You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

मेरा मध्यप्रदेश - निबंध प्रतियोगिता

Start Date: 01-11-2017
End Date: 31-12-2017

1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल पहले 1956 को मध्यप्रदेश के गठन का शुभ कार्य किया गया था. हर साल प्रदेश भर में इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस उत्सव में नागरिकों की रचनात्मत्कता और विचारों को प्रमुखता से आगे लाने का प्रयास किया जाता है. उद्देश्य है की नागरिक इस दिन का महत्त्व समझें और एक सशक्त, समर्थ और स्वाभिमानी प्रदेश के निर्माण में भागीदार बनें.

मध्यप्रदेश युवाओं के ह्रदय में दौड़ता है, नागरिकों के प्रयासों से ही प्रदेश अपने विकास का रास्ता तय कर रहा है. प्रदेश में लोक कल्याणकारी पहलों पर आपके विचार लघु निबंध के रूप में आमंत्रित हैं. विषय निम्नानुसार है :-

शब्द सीमा : अधिकतम 150 शब्द
प्रतिभागी वर्ग : यह प्रतियोगिता केवल छात्रों के लिए आयोजित है

मुख्य विषय : # प्रतिभागी निम्न विषयों में से उपविषयों का चयन करने के लिए स्वतंत्र हैं -

• कैसे बनेगा मध्यप्रदेश श्रेष्ठ प्रदेश
• मध्यप्रदेश में सुशासन और भविष्य की चुनौतियां
• मध्यप्रदेश में अनछुए पर्यटन स्थल
• लाडली लक्ष्मी योजना और लिंग असमानता
• लोक सेवा गारंटी कानून – 2010 चुनौतियां और समाधान
• कृषि आय और प्रदेश में भावान्तर भुगतान योजना

नोट : प्रविष्टियाँ सबमिट करते समय सबसे पहले मुख्य विषय का नाम, उपविषय का नाम, अपना आलेख और अंत में आपके स्कूल का नाम, पता, जिला और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें.

पुरूस्कार : प्राप्त प्रविष्टियों में से श्रेष्ठ प्रविष्टियों को निम्नानुसार पुरुस्कृत किया जायेगा

• प्रथम पुरूस्कार : रु. 10,000 =00
• द्वितीय पुरूस्कार : रु. 7000 =00
• तृतीय पुरूस्कार : रु. 5000 =00
• विशेष पुरूस्कार-03 : रु. 1000 =00
• अन्य चयनित प्रविष्टियों को प्रमाणपत्र प्रदाय किया जायेगा.
• श्रेष्ठ प्रविष्टियों को विभाग द्वारा प्रकाशित की जाने वाली ई-बुक में स्थान दिया जायेगा.

शर्तें :
1. छात्रों के लिए 15 से 20 आयु तक होना चाहिए.
2. सभी छात्र/छात्राएं इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.
3. सभी प्रविष्टि सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएँगी.
4. भागीदारी के समय शब्द सीमा और विषय का ध्यान रखा जाये.
5. विषय या उपविषय के चयन में संगतता न होने पर प्रविष्टि निरस्त की जाएगी.
6. प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा राज्य स्तर पर किया जायेगा.
7. पुरुस्कारों की घोषणा पोर्टल पर ही निर्धारित तिथि को किया जायेगा
8. प्रविष्टियाँ भेजने के लिए प्रतिभागी को स्वयं को mp.mygov पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए. किसी और के माध्यम से भेजी गयी प्रविष्टियाँ मान्य नहीं की जाएँगी.
09. प्रतिभागी एक से अधिक विषयों पर भी अपनी प्रविष्टियाँ भेज सकते हैं,
10. एक प्रतिभागी द्वारा एक विषय पर एक ही प्रविष्टि मान्य होगी.

All Comments
Total Submissions ( 72) Approved Submissions (70) Submissions Under Review (2) Submission Closed.
Reset
70 Record(s) Found

Harsh Juneja 7 years 11 months ago

*लाडली लक्ष्मी योजना*
बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार,बालिकाओं की शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में दिनाॅक 01/04/2007 से लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की गई ।
*योजना का लाभ*
जिनके माता-पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी हों, आयकर दाता न हों । द्वितीय बालिका के प्रकरण में आवेदन करने से पूर्व माता या पिता ने परिवार नियोजन अपना लिया हो।
अंतः सफल योजना के लिये सदैव आपका ऋणी
हर्ष जुनेजा

vinay patel 7 years 11 months ago

हैं,मध्यप्रदेश में बहुत सारी तरह-तरह
की बोलियां बोली जाती हैं
जो की हमारे मध्य प्रदेश की
शोभा है,कहने का मतलव ये है की
हमारा मध्य प्रदेश एक बहुत ही तेजी
से विकसित होता हुआ प्रदेश है,जहा
के लोग अपने प्रदेश पर गर्व करते
ह name vinay patel district chhatarpur mob-8827608758

vinay patel 7 years 11 months ago

है,मध्य प्रदेश का
इलाहावाद एक देखने लायक स्थान
है,जहा पर श्रद्धालु दूर दूर से आते
है,इलाहावाद में बहुत सी नदिया
निकलती है,जहा पर लोग स्नान
करने आते है और अपने नेत्रों का लाभ
उठाते है,यहाँ पर भारत के लोग ही
नहीं बल्कि विदेशो के लोग भी
दर्शन करने आते है,क्योकि जो यहाँ
की भूमि में है वोह विदेशो में
कहा.
इसके अलावा सलमान खान जी जो
कि बॉलीवुड के एक नामी स्टार
हैं उन्होंने मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में
जन्म लिया है जो की मध्य प्रदेश
का सबसे बड़ा शहर है,lmob-8827608758

vinay patel 7 years 11 months ago

मध्य प्रदेश एक बहुत ही
बेहतरीन राज्य है जिससे होते हुए
बहुत सी नदियां गुजरती हैं जैसे की
नर्मदा,चंबल,बेतवा,शिप्रा
नदी,सिंध नदी आदि ये नदिया
हमारे मध्य प्रदेश की शोभा है

vinay patel 7 years 11 months ago

यहां के मुख्यमंत्री श्री
शिवराज सिंह चौहान जी हैं
जोकि BJP से हैं उन्होंने अपने राज्य
को विकसित करने के लिए बहुत से
काम किया है और पिछले कई सालो
से राज कर रहे हैं,जनता इनसे खुश भी ह

vinay patel 7 years 11 months ago

हमारा मध्य प्रदेश एक बहुत
ही बेहतरीन प्रदेश है,यहाँ पर
निरंतर विकास हो रहा है,और
आशा करता हु की आगे भी हो,मुझे
गर्व है यहाँ के निवासियों पर और
यहाँ की संस्कृति पर.

vinay patel 7 years 11 months ago

हमारा मध्य प्रदेश एक बहुत
ही बेहतरीन प्रदेश है,यहाँ पर
निरंतर विकास हो रहा है,और
आशा करता हु की आगे भी हो,मुझे
गर्व है यहाँ के निवासियों पर और
यहाँ की संस्कृति पर.

SHAILESH SHARMA 7 years 11 months ago

कैसे बनेगा मध्यप्रदेश श्रेष्ठ प्रदेश
मेरा मध्यप्रदेश गावो का प्रदेश हे गावो की बुनियादी नींव एवं संस्कृति को हमें स्टेट लेवल तक लाना होगा ये जब होगा तब हम हर एक युवा शिक्षित होंगे एवं हमारा रोजगार हम स्वयं खोजेंगे एवं उस रोजगार के साथ हमारी सोच को आगे हमारे विचारों को आगे लाना होगा हमारे विचार हमारी संस्कृति,हम भविष्य में उस संस्कृति को आगे लाएंगे एवं हर व्यक्ति की सोच, विचारो एवं गाव का हर व्यक्ति को इतना सक्षम बना दूँगा की वो खुद के ऊपर डिपेंड रहे तभी मप्र विकसित राज्य बनेगाधन्यवाद

  •