- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
रोजगार पोर्टल हेतु एक उपयुक्त नाम सुझाएं
मध्य प्रदेश देश के उन अग्रिणी राज्यों में से एक है, जो यह सुनिश्चित ...

मध्य प्रदेश देश के उन अग्रिणी राज्यों में से एक है, जो यह सुनिश्चित करता है कि प्रदेश के हर नागरिक का योग्यता और क्षमता के आधार पर उसका व्यक्तिगत और एक समुदाय के रूप में निरंतर विकास हो।
इस दिशा में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए, रोजगार आयुक्त कार्यालय ने मध्य प्रदेश में 15 रोजगार एक्सचेंजों का प्रबंधन करने के लिए एक निजी संस्था के साथ समझौता किया है। जो रोजगार पोर्टल के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने वालों के लिए पंजीकरण की सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही उन्हें उनकी क्षमता व योग्यता के आधार पर रोजगार प्राप्त करने के समुचित अवसर प्रदान करेगा। यह पोर्टल पीपीपी मॉडल पर कार्य करेगा और रोजगार चाहने वालों और नियोक्ताओं को एक दूसरे तक पहुंचने के लिए एक सेतु के रूप में कार्य करेगा।
हम आपको इस पोर्टल के लिए एक उपयुक्त नाम सुझाने के लिए आमंत्रित करते हैं, जो युवाओं को रोजगार तक आसानी से पहुंच बनाने के साथ नियोक्ताओं के लिए भी एक सक्षम और योग्य उम्मीदवार खोजने की दिशा में सहायता करेगा।
प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:
• कृपया अपनी प्रविष्टियां 26 मई, 2020 तक 11:59 बजे से पहले जमा करें।
• नाम सुझाने के पीछे क्या तर्क है? इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें। (अधिकतम 50 शब्दों में)
• प्रतिभागी को अपना नाम, ईमेल और अपना फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
• प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं अंतिम निर्णय पैनल का ही मान्य होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार रोजगार संचालनालय, मध्य प्रदेश की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है;
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं;
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।
Payal Rathi 5 years 4 months ago
Mera Aadhar mera Rozgaar
Nandlal Vishwakarma 5 years 4 months ago
mera pradesh mera swabhiman
Rambabu prajapati 5 years 4 months ago
"YUVASETU"
Is easy and simple name for the people .
"YUVA means JAWAN and
SETU means PUL"
Means who can bonding the people with Rojgar portal.
-by this name the people can self attract with this portal got the news about employment.
Dr Neeraj Kesharwani 5 years 4 months ago
Atamnirbhar.com
Svavlamban.com
Naman Shrivastava 5 years 4 months ago
'नियुक्ति निर्देशक '
Niyukti Nirdeshak
i recommend you this name to be used as portal name,
since it justify the purpose itself. it is built to guide others [that is to direct others for job and employement] .people can login to see their status of employment [niyukti]. people don't have to remember the portal name and it is derived from hindi so easy to understand and remember for citizen of Madhya Pradesh.
submitted by- Naman Shrivastava
shriv.naman26@gmail.com
8882335866
ANIL JAIN 5 years 4 months ago
1. aajeevika
2. aatmanirbhar
Vishal Mahoday 5 years 4 months ago
naam : क्लिक एंड ज्वाइन (उददेश्य -एक सही निर्णय आपके जीवन को सुख समृद्धि में प्रवेश कराएगा )
Anshul Khapre 5 years 4 months ago
Name of the Portal should be "Sashakt Yuva"
Because it will help the youth of our state to get Job and Empower them to get success in there specific field in which they have taken the Degree. Here 'Sashakt' mean to empower the youth to overcome from unemployment and word 'Yuva' will attract them to the Portal.
abhishek yadav 5 years 4 months ago
सार्थक
सार्थक शब्द इसलिए क्योंकि आजकल बेरोजगार युवक यदि अच्छी जॉब लग जाती है तो उनकी और उनके परिवार की मेहनत सार्थक हो जाती है इसलिए सार्थक शब्द बहुत ही अच्छा है इस पोर्टल के लिए।
Vishal bairagi 5 years 4 months ago
रोजगार संचार - के माध्यम रोजगार प्राप्त करने वालो के लिए प्रदेश के हर नागरिक का योग्यता और क्षमता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए यह एक उपयुक्त पोर्टल होगा तथा यह रोजगार चाहने वाले ओर नियोक्ताओं के बीच सेतु का कार्य करेगा
नाम - विशाल बैरागी
Gmail-sureshbairagi4462@gmail.com
मोबाइल नंबर -9340595236