- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
रोजगार पोर्टल हेतु एक उपयुक्त नाम सुझाएं
मध्य प्रदेश देश के उन अग्रिणी राज्यों में से एक है, जो यह सुनिश्चित ...

मध्य प्रदेश देश के उन अग्रिणी राज्यों में से एक है, जो यह सुनिश्चित करता है कि प्रदेश के हर नागरिक का योग्यता और क्षमता के आधार पर उसका व्यक्तिगत और एक समुदाय के रूप में निरंतर विकास हो।
इस दिशा में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए, रोजगार आयुक्त कार्यालय ने मध्य प्रदेश में 15 रोजगार एक्सचेंजों का प्रबंधन करने के लिए एक निजी संस्था के साथ समझौता किया है। जो रोजगार पोर्टल के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने वालों के लिए पंजीकरण की सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही उन्हें उनकी क्षमता व योग्यता के आधार पर रोजगार प्राप्त करने के समुचित अवसर प्रदान करेगा। यह पोर्टल पीपीपी मॉडल पर कार्य करेगा और रोजगार चाहने वालों और नियोक्ताओं को एक दूसरे तक पहुंचने के लिए एक सेतु के रूप में कार्य करेगा।
हम आपको इस पोर्टल के लिए एक उपयुक्त नाम सुझाने के लिए आमंत्रित करते हैं, जो युवाओं को रोजगार तक आसानी से पहुंच बनाने के साथ नियोक्ताओं के लिए भी एक सक्षम और योग्य उम्मीदवार खोजने की दिशा में सहायता करेगा।
प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:
• कृपया अपनी प्रविष्टियां 26 मई, 2020 तक 11:59 बजे से पहले जमा करें।
• नाम सुझाने के पीछे क्या तर्क है? इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें। (अधिकतम 50 शब्दों में)
• प्रतिभागी को अपना नाम, ईमेल और अपना फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
• प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं अंतिम निर्णय पैनल का ही मान्य होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार रोजगार संचालनालय, मध्य प्रदेश की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है;
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं;
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।








MAHENDRA PRATAP SINGH 5 years 7 months ago
युवा कौशल कल्याण पोर्टल
इस नाम का उददेश्य है कि रोजगार प्रत्यक्ष रूप से शिक्षा से जुड़ा हुआ है। अगर कोई व्यक्ति रोजगार कमाना चाहता है तो उसका शिक्षित होना जरूरी हैए उसे उस क्षेत्र का ग्यान होना चाहिए जिसमें वह कार्य करता है। सरकार ने लोगो को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देना भी शुरू किया है ताकि वो कौशल बन सके और रोजगार कमा सके।
MAHENDRA PRATAP SINGH 5 years 7 months ago
युवा कौशल कल्याण पोर्टल
इस नाम का उददेश्य है कि रोजगार प्रत्यक्ष रूप से शिक्षा से जुड़ा हुआ है। अगर कोई व्यक्ति रोजगार कमाना चाहता है तो उसका शिक्षित होना जरूरी हैए उसे उस क्षेत्र का ग्यान होना चाहिए जिसमें वह कार्य करता है। सरकार ने लोगो को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देना भी शुरू किया है ताकि वो कौशल बन सके और रोजगार कमा सके।
MAHENDRA PRATAP SINGH 5 years 7 months ago
युवा कौशल कल्याण पोर्टल
इस नाम का उददेश्य है कि रोजगार प्रत्यक्ष रूप से शिक्षा से जुड़ा हुआ है। अगर कोई व्यक्ति रोजगार कमाना चाहता है तो उसका शिक्षित होना जरूरी हैए उसे उस क्षेत्र का ग्यान होना चाहिए जिसमें वह कार्य करता है। सरकार ने लोगो को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देना भी शुरू किया है ताकि वो कौशल बन सके और रोजगार कमा सके।
Sunil Rajoriya 5 years 7 months ago
आत्मनिर्भर युवा कल्याण योजना नाम दिया जाए,क्योंकि यह युवा से संबंधित है। आेर युवा रोजगार पाकर आत्मनिर्भर बनेगे व देश को नई ऊंचाइयां दिलाने में अपना योगदान देंगे।
Rakesh Kumar Chouhan 5 years 7 months ago
MP Rojgar Unmukhikaran portal
Rakesh Kumar parte 5 years 7 months ago
Mission yugwani
Amit Sen 5 years 7 months ago
युवारोजगार
amit sen
152,malipura,Ujjain madhya pradesh
7566660020
amitartcreation06@gmail.com(link sends e-mail)
I want to be a designer of mp.gov.
Please given to me an opportunity to do work under your team ....
Manoj Singh Chandel 5 years 7 months ago
नामः मनोज सिंह चन्देल, मो0-9977424570, ईमे
रोजगार पोर्टल हेतु मेरे द्वारा चयनित नाम-‘‘मध्यप्रदेश रोजगार दर्शिका’’ पोर्टल
यह नाम चयन से मेरा उददेश्य इस प्रकार है-मध्यप्रदेश शब्द पोर्टल के स्वामित्व राज्य का सूचक है। रोजगार शब्द शहरी एवं ग्रामीण सभी क्षेत्रों में प्रचलित शब्द है, अन्य शब्द उचित नहीं होगा। भारत में रोजगार मिलना वर्तमान में ईश्वर तुल्य है, क्योंकि रोजगार से ही बेहतर जीवन संभव है व जिस पोर्टल पर रोजगार के दर्शन हाेे उसमें दर्शिका शब्द अनिवार्य है।
MUZAFFAR HUSSAIN 5 years 7 months ago
मुख्यमंत्री नवयुग निर्माण योजना navyugnirman.mp.gov.in
Samarth Meghwal 5 years 7 months ago
Rojgar kshmata portal(यह नाम इसलिए रखना चाहिए क्योंकि इसके नाम का अर्थ ही अपनी अपनी क्षमता अनुसार रोजगार मिल सके इसलिए इसका नाम "रोजगार क्षमता पोर्टल" रखना उचित रहेगा