You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

मेरा मध्यप्रदेश - निबंध प्रतियोगिता

Start Date: 01-11-2017
End Date: 31-12-2017

1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल पहले 1956 को मध्यप्रदेश के गठन का शुभ कार्य किया गया था. हर साल प्रदेश भर में इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस उत्सव में नागरिकों की रचनात्मत्कता और विचारों को प्रमुखता से आगे लाने का प्रयास किया जाता है. उद्देश्य है की नागरिक इस दिन का महत्त्व समझें और एक सशक्त, समर्थ और स्वाभिमानी प्रदेश के निर्माण में भागीदार बनें.

मध्यप्रदेश युवाओं के ह्रदय में दौड़ता है, नागरिकों के प्रयासों से ही प्रदेश अपने विकास का रास्ता तय कर रहा है. प्रदेश में लोक कल्याणकारी पहलों पर आपके विचार लघु निबंध के रूप में आमंत्रित हैं. विषय निम्नानुसार है :-

शब्द सीमा : अधिकतम 150 शब्द
प्रतिभागी वर्ग : यह प्रतियोगिता केवल छात्रों के लिए आयोजित है

मुख्य विषय : # प्रतिभागी निम्न विषयों में से उपविषयों का चयन करने के लिए स्वतंत्र हैं -

• कैसे बनेगा मध्यप्रदेश श्रेष्ठ प्रदेश
• मध्यप्रदेश में सुशासन और भविष्य की चुनौतियां
• मध्यप्रदेश में अनछुए पर्यटन स्थल
• लाडली लक्ष्मी योजना और लिंग असमानता
• लोक सेवा गारंटी कानून – 2010 चुनौतियां और समाधान
• कृषि आय और प्रदेश में भावान्तर भुगतान योजना

नोट : प्रविष्टियाँ सबमिट करते समय सबसे पहले मुख्य विषय का नाम, उपविषय का नाम, अपना आलेख और अंत में आपके स्कूल का नाम, पता, जिला और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें.

पुरूस्कार : प्राप्त प्रविष्टियों में से श्रेष्ठ प्रविष्टियों को निम्नानुसार पुरुस्कृत किया जायेगा

• प्रथम पुरूस्कार : रु. 10,000 =00
• द्वितीय पुरूस्कार : रु. 7000 =00
• तृतीय पुरूस्कार : रु. 5000 =00
• विशेष पुरूस्कार-03 : रु. 1000 =00
• अन्य चयनित प्रविष्टियों को प्रमाणपत्र प्रदाय किया जायेगा.
• श्रेष्ठ प्रविष्टियों को विभाग द्वारा प्रकाशित की जाने वाली ई-बुक में स्थान दिया जायेगा.

शर्तें :
1. छात्रों के लिए 15 से 20 आयु तक होना चाहिए.
2. सभी छात्र/छात्राएं इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.
3. सभी प्रविष्टि सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएँगी.
4. भागीदारी के समय शब्द सीमा और विषय का ध्यान रखा जाये.
5. विषय या उपविषय के चयन में संगतता न होने पर प्रविष्टि निरस्त की जाएगी.
6. प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा राज्य स्तर पर किया जायेगा.
7. पुरुस्कारों की घोषणा पोर्टल पर ही निर्धारित तिथि को किया जायेगा
8. प्रविष्टियाँ भेजने के लिए प्रतिभागी को स्वयं को mp.mygov पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए. किसी और के माध्यम से भेजी गयी प्रविष्टियाँ मान्य नहीं की जाएँगी.
09. प्रतिभागी एक से अधिक विषयों पर भी अपनी प्रविष्टियाँ भेज सकते हैं,
10. एक प्रतिभागी द्वारा एक विषय पर एक ही प्रविष्टि मान्य होगी.

All Comments
Total Submissions ( 72) Approved Submissions (70) Submissions Under Review (2) Submission Closed.
Reset
70 Record(s) Found

Kaushlendra Tiwari 8 years 3 weeks ago

मध्यप्रदेश हमारे भारत का हृदय प्रदेश है मध्य प्रदेश की स्थापना 1 नवंबर 1956 को की गई 1 नवंबर मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत के करोड़ों लोगों का गौरव गान का दिवस है 1 नवंबर को मध्यप्रदेश उत्सव में लोगों को नागरिकों की रचनात्मक और विचारों को प्रमुखता से आगे लाने का प्रयास किया जाता है हमारे हृदय प्रदेश की धरती में अनेक वीर वीरांगनाओं ने जन्म लिया जिनकी हम बलिदानों को हम भुला नहीं सकते हमारा मध्यप्रदेश एक समर्थ सशक्त मध्यप्रदेश है जो अग्रसर उन्नति की ओर माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आगे..

Jitendra berman 8 years 1 month ago

मेरा मध्यप्रदेश बहुत ही सुन्दर हैं यहाँ पर अनेकता में एकता यहाँ बहुत सारी भाषाएँ बोली जाती हैं यहाँ अनेक संस्कृति के लोग रहते हैं यहाँ पग पग मे बोली बदल जाती यहाँ पर लोग आपस मे मिलकर रहते है|

Priyanshi jain 8 years 1 month ago

विषय-कैसे बनेगा मध्यप्रदेश श्रेष्ठ प्रदेश
जिला-मध्यप्रदेश
मोबाईल नं.-9340207140
पता-181,गोल चौराहा.नाकोड़ा नमकीन के पास.मंदसौर.

Deependra yadav 8 years 1 month ago

माननीय मुख्यमंत्री जी मेरे विचार से आपको बेरोजगारो को रोजगार देने की नई योजना बनानी चाहिए अगर आप ऐसा करेंगे तो हमारा मध्य प्रदेश पहले स्थान पर पहुच जाएगा और आप सोचते होंगे कि किसानों को आप नई नई योजना में फायदे मिलते होंगे तो ये आप गलत सोच रहे है क्योंकि आधे से ज्यादा पैसे बड़े बड़े अधिकरी खा जाते है और बचे खुचे पैसे देने के लिए रिश्वत लेते है तभी उनको थोड़े से मिल पाते है और कहा जाए तो किसान बहुत परेशान क्योंकि आप और श्री मान मोदी जी भारत को डिजिटल इंडिया बनाना चाहते पर किसान को तो फ़ोन चलना भी नही

Prabhakar Tripathi 8 years 1 month ago

Name- Prabhakar Tripathi
College- UIT Rgpv
Study-diploma in civil engineering
Crosspondance adress- near new market banaganga colony, shahu building, north TT nagar Bhopal
-462003

कुछ ज्यादा ही अच्छा लगा मुझे ये टापिक इसलिये इतना लिख दिया माफी चाहता हूं...

File: 

Hemraj ThAkur 8 years 1 month ago

1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल पहले 1956 को मध्यप्रदेश के गठन का शुभ कार्य किया गया था. हर साल प्रदेश भर में इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस उत का महत्त्व समझें और एक सशक्त, समर्थ और स्वाभिमानी प्रदेश के निर्माण में भागीदार बनें.

मध्यप्रदेश युवाओं के ह्रदय में दौड़ता है, नागरिकों के प्रयासों से ही प्रदेश अपने विकास का र