- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता
प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम ...

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिए स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/-, 1,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 500/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।
➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।
➥प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति विद्यार्थी केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।
• महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार तथा विद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार, इस तरह कुल 16 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्वराज संस्थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
3. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।









Ritika Agrawal 5 years 3 months ago
नाम- रितिका अग्रवाल
पिता- चमन अग्रवाल
पता - सुज़ुकी शोरूम के पास संजय वार्ड हरदा जिला- हरदा (म.प्र.)
ईमेल - ritikamangal22@gmail.com
मो.-8959989798
हर भारतीय की आंखों में सुनहरे भारत का स्वप्न हो,
हर नौजवान के दिल में देश के प्रति जीने मरने की लगन हो
मेरे सारे अरमान पूरे हो या ना हो,लेकिन इतना चाहती हूं कि,
जब जब जन्म लू इस धरती पर,तब भारत मेरा वतन हो।।
akshat jain 5 years 3 months ago
my slogan for freedom movement
namrata trivedi 5 years 3 months ago
जोश है रग-रग में मेरे ,उठते बहुत तूफान हैं ।
स्वाधीन भारत पर नहीं ,अब आएगी कोई आंच है।।
Sachin Gupta 5 years 3 months ago
जो आजादी के लिए हुए बलिदान
आओ मिलकर गाए उनकी गाथा गान
Ragini Meena 5 years 3 months ago
SLOGAN OF WASED ON 15 AUGUST
Ronak Bagri 5 years 3 months ago
"ये आजादी है उन वीरो की कुर्बानी का परिणाम , जिन्होने ओढ़ लिया अपने, माथे पर कफ़न अपने देश के नाम"
By Ronak bagri my copyright
Sunil kumar raut 5 years 3 months ago
आजादी लोगो को वह बताने का अधिकार है जिसे लोग सुनना नही चाहते
Richa Vijayvargiya 5 years 3 months ago
जब जब भी मेरा जन्म हो मै एक हिन्दुस्तानी बनकर ही पैदा होना चाहूगा इस देश की मिट्टी में जो खुशबु में वो पूरे संसार में कही नही है
नाम-ऋचा विजयवर्गीय
पिता- दुलीचंद विजयवर्गीय
Phone- 7223012664
Email-richavijay270700@gmail.com
Adarsh Sharma 5 years 3 months ago
स्वतंत्रता कोरोना से...
Pragya ghanghoriya 5 years 3 months ago
"आज़ादी-आज़ादी कितने सालों की आज़ादी,
इस गिनती मे भूल न जाना कितनो ने जान गवा दी " - प्रज्ञा घंघोरिया
Name- Pragya Ghanghoriya
Father's name : Ramesh Kumar
E-mail: Ghanghoriyapragya01@gmail.com
Address: 61/1 Shiv Nagar, Sachin Tendulkar Chouraha, Morar Gwalior M. P. 474006
No. 8889709589