You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

Start Date: 24-07-2020
End Date: 15-08-2020

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिए स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/-, 1,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 500/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।

➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।

प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति विद्यार्थी केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।
• महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार तथा विद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार, इस तरह कुल 16 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
3. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।

All Comments
Total Submissions ( 287) Approved Submissions (267) Submissions Under Review (20) Submission Closed.
Reset
267 Record(s) Found

Ishika 5 years 1 month ago

यहा पर बंधी हुई सोच का मतलब छोटि सोच से है। क्युकी कही ना कही हम उन लोगो को भूल जाते है छोटे जाति के लोगो को और गरीब लोगो को। आज स्वत्रंता दिवस पर हम उन लोगो को हमसे छोटा नहीं बल्कि हमारे बराबर रखे और समझे। आइये सोच को छोटा नहीं बड़ा करें। उन लोगो को भी हम उसी आजादी से जीने दे जिस से हम जीते है। आज से आजादी के साथ आजादी सोच भी रखे हम ना की हम हमरी सोच को बांधे रखें।

File: 

Deepti Tomar 5 years 1 month ago

भगत सिंह का जोश लिए,और गांधी की सोच लिए
साथ मिलकर चलना होगा
मातृभूमि की रक्षा हेतु
अब हमको ही लड़ना होगा
- दीप्ति तोमर-

Deepti Tomar 5 years 1 month ago

भगत सिंह का जोश लिए,और गांधी की सोच लिए
साथ मिलकर चलना होगा
मातृभूमि की रक्षा हेतु
अब हमको ही लड़ना होगा
- दीप्ति तोमर-

File: 

Jay darshan Rawat 5 years 1 month ago

दुनिया जिस पर गर्व करे,
नयन सितारा मेरा देश॥
नित नए मुस्काएं मेरा देश,
इतिहासों में नाम लिखायें मेरा देश॥

arvind jaiswal 5 years 1 month ago

Name - Arvind Kumar Jaiswal
Father's name - late Shiv Kumar ji Jaiswal
Email address - arvindjaiswal7@ymail.com
Mobile number- 8602465815
College - RGCP Bhopal
Class- M.pharm
स्लोगन

स्लोगन - स्वाधीनता संग्राम के वीरों की है ये आहुतियां,
जो तोड़ रहे हो आज आजाद चैन की रोटियां l

File: 

Faisal Afroj Qureshi 5 years 1 month ago

लक्ष्मी , भगत , महात्मा गाँधी की सुनकर हुँकार

डर गए अंग्रेज भागे कोसों पार

हम युवा मे इनके संस्कार

संकल्प कर करेंगे देश का उद्धार

नाम :- फैसल अफरोज कुरैशी
पिता का नाम :- इस्माइल कुरैशी
पता :- छिन्दवाड़ा, मध्यप्रदेश
ई-मेल :- qureshifaisal127@gmail.com
मोबाइल न.:- 6264562251