You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने

Start Date: 24-07-2020
End Date: 15-08-2020

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिए स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने (फोटो क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

प्रतिभागी कृपया यहां क्लिक करें और स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने.

स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/-, 1,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 500/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।

➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।

प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति विद्यार्थी केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।
• विद्यालयीन तथा महाविद्यालयीन प्रतिभागियों के लिए पृथक-पृथक समूह निर्धारित हैं। संबंधित समूह में ही प्रविष्टि स्‍वीकार की जाएगी।
• महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार तथा विद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार, इस तरह कुल 16 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।

All Comments
Total Submissions ( 361) Approved Submissions (303) Submissions Under Review (58) Submission Closed.
Reset
303 Record(s) Found

Rohit dubey 5 years 1 month ago

College level
A खुदीराम बोस
Bअबदुल गफ्फार खान
C
D भगिनी निवेदिता
E ऐनी बेसेन्ट
F फखरूद्दीन अली अहमद
G गुलजारी लाल नंदा
H जय प्रकाश नारायण
I बख्तावरसिंह
J सरोजनी नायडू
K बहादुर शाह जफर
L भीमा नायक
M मंगल पांडे
N मदन मोहन मालवीय
O चिदंबरम पिल्लै
P क्षत्रशाल
Q अल्लू सीताराम राजू
R अहिल्या बाई
S सीताराम कंवर
T ठाकुर रहमत सिंह बघेल
U भीकाजी कामा
V सरदार अजीत सिंह
W श्री अरबिंद
X गेदालाल दीक्षित
Y कस्तूरबा गांधी

File: 

aakash Dubey 5 years 1 month ago

College level
A खुदीराम बोस
B खान अब्दुल गफ्फार खान
C
D भगिनी निवेदिता
E एनी बेसेंट
F फखरुद्दीन अली अहमद
G गुलज़ारी लाल नंदा
H जयप्रकाश नारायण
I बख्तावर सिंह
J सरोजनी नायडू
K बहादुर शाह जफर
L भीमा नायक
M मंगल पांडे
N मदन मोहन मालवीय
O चिदंबरम पिल्लै।
P क्षत्रसाल महाराज
Q अल्लूरी सीताराम राजू
R अहिल्याबाई होलकर
S सीताराम कंवर
T ठाकुर रणमतसिंह बघेल
U भीकाजी कामा
V सरदार अजीतसिंह
W श्री अरबिंदो
X गेंदालाल दीक्षित
Y कस्तूरबा गांधी

File: 

Devansh Sharma 5 years 1 month ago

नाम देवांश शर्मा पुत्र अजय कान्त शर्मा निवासी
साड़ी सागर,स्वदेश प्रेस के सामने ,जयेन्द्र्गंज,लश्कर,ग्वालियर,म.प्र. 474009,mob:9516668167,
9425777987,कक्षा:9वी ,विद्यालय:ग्वालियर ग्लोरी हाई स्कूल
Email:archanagwalior123@gmail.com
जय श्री राम,जय भारत,जय आर्यावर्त

File: 

prasheel kumar tiwari 5 years 1 month ago

COLLEGE LEVEL:
A. KHUDI RAM BOSE
B. KHAN ABDUL GAFFAR KHAN
C. SWAMI DAYANAND SARASWATI
D. PANDITA RAMABAI
E. ANNE BESANT
F. ZAKIR HUSAIN
H. TANGUTURI PRAKASAM
I. MAHARAJA RANJIT SINGH
J. SAROJINI NAIDU
K. BAHADUR SHAH ZAFAR
L. BIRSA MUNDA
M. MANGAL PANDEY
N. MADAN MOHAN MALVIYA
O. UDHAM SINGH
P. TANTIYA TOPE
Q. ALLURI SITARAMA RAJU
R. AHILYABAI HOLKAR
U. SISTER NIVEDITA
V. AJIT SINGH
W. SRI AUROBINDO
Y. KASTURBA GANDHI