You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने

Start Date: 24-07-2020
End Date: 15-08-2020

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिए स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने (फोटो क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

प्रतिभागी कृपया यहां क्लिक करें और स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने.

स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/-, 1,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 500/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।

➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।

प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति विद्यार्थी केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।
• विद्यालयीन तथा महाविद्यालयीन प्रतिभागियों के लिए पृथक-पृथक समूह निर्धारित हैं। संबंधित समूह में ही प्रविष्टि स्‍वीकार की जाएगी।
• महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार तथा विद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार, इस तरह कुल 16 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।

All Comments
Total Submissions ( 361) Approved Submissions (303) Submissions Under Review (58) Submission Closed.
Reset
303 Record(s) Found

yashika Sengar 5 years 3 months ago

A.Bhimrao Ambedkar
B.ChandrashekharAzad
C.BalGangadhar Tilak
D.BankimChandraचटर्जी
E.Mohammad Barkatullah
F.RamPrasad Bismil
G.AshfaqUllah Khan
H.BhagatSingh
I.SukhdevThapar
J.LalaLajpat Rai
K.Mahatma Gandhi
L.LalBahadur Shastri
M.VinayakDamodar Savarkar
N.SubhadraKumari Chauhan
O.SubhashChandra bose
P.ShyamaPrasad Mukherjee
Q.Abdul KalamAzad
R.DeenDayal Upadhyay
S.RaniLakshmibai
T.Vallabhbhai Patel
U.Ranidurgavati
V.TantyaBhil
W.Tatyatope
X.Birsa Munda
Y.RaniAvanti Bai

File: 

Ranu Ninama 5 years 3 months ago

बाबा भीमराव अम्बेडकर, चन्द्रशेखर आजाद, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक, बंकिम चन्द्र चटर्जी, के हजर देवन्तरा,राम प्रसाद बिस्मिल, राजगुरु, भगतसिंह, सुखदेव, लाला लाजपत राय, मोहनदास करमचंद गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, वीर दामोदर सावरकर,डी के पाटेमल, सुभाष चन्द्र बोस, डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी,मोलाना अबुल कलाम आजाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, रानी लक्ष्मीबाई, सरदार वल्लभ भाई पटेल, रानी दुर्गावती,टंटया भील, तात्या टोपे, बिरसा मुंडा, बेगम हजरत महल।

pradeep gautam suman 5 years 3 months ago

चित्र पहचानो प्रतियोगिता
_______________________
pdf.....

प्राप्ती गौतम
कक्षा 11वीं
उपवन नगर बोदा बाग रीवा मध्य प्रदेश
मो, 9827309705

File: 

Mahiam Patel 5 years 3 months ago

A. खुदी राम बोस।
B. अब्दुल गफ्फार खान।
D. ऐनी बेसेंट।
F. डॉ जाकिर हुसैन।
H. मदनलाल ढींगरा।
J. सरोजिनी नायडू।
K. बहादुर शाह जफर।
M. मंगल पांडे।
N. मदन मोहन मालवीय।
O. चिंदबरम पिल्लई।
P. टीपू सुल्तान।
U. भीमा जी कामा।
W. विट्ठल भाई पटेल।
X. गेंदालाल दीक्षित।
Y. कस्तूरबा गांधी।

Akshita Mishra 5 years 3 months ago

A Dr. Bhimrao Ambedkar
B Chandrashekhar Azad
C Bal Gangadhar Tilak
D bankim Chandra Chatterjee
E Madan Mohan Malviya
F Ram Prasad Bismil
G Ashfaqulla Khan
H Bhagat Singh
I Sukhdev
J Lala Lajpat Rai
K Mahatma Gandhi
L Lal bahadur Shastri
M Veer Savarkar
N Durga Bhabhi
O Subhash Chandra Bose
P Shyama Prasad Mukherjee
Q Maulana Abul Kalam Azad
R Dindayal Upadhyay
S Rani Lakshmibai
T Vallabhbhai Patel
U Jhalkari Bai
V Tantya Bheel
W Tatya Tope
X Birsa Munda
Y Rani Avanti Bai

Jayhind Trivedi 5 years 3 months ago

स्वाधीनता संग्राम के रणबांकुरो के चित्रों को पहचानकर उनके नाम भेज रहे है,और प्रतियोगिता(Quiz Contest- school level) है।