You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने

Start Date: 24-07-2020
End Date: 15-08-2020

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिए स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने (फोटो क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

प्रतिभागी कृपया यहां क्लिक करें और स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने.

स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/-, 1,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 500/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।

➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।

प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति विद्यार्थी केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।
• विद्यालयीन तथा महाविद्यालयीन प्रतिभागियों के लिए पृथक-पृथक समूह निर्धारित हैं। संबंधित समूह में ही प्रविष्टि स्‍वीकार की जाएगी।
• महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार तथा विद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार, इस तरह कुल 16 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।

All Comments
Total Submissions ( 361) Approved Submissions (303) Submissions Under Review (58) Submission Closed.
Reset
303 Record(s) Found

Shivam gautam 5 years 3 months ago

A-भीमराव अंबेडकर B-चंद्रशेखर आजाद C-बाल गंगाधर तिलक D-बकिम चंद्र चट्टोपाध्याय E- मौलाना मोहम्मद बरकतुल्लाह F-राम प्रसाद बिस्मिल G-अशफाक उल्ला खान H-भगत सिंह I-सुखदेव J-लाला लाजपत राय K-मोहनदास करमचंद गांधी L-लाल बहादुर शास्त्री M-विनायक दामोदर सावरकर N-सरोजिनी नायडू O-सुभाष चंद्र बोस P-श्याम प्रसाद मुखर्जी Q-अबुल कलाम आजाद R-दीनदयाल उपाध्याय S-रानी लक्ष्मीबाई T-वल्लभ भाई पटेल U-रानी दुर्गावती V-टंट्या भील W-तात्या टोपे X-बिरसा मुंडा Y-अवंती बाई

Aishwary gautam 5 years 3 months ago

A. डा.भीमराव अंबेडकर
B. चंद्रशेखर आज़ाद
C. बाल गंगाधर तिलक
D. बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय
E. मोहम्मद बरकतुल्ला खान
F. रामप्रसाद बिस्मिल
G. असफाक उल्लाह खान
H. सरदार भगत सिह
I. सुखदेव
J. लाला राजपत् राय
K. मोहन दास करमचंद गाँधी
L. लाल बहादुर शास्त्री
M. वीर सावरकर
N. अहिल्या बाई
O. सुभाष चन्द्र बोस
P. श्याम प्रसाद मुखर्जी
Q. अबुल कलाम आजाद
R. दीनदयाल उपाध्याय
S. रानी लक्ष्मी बाई
T. वल्लभ भाई पटेल
U.रानी दुर्गावती
V. तत्यां भील
W. तात्या टोपे
X. बिरसा मुंडा
Y. अवंती बाई

Sonal tomar 5 years 3 months ago

A-भीम राव अम्बेडकर,B-chandrashekharआजाद,C-बाल गंगाधर तिलक,E-मौलाना मोहम्मद बरकतउल्ला, F-R P बिस्मिल,G-असफाक उल्ला खान,H भगतसिंह, I सुखदेव,J ललालजपत राय,K महात्मा गाँधी, L लालबहादुर शास्त्री, M विपिनचन्द्र पाल, N सरोजनी नायडू, O सुभाष चंद्र बोस, Q मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, R खुदीराम बोस,S लक्ष्मी बाई,T sardarpatel, U अवंती बाई, V टंटया भील,W तात्या टोपे,X बिरसा मुंडा,Y अहिल्याबाई,

shivang tiwari 5 years 3 months ago

(a)khudiram bose(b)khan abduk gaffar khan(c)swami dayanand sarswati(d)swami vivekanand(e)vasudev balvant fadke(f)dr. jakeer husain(g)vipin chandra pal(h)jai prakash narayan(i)shivaji(j)sarojini nayadu(k)bahadur shah jafar(l)birisa munda(m)mangal pandey(n)madan mohan malviya(o)(p)maharana pratap(q)ravindra nath taigore(r)ahilya baie(s)mahatma jyotiba fule(t)veer kunvar singh(u)(v)sardar ajeet singh(w)arvind ghosh(x)uddham singh(y)kasturba gandhi

aarti choudhary 5 years 3 months ago

A.khudiraam boss
B.khan bahadur ghaffar khan
D.indra Gandhi
E.eni Brent
F.jaakir husein
G.ganesh Shankar vidhyarthi
J.sarojni naidoo
K.bahadur Shah khan
M.mangal pandya
N.madanmohan maalviy
R.ahilyabai holar
U.medam bhikaiji kaima
V.sardaar ajit shingh
W.shri bindoes
X.udham shingh