You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

Start Date: 24-07-2020
End Date: 15-08-2020

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिए स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/-, 1,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 500/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।

➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।

प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति विद्यार्थी केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।
• महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार तथा विद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार, इस तरह कुल 16 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
3. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।

All Comments
Total Submissions ( 287) Approved Submissions (267) Submissions Under Review (20) Submission Closed.
Reset
267 Record(s) Found

Devansh Sharma 5 years 3 months ago

यहाँ सारे धर्म मिल आए,
ज्ञान व कर्म पहचाने जाए,
भारत माँ के चरणों में सर्वसमर्पित,
सबके हृदय में राष्ट्रध्वज लहराए...
कृपया निम्न (नीचे) संलग्न इमेज देखे..(स्लोगन)

File: 

Amit Kumar Tiwari 5 years 3 months ago

कभी क्रंदन है कभी हर्ष है, वास्तव में जीवन एक संघर्ष है।
मोड़ और रुकावटें तो आती रहेगी, पर जीवन एक नदी है जो बहती रहेगी।
कभी ग़म का तूफान तो कभी खुशियों का सावन है, मुस्कुराते रहिये बस यही जीवन है।
हमारी मुश्किलें आसान बनाती हैं, खुशियां हमे जीने की राह दिखाती हैं।

Amit Kumar Tiwari 5 years 3 months ago

कभी क्रंदन है कभी हर्ष है, वास्तव में जीवन एक संघर्ष है।
मोड़ और रुकावटें तो आती रहेगी, पर जीवन एक नदी है जो बहती रहेगी।
कभी ग़म का तूफान तो कभी खुशियों का सावन है, मुस्कुराते रहिये बस यही जीवन है।
हमारी मुश्किलें आसान बनाती हैं, खुशियां हमे जीने की राह दिखाती हैं।

Dheeraj Purohit 5 years 3 months ago

नमन करें वीरो को जिनका,
फांसी से सुन्दर हार न था।
कटा दिए हंस शीश जिन्होंने,
क्या उनका घर परिवार न था।

-धीरज पुरोहित
सहायक उप निरीक्षक
कृषि उपज मंडी रायसेन

File: 

Sana Siddiquie 5 years 3 months ago

*आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान है
तीन रंगों से रंगा तिरंगा
अपनी ये पहचान है
भूल ना जाना वीरो के बलिदानों को
आज उनकी के वजह से हम आज़ाद है।

* चलो फिर से आज वह नज़ारा याद करले
शहीदों के दिल में जो थी वो ज्वाला याद करले
जिनसे बेहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर
देशभक्तों के खून की वो धारा याद करले।

Rakhi gotam 5 years 3 months ago

स्वाधीनता पूरक नारे ~~

1. देश का मान , सैनिक और किसान
2. एक कदम आत्मनिर्भरता की ओर
3. वीरों की भूमि , हमारी मातृभूमि
4. देश के लिए त्याग , रचेंगे इतिहास
5. कश्मीर से कन्याकुमारी , संप्रभुता हमारी
6. शांति , विकास व सहयोग , भारत के हैं जोग
7. धर्म जाति बाद , पहले राष्ट्र की बात
8. सरहद पर सेना , फ़िर किससे डरना
9. माँ भारती के लाल , दुश्मन के काल
10. सेना के संग , दुश्मन से जंग

नोट - कृपया अटैचमेंट / फ़ोटो भी देखें

File: 

Hemant Choudhary 5 years 3 months ago

Name-Hemant choudhary
Mob.9111412053
जब आकाश में हमारा तिरंगा लहराता है,
हमारे रोम-रोम में यह आजादी का अहसास कराता है।

Rajeev shrivas 5 years 3 months ago

जन्म हुआ भारत मे मेरा,
प्रतिपल ये अभिमान रहेगा।
बिना रुके बिना थके लवो पर ,
भारत का जयगान रहेगा।
भगत सिंह ने दिया जो हंसकर,
व्यर्थ नहीं बलिदान रहेगा।
बूंद बूंद बह जाए लहू पर ,
दिल में हिंदुस्तान रहेगा ।
जय हिन्द

File: