You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

Start Date: 24-07-2020
End Date: 15-08-2020

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिए स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 5,000/-, 3,000/-, 1,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 500/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।

➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।

प्रतियोगिता की शर्तें-
• प्रति विद्यार्थी केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी कक्षा 9वीं से 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।
• महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार तथा विद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए 8 पुरस्कार, इस तरह कुल 16 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
3. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।

All Comments
Total Submissions ( 287) Approved Submissions (267) Submissions Under Review (20) Submission Closed.
Reset
267 Record(s) Found

Yash Rawat 5 years 1 month ago

पन्द्रह अगस्त देश की शान है,
यह मेरे देश का अभिमान है।
गर्व होता है इस दिन पर मुझे,
यही मेरी आन यही मेरा पहचान है।

Sandhya j. 5 years 1 month ago

भारत मां की गोद में जन्म लिया, यह हमारा सौभाग्य है।
भारत को स्वच्छ,सुंदर व आत्मनिर्भर बनाना, हमारा कर्तव्य है।।

aakash Dubey 5 years 1 month ago

स्वाभिमान से पूर्ण,और क्रांतिवीर रानी
शत्रुओं का काल थी, वो झांसी की रानी

छोड़ कर विलासिता,वो कर्मं पथ पर बढ़ गए
मातृभूमि मान हेतु , मौत‌ से भी लड़ गए

वो राष्ट्रभक्त , वो कर्मं वीर और स्वाभिमानी थे
हुए शहीद जो भारत पर , वो वीर अमर बलिदानी थे

आजादी का यज्ञ हुआ,कितनों ने आहुति दी है
तब जाकर हम सबको, उन्मुक्त आजादी मिली है

अविनाशी आजाद फौज , नंदलाल का नेतृत्व मिला
सुभाष के कर्त्तव्यों से , स्वतंत्रता का पुष्प खिला

File: 

ashavary verma 5 years 1 month ago

Ashavary verma
For college level

"संघर्षों व बलिदानों से ,मातृभूमि यह पायी है।
वीर प्रसूता भारत माँ की ,गौरव बेला आयी है।।"

पिता-श्री दिनेश कुमार वर्मा
फ़ोन-8989801048
ईमे

pradhyumna verma 5 years 1 month ago

"समृद्ध मिला है देश हमें, यह देश बचाये रखना,
भारत के निर्मल इस स्वरूप को,सतत बनाये रखना।।"

कॉलेज लेवल हेतु,
प्रद्युम्न वर्मा (m.tec,2nd year)

पिता-श्री दिनेश कुमार वर्मा
फ़ोन-9424389035
ईमे