- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने
प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम ...

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिए स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने (फोटो क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतिभागी कृपया यहां क्लिक करें और स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने.
स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/-, 1,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 500/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।
➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।
➥प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति विद्यार्थी केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।
• विद्यालयीन तथा महाविद्यालयीन प्रतिभागियों के लिए पृथक-पृथक समूह निर्धारित हैं। संबंधित समूह में ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार तथा विद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार, इस तरह कुल 16 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्वराज संस्थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।









Krishnakant shukla 5 years 4 months ago
Name krishna Kant shukla
Student of model science college Rewa Madhya Pradesh
(486001)
UG first year student
Jaydeep Kumar Silawat 5 years 4 months ago
I am edited the Pdf of quiz contest (College level) and write the names of freedom fighter on their pictures.
Rishabh Shukla 5 years 4 months ago
Name -Rishabh Shukla
Email: srishabh755@gmail.com
Mobileno.:8889243358
Level :college level