- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
मेरा मध्यप्रदेश – खोजें अपने पर्यटन स्थल
1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल ...

1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल पहले 1956 को मध्यप्रदेश के गठन का शुभ कार्य किया गया था. हर साल प्रदेश भर में इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस उत्सव में नागरिकों की रचनात्मत्कता और विचारों को प्रमुखता से आगे लाने का प्रयास किया जाता है. आवश्यकता है की नागरिक इस दिन का महत्त्व समझें और एक सशक्त, समर्थ और स्वाभिमानी प्रदेश के निर्माण में भागीदार बनें.
मध्यप्रदेश में प्राकृतिक और ऐतिहासिक स्थलों की भरमार है. उनमें से कुछ हम जानते हैं और वहां पर्यटन की संभावनाओं को विकसित करते हुए उन्हें विकसित किया गया है. लेकिन अभी भी ऐसे कई स्थान हैं जिन्हें पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया जा सकता है.
आपके घर या नगर के आसपास कोई ऐसा स्थान हो, जिसके बारे में कम लोग जानते हों और उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके. ऐसे स्थानों को चिन्हित कीजिये और हमें बताइए.
आपकी प्रविष्टि में उस स्थान की जानकारी, ब्लॉक और जिला मुख्यालय से दूरी को सिर्फ 150 शब्दों में लिखकर एक फोटोग्राफ के साथ कमेन्ट बॉक्स में सबमिट करें.
पुरूस्कार : प्राप्त प्रविष्टियों में से श्रेष्ठ प्रविष्टियों को निम्नानुसार पुरुस्कृत किया जायेगा
• प्रथम पुरूस्कार : रु. 10,000 =00
• द्वितीय पुरूस्कार : रु. 7000 =00
• तृतीय पुरूस्कार : रु. 5000 =00
• विशेष पुरूस्कार-03 : रु. 1000 =00
• अन्य चयनित प्रविष्टियों को प्रमाणपत्र प्रदाय किया जायेगा.
• श्रेष्ठ प्रविष्टियों को विभाग द्वारा प्रकाशित की जाने वाली ई-बुक में स्थान दिया जायेगा.
शर्तें :
1. कोई आयु सीमा नहीं
2. सभी प्रविष्टि सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएँगी.
3. भागीदारी के समय स्पेसिफिकेशन का ध्यान रखा जाये.
4. प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा राज्य स्तर पर किया जायेगा.
5. पुरुस्कारों की घोषणा पोर्टल पर ही निर्धारित तिथि को किया जायेगा
6. प्रविष्टियाँ भेजने के लिए प्रतिभागी को स्वयं को mp.mygov पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए. किसी और के माध्यम से भेजी गयी प्रविष्टियाँ मान्य नहीं की जाएँगी.
7. प्रविष्टियाँ सबमिट करते समय अपना पता, जिला और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें
vinay patel 7 years 5 months ago
एमपी के खजुराहो के मंदिर विश्व भर
में प्रसिद्ध हैं. प्रेम, जीवन और पूजा
का ज्ञान देने वाले इस मंदिर जैसा
कोई दूसरा मंदिर इस विश्व में शायद
ही मिले.Name- vinay patel district chhatarpur mob8827608758
vinay patel 7 years 5 months ago
एमपी के खजुराहो के मंदिर विश्व भर
में प्रसिद्ध हैं. प्रेम, जीवन और पूजा
का ज्ञान देने वाले इस मंदिर जैसा
कोई दूसरा मंदिर इस विश्व में शायद
ही मिले. name- vinay patel district chhatarpur mob 8827608758
vinay patel 7 years 5 months ago
एमपी का हिमाचल कहे जाने वाले
पचमढ़ी की प्राकृतिक सुंदरता बस
देखते ही बनती है. यहां के सनसेट पॉइंट
पर सूरज को डूबते हुए देखने के लिए कई
पर्यटक दूर-दूर से यहां आते हैं. name- vinay patel district- chhatarpur mob8827608758
vinay patel 7 years 5 months ago
मध्यप्रदेश का कश्मीर है मांडू. यहां
की प्राकृतिक सुंदरता तो अनोखी
है ही साथ ही में जहाज
महल,हिंडोला महल, रानी रूपमति
का महल, जामी मस्जिद जैसे
ऐतिहासिक स्थान मौजूद हैं. name- vinay patel mob- 8827608758 district- chhatarpur
vinay patel 7 years 5 months ago
नवाबों का शहर भोपाल भी अपने
आप में कई ऐतिहासिक चीजें संजोए हुए
है. यहां पर वन विहार, ताज-उल-
मस्जिद, जामा मस्जिद, सैर-सपाटा,
बड़ा तालाब जैसे कई पर्यटन स्थल
मौजूद हैं. name- vinay patel district - chhatarpur mob- 8827608758
vinay patel 7 years 5 months ago
भारत के मध्य प्रदेश प्रान्त
में स्थित एक प्रमुख शहर है जो अपने
प्राचीन एवं मध्यकालीन मंदिरों के
लिये विश्वविख्यात है। यह मध्य प्रदेश
के छतरपुर जिले में स्थित है। मंदिरों का शहर खजुराहो पूरे
विश्व में मुड़े हुए पत्थरों से निर्मित
मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है।
खजुराहो को इसके अलंकृत मंदिरों
की वजह से जाना जाता है जो कि
देश के सर्वोत्कृष्ठ मध्यकालीन स्मारक
हैं। भारत के अलावा दुनिया भर के
आगन्तुक और पर्यटक प्रेम के इस अप्रतिम
सौंदर्य के प्रतीक को देखने के लिए
निरंतर आते रहते है
param khandelwal 7 years 5 months ago
The place name is PATAL PANI. It is between indore and mahu.coming from mahu side it is developed but the coming from indore side it is not developed it is jungle area for coming so i request you to please developed this place it's awesome and royal nature.
Anonymus Alexander 7 years 5 months ago
Shivanshu,
Anantpur, Rewa
8770680213
Their is a place Named KYONTI situated on Mahana River a Tributary of Tons River In Rewa District.
A hidden Beauty needed to be explored and Beautified.
A must seen place with a great trekking experience.
Hidden beneath the womb of its crate lies an awesome pool like natural cavity with astonishing views everywhere.
Anonymus Alexander 7 years 5 months ago
Their is a place Named KYONTI situated on Mahana River a Tributary of Tons River In Rewa District.
A hidden Beauty needed to be explored and Beautified.
A must seen place with a great trekking experience.
Hidden beneath the womb of its crate lies an awesome pool like natural cavity with astonishing views everywhere.
param khandelwal 7 years 5 months ago
place name is PATAL PANI. It is between indore and mahu.It is developed you coming from mahu side.You coming from Indore side it is not developed.Their isa jung you coming from indore side but looking you Indore side It's royal scene you never scene before because in nature you fill awesome.waterfall is ther and most beautiful scene is train is going to outside and scene waterfall in to the train it's royal scene.so i request please developed this area.i was attach some photo of pdf this place.