You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

रोजगार पोर्टल हेतु एक उपयुक्त नाम सुझाएं

Start Date: 21-05-2020
End Date: 27-05-2020

मध्य प्रदेश देश के उन अग्रिणी राज्यों में से एक है, जो यह सुनिश्चित ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

मध्य प्रदेश देश के उन अग्रिणी राज्यों में से एक है, जो यह सुनिश्चित करता है कि प्रदेश के हर नागरिक का योग्यता और क्षमता के आधार पर उसका व्यक्तिगत और एक समुदाय के रूप में निरंतर विकास हो।

इस दिशा में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए, रोजगार आयुक्त कार्यालय ने मध्य प्रदेश में 15 रोजगार एक्सचेंजों का प्रबंधन करने के लिए एक निजी संस्था के साथ समझौता किया है। जो रोजगार पोर्टल के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने वालों के लिए पंजीकरण की सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही उन्हें उनकी क्षमता व योग्यता के आधार पर रोजगार प्राप्त करने के समुचित अवसर प्रदान करेगा। यह पोर्टल पीपीपी मॉडल पर कार्य करेगा और रोजगार चाहने वालों और नियोक्ताओं को एक दूसरे तक पहुंचने के लिए एक सेतु के रूप में कार्य करेगा।

हम आपको इस पोर्टल के लिए एक उपयुक्त नाम सुझाने के लिए आमंत्रित करते हैं, जो युवाओं को रोजगार तक आसानी से पहुंच बनाने के साथ नियोक्ताओं के लिए भी एक सक्षम और योग्य उम्मीदवार खोजने की दिशा में सहायता करेगा।

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:
• कृपया अपनी प्रविष्टियां 26 मई, 2020 तक 11:59 बजे से पहले जमा करें।
• नाम सुझाने के पीछे क्या तर्क है? इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें। (अधिकतम 50 शब्दों में)
• प्रतिभागी को अपना नाम, ईमेल और अपना फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
• प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं अंतिम निर्णय पैनल का ही मान्य होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार रोजगार संचालनालय, मध्य प्रदेश की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है;
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं;
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।

All Comments
Total Submissions ( 416) Approved Submissions (305) Submissions Under Review (111) Submission Closed.
Reset
305 Record(s) Found

Yogesh Sahu 5 years 7 months ago

The name of the portal " EmploymentLadder MP " This portal work as a mediator between job seeker and employer, I used the word Ladder in the name because this portal help to job seeker to get the employment like by use of ladder we climbed on top.

Arpit Rathore 5 years 7 months ago

*मध्यप्रदेश युवा शक्ति योजना*

नाम से ही आशय यह है कि किसी भी प्रदेश के युवा में कार्य करने की ऊर्जा और शक्ति निहित होती है। उसे केवल सही मार्गदर्शन, साधन, व सही स्थान की जरूरत होती है। जो कि मुख्यमंत्री जी द्वारा इस योजना के माध्यम से आसानी से प्राप्त हो सकेगी,एवं जो ऊर्जा, शक्ति प्रदेश व देश के विकास को आगे ले जाने में सहायक सिद्ध होगी।

Rajendra Singh Jain 5 years 7 months ago

“ अवसर की तलाश " जी हाँ, मैं एक शिक्षित आम भारतीय हूँ व पूर्ण निष्ठा एवं निपुणता के साथ कार्य सम्पादित कर सकता हूँ मुझे अवसर की तलाश है.

प्रेषक –इंजी. राजेंद्र सिंह जैन , E Mail – rajendrajain@itl.co.in, Mobile number - +919826075098