You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

रोजगार पोर्टल हेतु एक उपयुक्त नाम सुझाएं

Start Date: 21-05-2020
End Date: 27-05-2020

मध्य प्रदेश देश के उन अग्रिणी राज्यों में से एक है, जो यह सुनिश्चित ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

मध्य प्रदेश देश के उन अग्रिणी राज्यों में से एक है, जो यह सुनिश्चित करता है कि प्रदेश के हर नागरिक का योग्यता और क्षमता के आधार पर उसका व्यक्तिगत और एक समुदाय के रूप में निरंतर विकास हो।

इस दिशा में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए, रोजगार आयुक्त कार्यालय ने मध्य प्रदेश में 15 रोजगार एक्सचेंजों का प्रबंधन करने के लिए एक निजी संस्था के साथ समझौता किया है। जो रोजगार पोर्टल के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने वालों के लिए पंजीकरण की सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही उन्हें उनकी क्षमता व योग्यता के आधार पर रोजगार प्राप्त करने के समुचित अवसर प्रदान करेगा। यह पोर्टल पीपीपी मॉडल पर कार्य करेगा और रोजगार चाहने वालों और नियोक्ताओं को एक दूसरे तक पहुंचने के लिए एक सेतु के रूप में कार्य करेगा।

हम आपको इस पोर्टल के लिए एक उपयुक्त नाम सुझाने के लिए आमंत्रित करते हैं, जो युवाओं को रोजगार तक आसानी से पहुंच बनाने के साथ नियोक्ताओं के लिए भी एक सक्षम और योग्य उम्मीदवार खोजने की दिशा में सहायता करेगा।

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:
• कृपया अपनी प्रविष्टियां 26 मई, 2020 तक 11:59 बजे से पहले जमा करें।
• नाम सुझाने के पीछे क्या तर्क है? इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें। (अधिकतम 50 शब्दों में)
• प्रतिभागी को अपना नाम, ईमेल और अपना फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
• प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं अंतिम निर्णय पैनल का ही मान्य होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार रोजगार संचालनालय, मध्य प्रदेश की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है;
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं;
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।

All Comments
Total Submissions ( 416) Approved Submissions (305) Submissions Under Review (111) Submission Closed.
Reset
305 Record(s) Found

Garima Agrawal 5 years 7 months ago

स्वपन साकार योजना
तर्क: पढ़ लिख कर हर युवा भावी भविष्य के सपने साकार करने की कोशिश करता है और एक अच्छी नौकरी की तलाश करता है। जो उसकी हर जरूरत पूरी कर सके। और देश एवं समाज की सेवा करते हुए खुशहाल जिंदगी जी सके।

नाम- गरिमा अग्रवाल
मो.-8109600125
हरदा जिला-हरदा(मध्यप्रदेश)
Shituaagrawal@gmail.com

Anita Lodhi 5 years 7 months ago

*Employment Management for Public service*

सार्वजनिक सेवा की गतिविधियों और कार्यों का संबंध लोगों की मदद करने और उन्हें उनकी ज़रूरत के अनुसार नौकरी प्रदान करने से है, अगर हम एक सार्वजनिक सेवा करते हैं, तो हम कुछ ऐसा करते हैं जो किसी विशेष समुदाय के लोगों की मदद करता है या लाभ देता है।

Deepika Chouksey 5 years 7 months ago

My suggestion for the portal's name is "Avsardeyak". My reason and thinking behind this title is, from this initiative people in india will get more opportunities for jobs in India. As this scheme will help us to grow more and more. The more jobs the less unemployments. It will lead india for growing more.

Shishir Ghatpande 5 years 7 months ago

रोज़गार पोर्टल हेतु उपयुक्त नाम:
१. आत्मनिर्भर २. स्वावलम्बी ३. स्वावलम्बन ४. आजीविका ५. लक्ष्य ६. उपार्जन ७. परिवार ८. साकार ९. अर्जन १०. भाग्योदय