You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

रोजगार पोर्टल हेतु एक उपयुक्त नाम सुझाएं

Start Date: 21-05-2020
End Date: 27-05-2020

मध्य प्रदेश देश के उन अग्रिणी राज्यों में से एक है, जो यह सुनिश्चित ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

मध्य प्रदेश देश के उन अग्रिणी राज्यों में से एक है, जो यह सुनिश्चित करता है कि प्रदेश के हर नागरिक का योग्यता और क्षमता के आधार पर उसका व्यक्तिगत और एक समुदाय के रूप में निरंतर विकास हो।

इस दिशा में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए, रोजगार आयुक्त कार्यालय ने मध्य प्रदेश में 15 रोजगार एक्सचेंजों का प्रबंधन करने के लिए एक निजी संस्था के साथ समझौता किया है। जो रोजगार पोर्टल के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने वालों के लिए पंजीकरण की सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही उन्हें उनकी क्षमता व योग्यता के आधार पर रोजगार प्राप्त करने के समुचित अवसर प्रदान करेगा। यह पोर्टल पीपीपी मॉडल पर कार्य करेगा और रोजगार चाहने वालों और नियोक्ताओं को एक दूसरे तक पहुंचने के लिए एक सेतु के रूप में कार्य करेगा।

हम आपको इस पोर्टल के लिए एक उपयुक्त नाम सुझाने के लिए आमंत्रित करते हैं, जो युवाओं को रोजगार तक आसानी से पहुंच बनाने के साथ नियोक्ताओं के लिए भी एक सक्षम और योग्य उम्मीदवार खोजने की दिशा में सहायता करेगा।

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:
• कृपया अपनी प्रविष्टियां 26 मई, 2020 तक 11:59 बजे से पहले जमा करें।
• नाम सुझाने के पीछे क्या तर्क है? इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें। (अधिकतम 50 शब्दों में)
• प्रतिभागी को अपना नाम, ईमेल और अपना फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
• प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं अंतिम निर्णय पैनल का ही मान्य होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार रोजगार संचालनालय, मध्य प्रदेश की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है;
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं;
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।

All Comments
Total Submissions ( 416) Approved Submissions (305) Submissions Under Review (111) Submission Closed.
Reset
305 Record(s) Found

Aakanksha jain 5 years 5 months ago

रोजगार पोर्टल का नाम-"अवसर"
अवसर एक ऐसा शब्द है,जिसे सुनकर सभी उसे अपनाना चाहते है।अवसर पोर्टल का नाम सुनकर स्वयं ही इसका प्रचार प्रसार हो जाता है।इस शब्द से विश्वास उत्पन्न होता है,कि इस पोर्टल से अवश्य ही रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
आकांक्षा जैन,जिला-दमोह
Email-7amitabha@gmail.com
Mobile नो.-7000184008

BHANU PRAKASH SAHU 5 years 5 months ago

Suggested Portal Name - mpemployementportal

This title is easy to find because its complete address of employment portal of mp.

मध्यप्रदेश रोजगार पोर्टल

Sangeeta agrawal 5 years 5 months ago

" छू लो शिखर" योजना
पढ़ाई करने का सभी का एक ही मकसद होता है कि वह कर्म करते हुए कामयाबी के शिखर तक पहुँचे इसके लिए उसे एक अच्छी नौकरी की चाह होती हैं जो इस योजना के द्वारा उसे मिल सकती है और वह अपना लक्ष्य पूरा कर सकता है।
नाम- संगीता अग्रवाल (हरदा)
मध्यप्रदेश
9039426684
sangeetaagrawal689@gmail.com

anil sharma 5 years 5 months ago

मध्य प्रदेश राज्य रोजगार पंजीयन एवं भर्ती पोर्टल
Madhy pradesh state empolyment regstration and recruitment portal
भर्ती शब्द, संस्था एवं संगठन के लिए योग्य व्यक्तियों की खोज करने उन्हें रिक्त पदों की जानकारी देने तथा उन्हें उन पदों के लिए आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उचित शब्द है। भर्ती शब्द से लोग आकर्षित होंगे और अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराएंगे और अधिक पंजीयन होने से नियोक्ताओं को एक सक्षम और योग्य उम्मीदवार खोजने की दिशा में सहायता मिलेगी साथ ही योग्य व्यक्तियों को