You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने

Start Date: 24-07-2020
End Date: 15-08-2020

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिए स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने (फोटो क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

प्रतिभागी कृपया यहां क्लिक करें और स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने.

स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/-, 1,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 500/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।

➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।

प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति विद्यार्थी केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।
• विद्यालयीन तथा महाविद्यालयीन प्रतिभागियों के लिए पृथक-पृथक समूह निर्धारित हैं। संबंधित समूह में ही प्रविष्टि स्‍वीकार की जाएगी।
• महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार तथा विद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार, इस तरह कुल 16 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।

All Comments
Total Submissions ( 361) Approved Submissions (303) Submissions Under Review (58) Submission Closed.
Reset
303 Record(s) Found

Shashank Tripathi 5 years 3 months ago

A.खुदीराम बोस B.बाचा खान C.करतार सिंह सराभा D.सिस्टर निवेदिता E.एनी बेसेंट F.डा. जाकिर हुसैन
G.गुलजारीलाल नंदा H.जयप्रकाश नारायण I.राजा बख्तावर सिंह J.सरोजिनी नायडू K.बहादुर शाह ज़फर द्वितीय
L.बिरसा मुंडा M.मंगल पांडेय N.पं मदनमोहन मालवीय O.ऊधम सिंह P.पृथ्वीराज चौहान Q.टंट्या भील
R.अहिल्याबाई होल्कर S.सीताराम कँवर T.तात्या टोपे U.बटुकेश्वर दत्त V.सरदार अजीत सिंह W.श्री ऑरबिंदो
X.डा. अरूर सिंह Y.कस्तूरबा गाँधी

(शशांक त्रिपाठी, एच-97,आधारशिला,अवधपुरी,भोपाल,91651-38670)

SHANU KHAN 5 years 3 months ago

A B.R AMBEDKAR
B CHANDRASHEKHAR AAJAD
C BAL GANGAGHAR TILAK
H BHAGAT SINGH
I ASFAK ULLA KHA
J lala lajpat rai
K mahatma gandhi
L lal bahadur shastri
O subhaschand bos
Q molana abul kalam aajad
R pt Ravi Shankar sukl
S rani laxmi bai
T sardar ballabh Bhai Patel
U rani durgavati
W tatya tope
Y rani avanti bai

HIMANSHU MURKUTE 5 years 3 months ago

नाम - हिमांशु मुरकुटे
पिता - प्रकाश मुरकुटे
पता - वार्ड नंबर 09 रमपुरा,
पोस्ट बिसोनी,तह.लांजी , जिला बालाघाट मध्यप्रदेश
सम्पर्क सूत्र 8964836401,8989479201
E-mail himanshumurkute01@gmail.com
Class B.sc 3rd year

File: 

Shubham Sharma_157 5 years 3 months ago

A खुदीराम बोस, b अब्दुल गफ्फार खान, c उद्धम सिंह, D अरुणा आसफ अली, e एनी बेसेंट, f जाकिर हुसैन, g गुलज़ारी लाल नंदा, h जय प्रकाश नारायण, I रघुवीर शाह, j सरोजनी नायडू, k बहादुर शाह जफर, m मंगल पांडे,n मदन मोहन मालवीय, r अहिल्या बाई होलकर, नाना साहब पेशवा,w महर्षि अरविंद, y कस्तुरबा गांधी ------ शुभम शर्मा, भोपाल, 8109718294

Anvesha Pal 5 years 3 months ago

A Dr Bhim Rao Ambedakr
B Chandrashekhar Aazaad
C Bal Gangadhar Tilak
D Bankim Chandra Chatterjee
E
F Ram Prasad Bismil
G Rajguru
H Bhagat Singh
I Sukhdev
J Lala Lajpat Rai
K Mohan Das Karamchand Gandhi
L Lal Bahadur Shastri
M Vinayak Damodar Sawarkar
N Usha Mehta
O Subhash Chandra Bose
P Shyam Prasad Mukherjee
Q Abul Kalaam Aazaad
R Din Dayal Upadhyaya
S Rani Laxmi Bai
T Sardar Vallabbhai Patel
U
V Tantia Bhil
W Tantia Tope
X Birsa Munda
Y Rani Avanti Bai

Dileep Kumar Mishra 5 years 3 months ago

A Dr BR Ambedkar B chandr shekher Azad C Baal ganga dhar Tilak DF Bhagat Shingh G shukh dev I Rajguru j La-la Rajpatray K Mohan Dash Karma Chandr Gandhi L Lal Bahadur Shastri M vipin Chandr pal N sarojni nayadu O shubhash Chandr bosh P ashphak ullah Khan Q maoulana Abdul kalam Azad R Pandit Deen Dayal Upadhyay S Rani Awanti Bai T sardar ballabh Bhai Patel U Rani Durga wati W Tatya tope Y Rani Laxmi Bai