You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

रोजगार पोर्टल हेतु एक उपयुक्त नाम सुझाएं

Start Date: 21-05-2020
End Date: 27-05-2020

मध्य प्रदेश देश के उन अग्रिणी राज्यों में से एक है, जो यह सुनिश्चित ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

मध्य प्रदेश देश के उन अग्रिणी राज्यों में से एक है, जो यह सुनिश्चित करता है कि प्रदेश के हर नागरिक का योग्यता और क्षमता के आधार पर उसका व्यक्तिगत और एक समुदाय के रूप में निरंतर विकास हो।

इस दिशा में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए, रोजगार आयुक्त कार्यालय ने मध्य प्रदेश में 15 रोजगार एक्सचेंजों का प्रबंधन करने के लिए एक निजी संस्था के साथ समझौता किया है। जो रोजगार पोर्टल के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने वालों के लिए पंजीकरण की सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही उन्हें उनकी क्षमता व योग्यता के आधार पर रोजगार प्राप्त करने के समुचित अवसर प्रदान करेगा। यह पोर्टल पीपीपी मॉडल पर कार्य करेगा और रोजगार चाहने वालों और नियोक्ताओं को एक दूसरे तक पहुंचने के लिए एक सेतु के रूप में कार्य करेगा।

हम आपको इस पोर्टल के लिए एक उपयुक्त नाम सुझाने के लिए आमंत्रित करते हैं, जो युवाओं को रोजगार तक आसानी से पहुंच बनाने के साथ नियोक्ताओं के लिए भी एक सक्षम और योग्य उम्मीदवार खोजने की दिशा में सहायता करेगा।

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:
• कृपया अपनी प्रविष्टियां 26 मई, 2020 तक 11:59 बजे से पहले जमा करें।
• नाम सुझाने के पीछे क्या तर्क है? इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें। (अधिकतम 50 शब्दों में)
• प्रतिभागी को अपना नाम, ईमेल और अपना फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
• प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं अंतिम निर्णय पैनल का ही मान्य होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार रोजगार संचालनालय, मध्य प्रदेश की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है;
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं;
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।

All Comments
Total Submissions ( 416) Approved Submissions (305) Submissions Under Review (111) Submission Closed.
Reset
305 Record(s) Found

Devendra Kumbhkar 5 years 5 months ago

Sabke hath me kam, hr ghr rojgar rojgar,yojna (Sahyog portal
)COVID 19 महामारी कि वजह से रोजगार चले जाने व पहले से बेरोजगार हुए लोगो को यह पोर्टल रोजगार के लिए एक अवसर प्रदान करेगा!इससे हर हाथ को काम मिले यह
यह सुनिश्चित होगा! देवेंद्र कुम्भकार mo.7999595832 erkumardevendra@gmail.com

Ayush Jain 5 years 5 months ago

''आत्मनिर्भर"

In view of the current COVID times and when even the Hon'ble Prime Minister has asked the nation to unite in the vision for आत्मनिर्भर India, this is the least we could do to express our solidarity with him by making the youth आत्मनिर्भर !!

Ayush Jain
9479324023
1jain.ayush@gmail.com

Abhishek barman 5 years 5 months ago

Madhya Pradesh Youth Employment Scheme portal
भारत में युवाओं की संख्या सर्वाधिक है और वर्तमान में युवाओं की सबसे बड़ी जरूरत रोजगार है अतः इसका नाम युवाओं के नाम से मिलता जुलता होना चाहिए ।

BANTI LADHIYA 5 years 5 months ago

रोजगार पोर्टल के लिए उपयुक्त नाम'रोजगार दर्पण'होना चाहिए। क्योंकि दर्पण ही व्यक्ति को उसके ज्ञान,कौशल और स्वरूप से अवगत कराता है।

Yogesh Rangnekar 5 years 5 months ago

'रोजगारसेतु'
मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओंको और नियोक्ताओंका एकही व्यासपीठपर लाने का उद्देश इस नामसे स्पष्टरुपमें दिखाई देता है l 'सेतु' शब्द जनमानसको बहोतही सरलता यह समझानेमे मददगार होता है, कि यह नाम 'रोजगार' से मिलानेवाला है l अत: 'रोजगारसेतु' यह नाम इस पोर्टलका वास्तविकरुपमें प्रतिनिधित्व करेगा l
: योगेश रांगणेकर
मोबा : 7350014536
उम्र : 37 वर्ष
पता : फ्लॅट नं 19, ए विंग, बाबुराव ढोरे भवन, सांगवी, पुणे,411027. महाराष्ट्र.

rahul Kumar bairagi 5 years 5 months ago

रोजगार सूचक-यह रोजगार का निर्माण करने के लिए उपयुक्त पोर्टल होगा युवाओं को आसानी से रोजगार पहुचाने के साथ नियोक्ताओं के लिए भी एक सक्षम और योग्य उम्मीदवार खोजने की दिशा मे सहायता करेगा!
Name राहुल कुमार बैरागी
ईमेल rahulnihal9@gmail.com
Mobil number 7489503944

Akanksha kaithoria 5 years 5 months ago

य‌ौवन जीवन ज़्योति योजना

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यह योजना युवा वर्ग के लिए है इसलिए युवा वर्ग के लिए यौवन शब्द का प्रयोग किया गया है और यह योजना युवा वर्ग के जीवन में एक नया उज़्जंला लाएगी उनकी बेरोजगारी को दूर कर के उनके जीवन में ज़्योति प्रज़्जोलित करेगी इसलिए मुझे लगता है इस रोजगार पोर्टल का नाम यौवन जीवन ज़्योति दिया जाना चाहिए।

Akanksha kaithoria 5 years 5 months ago

य‌ौवन जीवन ज़्योति योजना

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यह योजना युवा वर्ग के लिए है इसलिए युवा वर्ग के लिए यौवन शब्द का प्रयोग किया गया है और यह योजना युवा वर्ग के जीवन में एक नया उज़्जंला लाएगी उनकी बेरोजगारी को दूर कर के उनके जीवन में ज़्योति प्रज़्जोलित करेगी इसलिए मुझे लगता है इस रोजगार पोर्टल का नाम यौवन जीवन ज़्योति दिया है।

Vaibhav Rawat 5 years 5 months ago

मेरे सुझाव में रोजगार पोर्टल का नाम "रोजगार सेतु / ROJGAAR SETU" होना चाहिए, यह नियोक्ताओं एवं रोजगार चाहने वालों के बीच सेतु का कार्य करेगा।
नाम - वैभव रावत
ईमेल आई.डी - vaibhavrwt146@gmail.com
मोबाइल नं - 9039622573/9131514176