- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता
प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम ...

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिए स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/-, 1,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 500/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।
➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।
➥प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति विद्यार्थी केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।
• महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार तथा विद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार, इस तरह कुल 16 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्वराज संस्थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
3. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।
Yash Rawat 5 years 1 month ago
पन्द्रह अगस्त देश की शान है,
यह मेरे देश का अभिमान है।
गर्व होता है इस दिन पर मुझे,
यही मेरी आन यही मेरा पहचान है।
Satish Singh sikarwar 5 years 1 month ago
Mera slogan or har hindustani ki aawaz
Sandhya j. 5 years 1 month ago
भारत मां की गोद में जन्म लिया, यह हमारा सौभाग्य है।
भारत को स्वच्छ,सुंदर व आत्मनिर्भर बनाना, हमारा कर्तव्य है।।
shubh Bansal 5 years 1 month ago
We must leave using items from other countries
Instead we must use our own nation's items
Please help in this task
Pradeep Ahirwar 5 years 1 month ago
On behalf of India's 74th Independence Day .
My slogan by-
Name-Pradeep Ahirwar
Email-apradeep058@gmail.com
Mob.- 9516814811
aakash Dubey 5 years 1 month ago
स्वाभिमान से पूर्ण,और क्रांतिवीर रानी
शत्रुओं का काल थी, वो झांसी की रानी
छोड़ कर विलासिता,वो कर्मं पथ पर बढ़ गए
मातृभूमि मान हेतु , मौत से भी लड़ गए
वो राष्ट्रभक्त , वो कर्मं वीर और स्वाभिमानी थे
हुए शहीद जो भारत पर , वो वीर अमर बलिदानी थे
आजादी का यज्ञ हुआ,कितनों ने आहुति दी है
तब जाकर हम सबको, उन्मुक्त आजादी मिली है
अविनाशी आजाद फौज , नंदलाल का नेतृत्व मिला
सुभाष के कर्त्तव्यों से , स्वतंत्रता का पुष्प खिला
BHUMIKA RATHORE 5 years 1 month ago
नारा प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टि संलग्न है .
86 Mo, Junaid 5 years 1 month ago
स्वाधीनता पर केंद्रित स्लोगन
ashavary verma 5 years 1 month ago
Ashavary verma
For college level
"संघर्षों व बलिदानों से ,मातृभूमि यह पायी है।
वीर प्रसूता भारत माँ की ,गौरव बेला आयी है।।"
पिता-श्री दिनेश कुमार वर्मा
फ़ोन-8989801048
ईमे
pradhyumna verma 5 years 1 month ago
"समृद्ध मिला है देश हमें, यह देश बचाये रखना,
भारत के निर्मल इस स्वरूप को,सतत बनाये रखना।।"
कॉलेज लेवल हेतु,
प्रद्युम्न वर्मा (m.tec,2nd year)
पिता-श्री दिनेश कुमार वर्मा
फ़ोन-9424389035
ईमे