You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

मेरा मध्यप्रदेश - निबंध प्रतियोगिता

Start Date: 01-11-2017
End Date: 31-12-2017

1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल पहले 1956 को मध्यप्रदेश के गठन का शुभ कार्य किया गया था. हर साल प्रदेश भर में इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस उत्सव में नागरिकों की रचनात्मत्कता और विचारों को प्रमुखता से आगे लाने का प्रयास किया जाता है. उद्देश्य है की नागरिक इस दिन का महत्त्व समझें और एक सशक्त, समर्थ और स्वाभिमानी प्रदेश के निर्माण में भागीदार बनें.

मध्यप्रदेश युवाओं के ह्रदय में दौड़ता है, नागरिकों के प्रयासों से ही प्रदेश अपने विकास का रास्ता तय कर रहा है. प्रदेश में लोक कल्याणकारी पहलों पर आपके विचार लघु निबंध के रूप में आमंत्रित हैं. विषय निम्नानुसार है :-

शब्द सीमा : अधिकतम 150 शब्द
प्रतिभागी वर्ग : यह प्रतियोगिता केवल छात्रों के लिए आयोजित है

मुख्य विषय : # प्रतिभागी निम्न विषयों में से उपविषयों का चयन करने के लिए स्वतंत्र हैं -

• कैसे बनेगा मध्यप्रदेश श्रेष्ठ प्रदेश
• मध्यप्रदेश में सुशासन और भविष्य की चुनौतियां
• मध्यप्रदेश में अनछुए पर्यटन स्थल
• लाडली लक्ष्मी योजना और लिंग असमानता
• लोक सेवा गारंटी कानून – 2010 चुनौतियां और समाधान
• कृषि आय और प्रदेश में भावान्तर भुगतान योजना

नोट : प्रविष्टियाँ सबमिट करते समय सबसे पहले मुख्य विषय का नाम, उपविषय का नाम, अपना आलेख और अंत में आपके स्कूल का नाम, पता, जिला और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें.

पुरूस्कार : प्राप्त प्रविष्टियों में से श्रेष्ठ प्रविष्टियों को निम्नानुसार पुरुस्कृत किया जायेगा

• प्रथम पुरूस्कार : रु. 10,000 =00
• द्वितीय पुरूस्कार : रु. 7000 =00
• तृतीय पुरूस्कार : रु. 5000 =00
• विशेष पुरूस्कार-03 : रु. 1000 =00
• अन्य चयनित प्रविष्टियों को प्रमाणपत्र प्रदाय किया जायेगा.
• श्रेष्ठ प्रविष्टियों को विभाग द्वारा प्रकाशित की जाने वाली ई-बुक में स्थान दिया जायेगा.

शर्तें :
1. छात्रों के लिए 15 से 20 आयु तक होना चाहिए.
2. सभी छात्र/छात्राएं इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.
3. सभी प्रविष्टि सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएँगी.
4. भागीदारी के समय शब्द सीमा और विषय का ध्यान रखा जाये.
5. विषय या उपविषय के चयन में संगतता न होने पर प्रविष्टि निरस्त की जाएगी.
6. प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा राज्य स्तर पर किया जायेगा.
7. पुरुस्कारों की घोषणा पोर्टल पर ही निर्धारित तिथि को किया जायेगा
8. प्रविष्टियाँ भेजने के लिए प्रतिभागी को स्वयं को mp.mygov पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए. किसी और के माध्यम से भेजी गयी प्रविष्टियाँ मान्य नहीं की जाएँगी.
09. प्रतिभागी एक से अधिक विषयों पर भी अपनी प्रविष्टियाँ भेज सकते हैं,
10. एक प्रतिभागी द्वारा एक विषय पर एक ही प्रविष्टि मान्य होगी.

All Comments
Total Submissions ( 72) Approved Submissions (70) Submissions Under Review (2) Submission Closed.
Reset
70 Record(s) Found

Shubham Jain 7 years 10 months ago

नाम - शुभम जैन
आयु - 19 वर्ष
पता - सेंट्रल बैंक के पीछे, किले का मैदान, टीकमगढ, मध्यप्रदेश
मोबाइल नं. - +91 7898429955
विषय - लाडली लक्ष्मी योजना और लिंग असमानता
उपविषय - बढते कदम

chirag Dohare 7 years 10 months ago

प्रजातांत्रिक शासन पद्धति के पार्दुभाव के बाद प्रशासन कला का व्यापक रूप में क्षेत्र विस्तार हुआ, इसमें सभी नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं और संगठनों, विधायिका और कार्यपालिका, मीडिया, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक, उद्यमियों सभी राजनीतिक दलों आदि को इनमें भागीदारी निभाने का अवसर प्राप्त हुआ। सुशासन के निष्पादन और उसे साकार करने में अपना सहयोग देने और अपने उत्तरदायित्व को रचनात्मक रूप से निभाने का मौका मिला।

Shivam shivhare 7 years 10 months ago

मुख्य विषय =मेरा मध्यप्रदेश
उप विषय =कैसे बनेगा मध्यप्रदेश श्रेष्ठ प्रदेश
स्कूल =वीरांगना अवंतिबाई काॅलेज बीए फर्स्ट ईयर
पता = कंचन भवन के पास छतरपुर
मोबाइल नंबर =07682 248592

Meet jain 7 years 11 months ago

इसकी राजधानी भोपाल है,मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर इंदौर है,हमारे मध्यप्रदेश की जनसंख्या 2001 में छह करोड़ के आसपास थी जबकि इसका क्षेत्रफल 308144 किलोमीटर है,मध्य प्रदेश हमारा अहम् हिस्सा है हमारे देश में कई राज्य हैं जैसे कि उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान ये देश के चारों ओर हैं,मध्य प्रदेश पहले सबसे बड़ा राज्य था लेकिन 2000 में मध्य प्रदेश के कुछ शहर अलग हो गए और छत्तीसगढ़ के नाम से उस की स्थापना हुई.

Meet jain 7 years 11 months ago

इसकी राजधानी भोपाल है,मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर इंदौर है,हमारे मध्यप्रदेश की जनसंख्या 2001 में छह करोड़ के आसपास थी जबकि इसका क्षेत्रफल 308144 किलोमीटर है,मध्य प्रदेश हमारा अहम् हिस्सा है हमारे देश में कई राज्य हैं जैसे कि उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान ये देश के चारों ओर हैं,मध्य प्रदेश पहले सबसे बड़ा राज्य था लेकिन 2000 में मध्य प्रदेश के कुछ शहर अलग हो गए और छत्तीसगढ़ के नाम से उस की स्थापना हुई.

दोस्तों मध्य प्रदेश एक बहुत ही बेहतरीन राज्य है |

Kaushlendra Tiwari 7 years 11 months ago

हृदय में दौड़ता है नागरिकों के प्रयासों से प्रदेश अपने विकास रथ पर अग्रसर दौड़ता हुआ दिखाई देता है ऐसे मध्य प्रदेश की धरती पर अनेक वीरों ने जन्म लिया जिनके हम बलिदानों को याद करते हैं तो हमारी आंखों से आंसू छलकते हैं ऐसे मध्य प्रदेश की धरती( संपूर्ण भारत) में जन्म लेना हमारे लिए गौरव वान है हमारा मध्यप्रदेश एक सशक्त सक्षम स्वाभिमानी प्रदेश है भारत माता की जय भारत माता की जय नाम कौशलेंद्र तिवारी
पता भोसले कॉलोनी देवास
जिला देवास मध्य प्रदेश
संपर्क 9584959586

Kaushlendra Tiwari 7 years 11 months ago

बढ़ रहा है हमारा मध्यप्रदेश स्वाभिमानी होने के साथ-साथ जो मध्य प्रदेश की जनता से नए नए विचार विमर्श कर के हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी दिल से बात करते हैं पूरे भारत में ऐसा कहीं नहीं हुआ जो हमारे मध्य प्रदेश की धरती में हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी ने किया मध्यप्रदेश की धरती में मुख्यमंत्री और जनता के बीच ऊंच-नीच का व्यवहार नहीं है माननीय मुख्यमंत्री जी सभी को मामाजी के के नाम से संबोधित करते हैं ऐसा भारत में कहीं नहीं है मध्य प्रदेश का नाम हृदय प्रदेश होने से लोगों के आगे है..