You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

‘दीन दयाल स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन मध्यप्रदेश’ के लिए ‘लोगो’ प्रतियोगिता

Start Date: 16-07-2018
End Date: 01-08-2018

आयुष्मान भारत के अंतर्गत संचालित ‘दीन दयाल ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

आयुष्मान भारत के अंतर्गत संचालित ‘दीन दयाल स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन मध्यप्रदेश’ एक ऐसी योजना है, जो प्रदेश के विभिन्न श्रेणी के गरीब परिवारों के ऊपर से स्वास्थ्य संबंधी वित्तीय बोझ कम करने के साथ ही उन्हें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का काम करती है।

सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम से प्रदेश में लोगों के काम करने की क्षमता में सुधार होगा, जिससे निश्चित रूप से गरीबी में कमी आएगी, वहीँ गरीब और निराश्रित परिवार के लोगों को समय पर स्वास्थय लाभ मिलने से प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुधारने में भी सहायता मिलेगी।

इस योजना के माध्यम से सरकार प्रदेश भर में सूचीबद्ध स्वास्थ्य केन्द्रों की सहायता से मध्यप्रदेश के लगभग 1.37 करोड़ परिवारों को लाभान्वित करेगी।

स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश दीन दयाल स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन मध्यप्रदेश के लिए एक ‘लोगो डिजाइन’ प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है।

ध्यान रहे; लोगो रचनात्मक होने के साथ-साथ योजना के उद्देश्यों को दर्शाने वाला होना चाहिए जिससे योजना के लाभों को आसानी से समझा जा सके।

चयनित प्रविष्टि को रुपये 5000/- के पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें

• प्रतिभागी को अपना नाम, जिले का नाम,पता, ई-मेल एड्रेस और फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
• देश का कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता कर सकता है।
• सभी प्रविष्टियाँ मूल होनी चाहिए।
• लोगो में इस्तेमाल किए गए शब्द और आर्टवर्क केवल हिंदी में होना चाहिए।
• कृपया अपना लोगो PDF, JPEG या PNG प्रारूप में अपलोड करें।
• लोगो की अवधारणा क्या है? इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें (अधिकतम 100 शब्दों में)
• चयन हेतु एक प्रतिभागी द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रविष्टियों का चयन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश के विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं अंतिम निर्णय पैनल का ही मान्य होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।

All Comments
Total Submissions ( 49) Approved Submissions (47) Submissions Under Review (2) Submission Closed.
Reset
47 Record(s) Found

Aashish Kumar Parte 7 years 2 months ago

logo १ - यह डिजिटल इंडिया की तरह कलर किया गया है और स्वास्थ्य से रिलेटेड यह लोगो मेने तयार किया

२ logo - यह लोगो पहले से ही आपका रहा है लेकिन मेने इसमें हरी पत्तिय और डाली डाल डी है जिससे यह पता चलता है की आज भी या जीवन काल सदा का है जिस तरह स्वास्थ्य मिशन माँ पिता के सामान सुरक्षा करता है उसी प्रकार यार लोगो तयार किया है

3 logo - यह लोगो भारत देश की आजादी को लेकर तयार किया था क्योकि आज भी हमारा देश स्वतंत्र है जिस तरह अच्छा स्वस्थ भी मनुष्य को स्वतंत्र बना देता है में मंडला जिले से हूँ

File: 

Vivek Kumar Shyam 7 years 2 months ago

Deen dayal swasthya suraksha mission is good initiative which going to be start which will provide better health facility to rural and other poor areas through which betterment in health will improve.
With the help of this contest I am happy to submit my work . Please do check.
Thank you

Susheel Singraha 7 years 2 months ago

Tagline -
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल स्वास्थ्य सुरक्षा योजना एक जन कल्याणकारी योजना हैं जिसका लाभ प्रदेश की आम जनता को मिलना है।
दीनदयाल योजना के द्वारा गरीब हितग्राहियो का उद्धार होगा एवं यह योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र मे मील का पत्थर साबित होगी।

contact details
Email - susheelsingraha7@gmail.com
No. - 8989809194
District - Mandela

File: