- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता
प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम ...

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिए स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/-, 1,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 500/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।
➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।
➥प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति विद्यार्थी केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।
• महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार तथा विद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार, इस तरह कुल 16 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्वराज संस्थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
3. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।









manish kumar shrivastava 5 years 3 months ago
वीर शहीदों का बलिदान
याद रखेगा हिन्दुस्तान।।
krishna vishvkarma 5 years 3 months ago
स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता
palak tiwari 5 years 3 months ago
आओ हम सब हांथ मिलाएं
भारत को आज़ादी दिलाएं ।
Ajay Chaubey 5 years 3 months ago
Please find enclosed herewith my submission.
Harsh patel 5 years 3 months ago
Ek bharat akand bharat
Vinay Harode 5 years 3 months ago
Slogan 1: आज है 15 अगस्त, 15 अगस्त अमर रहे.
Slogan 2: विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊँचा रहे हमारा.
Slogan 3: सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा.
Slogan 4: पूरी दुनिया को हमें दिखाना है, आज का दिन सिर्फ हमारा है.
Slogan 5: आजादी का यह दिन है, वीर शहीदों को नमन है.
Slogan 6: अरे दुश्मन न ले तू पंगा, अब देश न है अपंग.
Slogan 7: वीर शहीदों के बलिदान को, नहीं भूलेंगे नहीं भूलेंगे
MORE IN PDF
Muskan dulhani 5 years 3 months ago
भारत माता की जय
1 वंदे मातरम , वंदे मातरम
2 आजादी का यह दिन हे , वीर शहीदों को नमन हे
3 सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा
4 देश को आगे बढ़ाना हे,आज स्वतंत्रा दिवस मनाना हे
5 15 अगस्त पर अभिमान करो,स्वतंत्रा सेनानियों का सामान करो
6 तिरंगा हमारी शान है , हम भारतीयों का मान हे
जय हिंद,जय भारत
नाम -मुस्कान दुल्हानी
पिता का नाम -गोपाल दुल्हानी
उम्र-16
पता -गली नो. 4 सिंधी कॉलोनी राम पुष्प विला खंडवा (मध्य प्रदेश)
मोबाइल नो.6268441729
9691939655
Virendra Prajapati 5 years 3 months ago
स्वदेशी अपनाओ,
स्वाधीन बनों।
Unknown Error 5 years 3 months ago
This is my essay.
Chanchal Ahirwar 5 years 3 months ago
Swadheenta par kendrit slogan