You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

Start Date: 24-07-2020
End Date: 15-08-2020

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिए स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/-, 1,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 500/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।

➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।

प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति विद्यार्थी केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।
• महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार तथा विद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार, इस तरह कुल 16 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
3. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।

All Comments
Total Submissions ( 287) Approved Submissions (267) Submissions Under Review (20) Submission Closed.
Reset
267 Record(s) Found

Sanskriti Goyal 5 years 3 months ago

Happy 74th Independence Day. 15th August is not just a day of freedom, its a feeling towards our nation.The slogan for the competition is attached in the file.

File: 

Renuka Deshpande 5 years 3 months ago

यह तिरंगा जो आसमान में लहराता है, याद हमें उन वीरों की दिलाता है जो खुद शहीद होकर, स्वतंत्रता हमारे नाम कर गए।

Deepti Deshpande 5 years 3 months ago

यह कुछ सालों की मेहनत नहीं कई वर्षों का संघर्ष है। ना जाने कितनी पीढ़ियां गुजर गई इस दोर को देखने जिसे कहते हम स्वतंत्र हैं।

Garima Agrawal 5 years 3 months ago

नाम- गरिमा अग्रवाल
पिता- चमन अग्रवाल
पता-सुजुकी शोरूम के पीछे संजय वार्ड हरदा जिला-हरदा (म.प्र.)
ईमे
मो.- 8109600125
------- स्लोगन -------

देशभक्तों के बलिदान से ही स्वतंत्र हुए है हम,
कोई पूछे कौन हो,तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम।।

जय हिंद जय भारत

DIVYANSHU PATEL 5 years 3 months ago

1. भारत माँ के बेटे हम हैं ।
मत सोचो हम किसी से कम हैं ।।
2. विश्व गुरू है भारत माता ।
दुनिया की यह भाग्य विधाता ।।
3. चिंगारी यह स्वाभिमान की ,
नहीं बुझेगी - नहीं बुझेगी ।।
तीव्र ज्वाला का रूप बनाकर ,
यह जलेगी - यह जलेगी ॥