You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने

Start Date: 24-07-2020
End Date: 15-08-2020

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिए स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने (फोटो क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

प्रतिभागी कृपया यहां क्लिक करें और स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने.

स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/-, 1,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 500/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।

➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।

प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति विद्यार्थी केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।
• विद्यालयीन तथा महाविद्यालयीन प्रतिभागियों के लिए पृथक-पृथक समूह निर्धारित हैं। संबंधित समूह में ही प्रविष्टि स्‍वीकार की जाएगी।
• महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार तथा विद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार, इस तरह कुल 16 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।

All Comments
Total Submissions ( 361) Approved Submissions (303) Submissions Under Review (58) Submission Closed.
Reset
303 Record(s) Found

Deepti Tomar 5 years 3 months ago

स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने प्रतियोगिता

महाविद्यालयीन प्रतिभागी
प्रतिभागी का नाम : दीप्ति तोमर

A- खुदीराम बोस
B- खान अब्दुल गफ्फार खान
D- भगिनी निवेदिता
E- एनी बिसेंट
G - गणेश शंकर विद्यार्थी
H - जय प्रकाश नारायण
I - राजा बख्तावर सिंह
J - सरोजिनी नायडू
K - बहादुरशाह जफर
L - बिरसा मुंडा
M - मंगल पांडे
N - पंडित मदनमोहन मालवीय
P- पृथ्वीराज चौहान
R- अहिल्याबाई होलकर
S- सीताराम कंवर
V- सरदार अजीत सिंह
W- श्री अरविंदो
X- उधम सिंह
Y- कस्तूरबा गांधी

File: 

Nilanjan Nath 5 years 3 months ago

A. खुदीराम बोस
B. खान अब्दुल गफ्फार खान
C. करतार सिंह सावा
D. भगिनी निवेदिता
E. ऐनी बेसेंट
F.ज़ाकिर हुसैन
G. गणेश शंकर विद्यार्थी
H.जय प्रकाश नारयण
I. शेर सिंह
J. सरोजिनी नायडू
K.बहादुर शाह ज़फ़र
L.
M. मंगल पांडे
N.मदन मोहन मालवय
O.उधम सिंह
P. महाराणा प्रताप सिंह
Q. ऑलुरी सीताराम राजू
R. रानी अहल्या बाई होलकर
S.
T.
U. मादम विकाजी रुस्तम कामा
V.सरदार अजित सिंह
W. ऋषि अरविंद घोष
X. कैप्टन मोहन सिंह
Y. कस्तूरबा गांधी

Sanjaydatt Sharma 5 years 3 months ago

A डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
B चंद्रशेखर आजाद
C बाल गंगाधर तिलक
D गोपाल कृष्ण गोखले
E सच्चिदानंद सिन्हा
F राम प्रसाद बिस्मिल
H सुखदेव
I राजगुरु
J लाला लाजपत राय
K महात्मा गांधी
L लाल बहादुर शास्त्री
M गणेश शंकर विद्यार्थी
N सरोजनी नायडू
O सुभाष चंद्र बोस
Q अबुल कलाम आजाद
R पंडित दीनदयाल उपाध्याय
S रानी लक्ष्मीबाई
T सरदार वल्लभभाई पटेल
V tantya भील
W तात्या टोपे
X बिरसा मुंडा
Y रानी अवंती बाई

........

Kunal Tomar 5 years 3 months ago

A.Khudi Ram Bose
B.Ab Gaffar Khan
C. Walchand Hirachand
D. Sister Nivedita
E. Mrs. Annie Besant
F. Dr. Zakir Husain
G. Gulzarilal Nanda
H. JaiPrakash Narayan
I. Raja bakhtavar
J. Sarojini Naidu Singh
K.Bahadur Shah Zafar
L.Bheema Nayak
M.Mangal Pandey
N.Madan Mohan Malviya
O.Shaheed udham Singh
P.Tatya Tope
Q.Alluri Sita Rama Raju
R.Ahilya Bai Holkar
S.Sitaram Kanwar
T.Babu Kunwar Singh
U.Madam Cama
V.Sardar Ajit Singh
W.sri Aurobindo
X.Gendalal Dixit
y.Kasturba Gandhi

Dr C P GUPTA 5 years 3 months ago

स्वाधीनता संग्राम के रणबाकुरों के चित्रों को पहचाने
SCHOOL LAVEL
नाम- PRYANSHI AGRAHARI
कक्षा IX
विद्यालय RAINBOW PUBLIC SCHOO DEVENDRANAGAR DISTT.PANNA (M.P)
आधार क्रमांक 235033926126
पिता का नाम- LT.SHRI KAMTA PRASAD GUPTA
पता- C/O SHRI BABU LAL GUPTA, HOUSE NO. 33, WARD NO.02, GRAM,POST & TEHSIL GAURIHAR, DISTT. CHHATARPUR (M.P.)
ई-मेल chandrapalkv@gmail.com
मोबाइल नंबर- 7974824118

Munsingh Khadiya 5 years 3 months ago

नाम- मुनसिंह खड़िया
पिता धर्मेंद्र खड़िया
पता आजाद नगर इंदौर मध्य प्रदेश
ईमेल आईडी munsinghkhadiya4321@gmail.com
मोबाइल नंबर 8959051998
हम यही आशा और उम्मीद करते हैं कि
और प्रतियोगिता आयोजित करवाइए आयोजित करवाइए

File: