You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

रोजगार पोर्टल हेतु एक उपयुक्त नाम सुझाएं

Start Date: 21-05-2020
End Date: 27-05-2020

मध्य प्रदेश देश के उन अग्रिणी राज्यों में से एक है, जो यह सुनिश्चित ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

मध्य प्रदेश देश के उन अग्रिणी राज्यों में से एक है, जो यह सुनिश्चित करता है कि प्रदेश के हर नागरिक का योग्यता और क्षमता के आधार पर उसका व्यक्तिगत और एक समुदाय के रूप में निरंतर विकास हो।

इस दिशा में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए, रोजगार आयुक्त कार्यालय ने मध्य प्रदेश में 15 रोजगार एक्सचेंजों का प्रबंधन करने के लिए एक निजी संस्था के साथ समझौता किया है। जो रोजगार पोर्टल के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने वालों के लिए पंजीकरण की सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही उन्हें उनकी क्षमता व योग्यता के आधार पर रोजगार प्राप्त करने के समुचित अवसर प्रदान करेगा। यह पोर्टल पीपीपी मॉडल पर कार्य करेगा और रोजगार चाहने वालों और नियोक्ताओं को एक दूसरे तक पहुंचने के लिए एक सेतु के रूप में कार्य करेगा।

हम आपको इस पोर्टल के लिए एक उपयुक्त नाम सुझाने के लिए आमंत्रित करते हैं, जो युवाओं को रोजगार तक आसानी से पहुंच बनाने के साथ नियोक्ताओं के लिए भी एक सक्षम और योग्य उम्मीदवार खोजने की दिशा में सहायता करेगा।

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:
• कृपया अपनी प्रविष्टियां 26 मई, 2020 तक 11:59 बजे से पहले जमा करें।
• नाम सुझाने के पीछे क्या तर्क है? इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें। (अधिकतम 50 शब्दों में)
• प्रतिभागी को अपना नाम, ईमेल और अपना फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
• प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं अंतिम निर्णय पैनल का ही मान्य होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार रोजगार संचालनालय, मध्य प्रदेश की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है;
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं;
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।

All Comments
Total Submissions ( 416) Approved Submissions (305) Submissions Under Review (111) Submission Closed.
Reset
305 Record(s) Found

Pushpendra kumar Patel 5 years 7 months ago

"Rojgar jeevan kushal yojana"
"Employment life skilled yojana"
Mera tarkya hai ki rojgar se hi jeevan kushal hoga
Rojgar se hi jeene ki umeed sah kushal roop se aage barati rahegi aur sabhi ko is yojana se yogya jeevan milega.

Name: PUSHPENDRA KUMAR PATEL
Mail Id: pushpendra28er@gmail.com
Mobli no: 9179173656

MAHENDRA KUMAR AHIRWAR 5 years 7 months ago

मध्यप्रदेश भारत का हृदय प्रदेश है। पिछले कुछ सालों में प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बेरोजगार युवाओं मे नया उत्साह और उमंग बनी रहे इसके लिए पोर्टल का नाम "कार्य की महत्ता" उपर्युक्त होगा।

Ashish Shakya 5 years 7 months ago

"रोजगार सेतु" नाम बहुत ही उपर्युक्त है क्योंकि...
यह नाम बहुत ही आसानी से याद रखा जा सकता है और यह एक नियोक्ता और उम्मीदवारों के बीच सेतु का कार्य करेगा।
My name is Ashish Shakya
Mobile no. 9039729071
Email id : ashishshakya1980@gmail.com

PRAMOD KUMAR MESHRAM 5 years 7 months ago

Yova evam berojgar vyakti hamesha Rojgar hetu aaj electronic madhyamo ka sahara lete hain. Or ve rojgaar ki talash me rahte hain. Yadi koi bhi rojgar chahne wala “Rojgar” ya “Samridhhi” shabd se search karna chahe to ye prtal open hoga or berojgaaro ke jeevan me samriddhi Arthat “Kushali” layega. Niyokta bhi es prakar ke name se aakrshit hokar es portal par apne liye kushal yova ki talash kar sakte hain.

File: 

SOURABH AGRAWAL 5 years 7 months ago

"आजीविका सेतु"
रोजगार पोर्टल नियोक्ता और बेरोजागर के बीच एक सेतु का कार्य करता है तथा आजीविका प्रदान करता है।

Devendra singh 5 years 7 months ago

संतुष्टि पोर्टल :- एक ऐसा नाम जो पहले ही बेरोजगार को प्रेरित करेगा पोर्टल पर आने के लिए प्रेरित करेगा। हमारी संस्कृति में हमेशा से नाम का महत्व रहा है। संतुष्टि शब्द इस लिए भी खरा उतरता है कि सफलता से बड़ी संतुष्टि होती है, और हम ये पोर्टल इसी के लिए आगे बड़ा रहे हैं कि बेरोजगार भाई और बहनों को संतुष्टि हो। हम सब भी आज निजी जीवन में संतोष की खोज में रहते हैं क्योंकि संतोष है तो जीवन है बाकी तो सब मोह माया है।इसी लिए हमारे भाई बहनों के लिए इससेे उचित नाम नहीं है। बेरोजगार भाईयों से पुछकर सुझाव।

YourName nitin singh parihar 5 years 7 months ago

The name is E-Rojgar Guide
यह नाम इसलिए क्योंकि यह रोजगार की सभी जानकारी
देगा, इसलिए इसे guide कहा जा सकता है,
और यह इंटरनेट प्लेटफार्म हैं, इसलिए e-rojgar