- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने
प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम ...

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिए स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने (फोटो क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतिभागी कृपया यहां क्लिक करें और स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने.
स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/-, 1,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 500/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।
➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।
➥प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति विद्यार्थी केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।
• विद्यालयीन तथा महाविद्यालयीन प्रतिभागियों के लिए पृथक-पृथक समूह निर्धारित हैं। संबंधित समूह में ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार तथा विद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार, इस तरह कुल 16 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्वराज संस्थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।









Satyaveer yadav 5 years 3 months ago
A भीमराव अम्बेडकर
B चन्द्रशेखर आज़ाद
C बाल गंगाधर तिलक
D बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय
E विनायक दामोदर सावरकर
F राम प्रसाद 'बिस्मिल'
G अशफाकुल्ला खान
H भगत सिंह
I शिवराम राजगुरु
J लाला लाजपत राय
K महात्मा गांधी
L लालबहादुर शास्त्री
M विनायक दामोदर सावरकर
N सुभद्रा कुमारी चौहान
O सुभाष चन्द्र बोस
P श्यामाप्रसाद मुखर्जी
Q अबुल कलाम आज़ाद
R दीनदयाल उपाध्याय
S रानी लक्ष्मीबाई
T वल्लभ भाई पटेल
U रानी दुर्गावती
V टंट्या भील
W मंगल पांडे
X बिरसा मुंडा
Y अवंती बाई
Hemant Choudhary 5 years 3 months ago
A-Khudiram bose
B-khan abdul gaffar khan
C-
D
E-Eni besent
F-jakir Husain
G
H-jayprakash narayan
I-Bakktawar singh
J- Sarojni naydu
K-Bhadur shah jafar
L
M-Mangal pande
N-Madan mohan malviya
O-Udam singh
P-chain singh
Q-
R-Ahilyabhai
S
T-Bhawani singh baghel
U- Rani avantibhai
V
W-Arvind ghose
X-Khajya nayak
Y-Kasturaba ghandhi
Pooja Pawar 5 years 3 months ago
A-Khudi ram bose.B-Khan abdul gaffar khan.C-Jean-Jacques Rousseau.D-Bhagini nivedita.E-Annie besant.F-Dr. Zakir Husaain.G-Guljarilal nanda.H-Jay prakash narayan.I-Gangadhar rav newalka.J-Sarojani naidu.K-Bahadur shah jafar.L-Birsa munda.M-Mangal pandey.N-Madan mohan malviya.O-V.o. Chidambaram pillai.P-Nanashaheb peshwa.Q-Womesh chunder bonerjee.R-Ahilya bai holkar.S-Sangolli rayanna.T-Tatya tope.U-Bhikaji cama.V-Sardar ajit singh.W-Rabindranath Tagore.X-Udham singh.Y-Kasturba gandhi.
Krishna Singh 5 years 3 months ago
Mahatma Gandhi, Sardar Vallabhai Patel , Rani Laxmi bai,
shaheed Bhagat Singh ,Veer Tatya Tope
rupesh Vishvakarma 5 years 3 months ago
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं जय हिन्द
इस प्रतियोगित में मेरी छोटी बहन राधिका विश्वकर्मा ने भाग लिया है और यह उसी के द्वारा लिखे गए कुछ उत्तर
Avinash Yadav 5 years 3 months ago
(A)डॉ भीमराव अंबेडकर (B) चंद्रशेखर आजाद (C) बाल गंगाधर तिलक (D) बंकिम चंद्र चटर्जी (E) विनायक दामोदर सावरकर (F) राम प्रसाद बिस्मिल (G) अशफाक उल्ला खान (H) भगत सिंह (I) सुखदेव (J) लाला लाजपत राय (K) महात्मा गांधी (L) लाल बहादुर शास्त्री (M) वीर सावरकर (N) कस्तूरबा गांधी (O) सुभाष चंद्र बोस (P) श्याम प्रसाद मुखर्जी (Q) मौलाना अबुल कलाम आजाद (R) पंडित दीनदयाल उपाध्याय (S) रानी लक्ष्मीबाई (T) सरदार वल्लभभाई पटेल (U) महारानी अवंति बाई (V) तांत्या भील (W) तात्या टोपे (X) बिरसा मुं
Pradumya Mandwal 5 years 3 months ago
School level compition
Piyush murkute 5 years 3 months ago
नाम - पियूष मुरकुटे
पिता - अशोक मुरकुटे
पता वार्ड नंबर 09, रमपुरा।
पोस्ट बिसोनी,
तह. लांजी जिला बालाघाट मध्यप्रदेश ।
सम्पर्क सूत्र- 8964836401,8989479201
email- himanshumurkute01@gmail.com
Class 9वी
VISHAL RATHORE 5 years 3 months ago
A. खुदीराम बोस
B. ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान
E एनी बेसेन्ट
F. डा. ज़ाकिर हुसैन
H. जयप्रकाश नारायण
J. सरोजिनी नायडू
K. बहादुर शाह ज़फ़र
M मंगल पाण्डेय
N. मदनमोहन मालवीय
R सुभद्रा कुमारी चौहान
U. श्रीमती भीखाजी जी रूस्तम कामा
V. सरदार अजीत सिंह
W. अरविन्द घोष
Y. कस्तूरबा गांधी
Yogesh Nagar 5 years 3 months ago
Please Find Attachment. (Resubmitting with full details)
Name - Yogesh Nagar
PG Student - MA (Hindi Literature) - 1st Year
DOB - 20.08.1992
Fathers Name - Amrit Singh Nagar
Address - 128, Shiv Nagar, Karond, Berasia Road, Bhopal, MP - 462038
Email - yogesh.nagar55@gmail.com
Mob. No.- 8821838220