You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने

Start Date: 24-07-2020
End Date: 15-08-2020

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिए स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने (फोटो क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

प्रतिभागी कृपया यहां क्लिक करें और स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने.

स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/-, 1,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 500/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।

➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।

प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति विद्यार्थी केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।
• विद्यालयीन तथा महाविद्यालयीन प्रतिभागियों के लिए पृथक-पृथक समूह निर्धारित हैं। संबंधित समूह में ही प्रविष्टि स्‍वीकार की जाएगी।
• महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार तथा विद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार, इस तरह कुल 16 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।

All Comments
Total Submissions ( 361) Approved Submissions (303) Submissions Under Review (58) Submission Closed.
Reset
303 Record(s) Found

Krish krishna choudhary 5 years 3 months ago

A.Bhim Rao AmbedkarB.Chandra Shekhar AzadCLokmanya Bal Gangadhar TilakD.Bankimchandra chattaupadhyayE.Abdul Hafiz Mohamed BarakatullahF.Ram Prasad BismilG.Ashfaqullah KhanH.Shivram Hari RajguruI.Sukhdev
J.Lala Lajpat RaiK.Mohandas Karam Chand GandhiL.Lal Bahadur SastriM.Sarat Chandra BoseN.Sarojini Naidu
O.Netaji Subhash Chandra BoseP.Shankar Dayal SharmaQ.Maulana Abul kalam Azad S.Rani Lakshmi Bai
T.Sardar Vallabh Bhai patelU.Rani DurgavatiV.Hyder AliW.Tatya Tope X.Birsa Munda Y.Jhalkari Bai

Rakhi gotam 5 years 3 months ago

Collage level , maharaja collage student
My task

A - खुदीराम बोस
B - ग़ालिब
D- एनी बेसेंट
F - ज़ाकिर हुसैन
G- गणेश शंकर विद्यार्थी
H- जयप्रकाश नारायण
J - सरोजनी नायडू
K- बहादुर शाह द्वितीय ' जफ़र '
L - बिरसा मुंडा
M - मंगल पांडेय
N - मदन मोहन मालवीय
P- नाना साहब
R- अहिल्या बाई
U- भीकाजी कामा
Y- कस्तूरबा गाँधी
W- महर्षि अरविंद
X- ऊधम सिंह

File: 

krishankant patel 5 years 3 months ago

इसमें रानी लक्ष्मी बाई महात्मा गांधी भगत सिंह सुखदेव चंद्रशेखर आजाद बाल गंगाधर तिलक राजगुरु आदि सम्मिलित हैं।

Krishna Bihari Gautam 5 years 3 months ago

कॉलेज स्तरीय - स्नातक छात्र , शासकीय महाराजा महाविद्यालय

A - खुदीराम बोस , G- गणेश शंकर विद्यार्थी
B - ग़ालिब , p - नाना साहब
F - ज़ाकिर हुसैन ,U - भीकाजी कामा
H- जयप्रकाश नारायण ,
J - सरोजनी नायडू
K- बहादुर शाह द्वितीय ' जफ़र '
L - बिरसा मुंडा ,W - महर्षि अरविंद घोष
M - मंगल पांडेय , E - जावेद अख्तर
N - मदन मोहन मालवीय
R- अहिल्या बाई
Y- कस्तूरबा गाँधी
X- ऊधम सिंह

File: 

Anuj patel 5 years 3 months ago

मेरा नाम अनुज पटेल है
मुझे बहुत खुशी हो रही है इस प्रतियोगिता में भाग लेकर और मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग ले और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए क्योंकि उनकी वजह से ही हमें आजादी प्राप्त हुई है

धन्यवाद
जय हिंद जय भारत

File: