- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता
प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम ...

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिए स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/-, 1,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 500/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।
➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।
➥प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति विद्यार्थी केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।
• महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार तथा विद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार, इस तरह कुल 16 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्वराज संस्थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
3. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।









sudeep kumar soni 5 years 3 months ago
Slogan competition
Shweta panwar 5 years 3 months ago
जब आकाश मे हमारा तिरंगा लहराता है
हमारे रोम रोम मे यह आजादी का अहसास कराता है
Devanshu Singh 5 years 3 months ago
Name-devanshu singh
Father's name- Vishnu Bahadur Singh
Address- umaria (MP)
Mobile no.- 7723972019
E-mail- care676767@gmail.com
Bhaskar Chaurasiya 5 years 3 months ago
1. मातृभूमि पर मिटने वाले
अमरत्व का पद पा जाते हैं।
ईश्वर का जब ध्यान करू तब,
देश प्रेमी उर मैं आते हैं।।
2. जिनकी ह्रदय की हर एक कंपनी
पुकार रही मां भारती
गगन झुकता है सर उनको
धरा भी करती है आरती।
3. राष्ट्र के श्रृंगार आतुर, अपना तन मन भी दान किया दान किया।
हम सबको जीवन देकर स्वयं को बलिदान किया।।
Disha Sharma 5 years 3 months ago
Name-Disha Sharma
Class-11th
School-St.Mary's Convent School
Father's Name-Nilesh Sharma
Adress-L.I.G-F-5/53 Rishi Nagar,Ujjain(M.P)
Email-sharmadishaujjain@gmail.com
Phone number-9826666258
Aarti Choudhary 5 years 3 months ago
Aarti choudhary
2nd year Bsc cs
KANHAIYA KATARE 5 years 3 months ago
Dushman ki goliyon ka hum samna karenge, Azad hee rahein hain, Azad hee rahenge
ARUN KUMAR TIWARI 5 years 3 months ago
यह देशप्रेम की भावना ऐसी ही प्रत्येक भारतवासीयों के दिल मे हमेशा जलनी चाहिए कई विदेशी आक्रांताओं ने हमारी भारत माता पर कब्जा करने की कोशिश करते रहती है जिसे हमारे तेजस्वी प्रधानमंत्री जी ऐसा जवाब देते है कि सारा विश्व समूह बस देखते रह जाता है। धन्य है हम धन्य है हमारी भारतमाता जिन्हें ऐसा लाडला बीटा मिला है जो सिर्फ कहते नही करते भी है। आत्मनिर्भर भारत जय हिंद जय भारत
Sheetal jain 5 years 3 months ago
Sheetal
ARUN KUMAR TIWARI 5 years 3 months ago
वीर जवान भोगौलिक कठिन विषमताओं के बीच अपनी जान पर खेलकर धरती माता की रक्षा करते है। जिससे हम सभी भारतवासी चैन से सोते है। वर्तमान समय मे प्रत्येक भारत वासी अपने भारतमाता की रक्षा के लिए तत्पर रहता है चाहे देश की सीमा हो या देश के अंदर। हर देशवासियों में देश के प्रति प्रेम, निष्ठा,आदर की भावना को जगाने वाले हमारे मान्यनीय प्रधानमंत्री जी है जिनके ओजस्वी भाषण से प्रत्येक भारतवासी को गर्व होता है।