You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने

Start Date: 24-07-2020
End Date: 15-08-2020

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिए स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने (फोटो क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

प्रतिभागी कृपया यहां क्लिक करें और स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने.

स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/-, 1,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 500/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।

➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।

प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति विद्यार्थी केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।
• विद्यालयीन तथा महाविद्यालयीन प्रतिभागियों के लिए पृथक-पृथक समूह निर्धारित हैं। संबंधित समूह में ही प्रविष्टि स्‍वीकार की जाएगी।
• महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार तथा विद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार, इस तरह कुल 16 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।

All Comments
Total Submissions ( 361) Approved Submissions (303) Submissions Under Review (58) Submission Closed.
Reset
303 Record(s) Found

savitri pandey 5 years 3 months ago

no1-B.R AMBEDKAR
NO2-CHANDRASEKHAR AZAD
N03-BAL GANGADHAR TILAK
NO4-BUMPKIN CHANDRA CHATERJEE
NO5-
NO6-RAM PRASHAD BISMIL
NO7-ASHFAQULLAH KHAN
NO8-SARDAR BHAGAT SINGH
NO9-SUKHDEV
NO10-LALA LAJPAT RAI
NO11-MAHATMA GANDHI
NO12-LALBAHADUR SHASTRI
NO13-VEER SAWARKAR
NO14-SAROJINI NAIDU
NO15-SUBHASH CHANDRA BOSE
NO16-
NO17-ABDUL KALAM AZAD
NO18-MUNSHI PREMCHAND
NO19-RANI LAKSHMI BAI
NO20-SARDAR VALLABHBHAI PATEL
NO21-RANI AHILYABAI HOLKAR
NO23-TATYA TOPE
NO24-BIRSA MUNDA

Shiwank kunwar 5 years 3 months ago

A. Khudiram Bose
B. Khan Abdul Gaffar khan
C. Swami Dayanand Saraswati
D. Bagha Jatin
E. Annie Besant
F. Zakir Hussain
G. M.G Ranade
H. Jay Prakash Narayan
I. Banda singh Bahadur
J. Sarojini Naidu
K. Bahadur Shah Zafar
L. Tilka Manjhi
M. Mangal Pandey
N. Madan Mohan Malviya
O. Govind Ballabh Pant
P. Bhakt Khan
Q.
R. Devi Ahilya Bai Holkar
S. Balkrishna Chapekar
T. Kunwar Singh
U. Aruna Asaf Ali
V. Subramanyam Shiva
W. EV Ramaswamy
X. Udham Singh
Y. Kasturba

Baba Roaster 5 years 4 months ago

A.) Dr. Ambedkar b.)Chandrasekhar aazad, c.) bal gangadhar tilak, d.)bankim Chandra chatterjee, f.) Ram Prasad bismil ,G.) asfaqh ullah khan, H.) bhagat Singh, I.)rajguru, J.) sardar udham Singh, K.) Mahatma Gandhi, L.) lal bahadur sastri, M.) vir savarkar, O.) subhash Chandra Bose, P.) shyama Prasad mukharjee ,R.) pandit ravishankar sukla, S.) Rani Laxmi bai, T.) subhash Chandra Bose, U.) Rani durgavati, w.) Tatya tope, x.)birsa munda, Y.) Rani avantibai

File: