You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

रोजगार पोर्टल हेतु एक उपयुक्त नाम सुझाएं

Start Date: 21-05-2020
End Date: 27-05-2020

मध्य प्रदेश देश के उन अग्रिणी राज्यों में से एक है, जो यह सुनिश्चित ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

मध्य प्रदेश देश के उन अग्रिणी राज्यों में से एक है, जो यह सुनिश्चित करता है कि प्रदेश के हर नागरिक का योग्यता और क्षमता के आधार पर उसका व्यक्तिगत और एक समुदाय के रूप में निरंतर विकास हो।

इस दिशा में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए, रोजगार आयुक्त कार्यालय ने मध्य प्रदेश में 15 रोजगार एक्सचेंजों का प्रबंधन करने के लिए एक निजी संस्था के साथ समझौता किया है। जो रोजगार पोर्टल के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने वालों के लिए पंजीकरण की सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही उन्हें उनकी क्षमता व योग्यता के आधार पर रोजगार प्राप्त करने के समुचित अवसर प्रदान करेगा। यह पोर्टल पीपीपी मॉडल पर कार्य करेगा और रोजगार चाहने वालों और नियोक्ताओं को एक दूसरे तक पहुंचने के लिए एक सेतु के रूप में कार्य करेगा।

हम आपको इस पोर्टल के लिए एक उपयुक्त नाम सुझाने के लिए आमंत्रित करते हैं, जो युवाओं को रोजगार तक आसानी से पहुंच बनाने के साथ नियोक्ताओं के लिए भी एक सक्षम और योग्य उम्मीदवार खोजने की दिशा में सहायता करेगा।

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:
• कृपया अपनी प्रविष्टियां 26 मई, 2020 तक 11:59 बजे से पहले जमा करें।
• नाम सुझाने के पीछे क्या तर्क है? इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें। (अधिकतम 50 शब्दों में)
• प्रतिभागी को अपना नाम, ईमेल और अपना फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
• प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं अंतिम निर्णय पैनल का ही मान्य होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार रोजगार संचालनालय, मध्य प्रदेश की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है;
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं;
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।

All Comments
Total Submissions ( 416) Approved Submissions (305) Submissions Under Review (111) Submission Closed.
Reset
305 Record(s) Found

Shailendra Singh 5 years 5 months ago

Dear Sir If it has reaches to everyone, then I think that an application if everyone knows the Arogya Setu App should be prepared as Youth Employment Setu or Yuwa Rojgar Setu App should be started Just like as employment registration takes place, in the same way, employment related information on everyone's mobile through this application.

Shubham vansaj 5 years 5 months ago

"Uday" Sanskrit word उदय meaning "sunrise".
Moral of the.." Uday"- jis prakar suraj uday hota h thik waise hi Madhya pradesh ke berojgar yuvaon ke rojgar ka uday hoga...

pradeep gautam suman 5 years 5 months ago

।। कर्म योग ।।
ईश्वर की अनुकंपा से कार्य मिल रहा है, उस का धन्यवाद करते हुए दूसरों के मंगल के लिए भी कार्य करना ।

प्रदीप गौतम सुमन
रीवा मध्य प्रदेश
9827309705
aagam_sochi@yahoo.co.in

Krishna Kumar Rawat 5 years 5 months ago

मध्यप्रदेश श्रम संवर्धन पटल

यह नवीन नामकरण मध्य प्रदेश के युवाओं हेतु रोजगार संवर्धन करना है एवं उन्हें सरलता से अपने ही प्रदेश में रोजगार के अवसर प्रदान करना प्राथमिकता होनी चाहिए।

KRISHNA KUMAR RAWAT
krrishnadev89@gmail.com
08889225716