You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

मेरा मध्यप्रदेश - कविता प्रतियोगिता

Start Date: 01-11-2017
End Date: 31-12-2017

1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल पहले 1956 को मध्यप्रदेश के गठन का शुभ कार्य किया गया था. हर साल प्रदेश भर में इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस उत्सव में नागरिकों की रचनात्मत्कता और विचारों को प्रमुखता से आगे लाने का प्रयास किया जाता है. आवश्यकता है की नागरिक इस दिन का महत्त्व समझें और एक सशक्त, समर्थ और स्वाभिमानी प्रदेश के निर्माण में भागीदार बनें.

प्रदेश में साहित्य की एक लम्बी परंपरा रही है. प्रदेश में हर उम्र के रचनाकार हैं. हम प्रदेश के युवाओं और रचनाकारों से प्रदेश के गौरव को दर्शाती कविताएँ आमंत्रित करते हैं. चिन्हित विषयों पर अपनी रचनाएँ कमेन्ट बॉक्स में दर्ज करें.

शब्द सीमा : 80-100 शब्द
विषय : मेरा मध्यप्रदेश, प्रदेश में प्रकृति, मनमोहक पर्यटन स्थल
प्रतिभागी वर्ग : यह प्रतियोगिता छात्रों, शिक्षकों और युवाओं के लिए आयोजित है

पुरूस्कार : प्राप्त प्रविष्टियों में से श्रेष्ठ प्रविष्टियों को निम्नानुसार पुरुस्कृत किया जायेगा

• प्रथम पुरूस्कार : रु. 10,000 =00
• द्वितीय पुरूस्कार : रु. 7000 =00
• तृतीय पुरूस्कार : रु. 5000 =00
• विशेष पुरूस्कार-03 : रु. 1000 =00
• अन्य चयनित प्रविष्टियों को प्रमाणपत्र प्रदाय किया जायेगा.
• श्रेष्ठ प्रविष्टियों को विभाग द्वारा प्रकाशित की जाने वाली ई-बुक में स्थान दिया जायेगा.

नोट : प्रविष्टियाँ सबमिट करते समय सबसे पहले मुख्य विषय का नाम, उपविषय का नाम, अपना आलेख और अंत में आपके स्कूल का नाम, पता, जिला और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें.

शर्तें :
1. सभी 15 से 20 वर्ष तक के छात्र/छात्राएं और युवा इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.
2. सभी प्रविष्टि सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएँगी.
3. भागीदारी के समय शब्द सीमा और विषय का ध्यान रखा जाये.
4. विषय के चयन में संगतता न होने पर प्रविष्टि निरस्त की जाएगी.
5. प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा राज्य स्तर पर किया जायेगा.
6. पुरुस्कारों की घोषणा पोर्टल पर ही निर्धारित तिथि को किया जायेगा
7. प्रविष्टियाँ भेजने के लिए प्रतिभागी को स्वयं को mp.mygov पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए. किसी और के माध्यम से भेजी गयी प्रविष्टियाँ मान्य नहीं की जाएँगी.

All Comments
Total Submissions ( 90) Approved Submissions (85) Submissions Under Review (5) Submission Closed.
Reset
85 Record(s) Found
1222930

sandip ghayal 7 years 4 months ago

मेरा मध्यप्रदेश
मेरा देश

मध्यप्रदेश है मेरा प्यारा राज्य
पय॔टन मै करता हमेशा हरसाल!
विविधता जरूर है मेरे देश मै
एकता का श्वास है मेरे देश मै!

-----swanand sandip ghayal
bhaskar ganpat kamerkar school
at post Nijampur tal mangaon dist raigad.
mobile no-9823664805

1200

bhageerath kewat 7 years 4 months ago

विषय- सबसे सुंदर मेरा देश
सबसे सुंदर, सबसे प्यारा
देश हमारा सपना है,
सोना बरसाते सूरज-सा
इसको उज्ज्वल रखना है।

गली-गली में गूँजा करते
हैं मेहनत के गीत यहाँ,
खूशबू फैली अमन-चमन में
खुशबू का संगीत यहाँ।

हिल-मिल रहते हम-तुम, तुम-हम
नहीं यहाँ है दीवारें,
आसमान को छू ही लेंगी
इसके गौरव की मीनारें।
नाम भागीरथ केवट ग्राम अमरोद सिंग्राना शासकीय मोडल स्कूल ईशागड़ जिला अशोकनगर म.प्र 8120896288

6350

pooja kewat 7 years 4 months ago

विषय =चाचा नेहरु कविता
रहा प्यार की
दिखलाते थे,
चाचा नेहरू! चाचा नेहरू!

नहीं किसी से भी डरते थे
आगे ही आगे बढ़ते थे,
अमन-चैन था उनका सारा
दुष्ट फिरंगी जिससे हारा।
अंग्रेजों को
दहलाते थे,
चाचा नेहरू! चाचा नेहरू!
आजादी अधिकार हमारा
ऊँचा रहे तिरंगा प्यारा,
बढ़कर हम देंगे कुर्बानी-
गरज उठा था यह सेनानी।
नदिया, सागर
खौलाते थे,
चाचा नेहरू! चाचा नेहरू!
नाम पूजा केवट क्लास 10th शासकीय हाई स्कूल अशोकनगर मद्यप्रदेश मोब.7089075253

1200

BARSHA KEWAT 7 years 4 months ago

विषय -कविता ये मेरे बतन
ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे बिछड़े चमन तुझपे दिल क़ुरबान तू ही मेरी आरज़ू, तू ही मेरी आबरू तू ही मेरी जान ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे बिछड़े चमन तुझपे दिल क़ुरबान तेरे दामन से जो आए उन हवाओं को सलाम तेरे दामन से जो आए
नाम वर्षा केवट मिडिल स्कूल अमरोद सिंग्राना तहसील नईसराइ जिला अशोकनगर 7389966729

1200

BARSHA KEWAT 7 years 4 months ago

विषय - कविता -सारे जाहा से
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी ये गुलिस्तां हमारा
ग़ुर्बत में हों अगर हम, रहता है दिल वतन में
समझो वहीं हमें भी दिल है जहाँ हमारा
परबत वह सबसे ऊँचा, हम्साया आसमाँ का
वह संतरी हमारा, वह पासबाँ हमारा
गोदी में खेलती हैं इसकी हज़ारों नदियाँ
गुल्शन है जिनके दम से रश्क-ए-जनाँ हमारा
ऐ आब-ए-रूद-ए-गंगा! वह दिन हैं याद तुझको
नाम बर्षा केवट मिडिल स्कूल अमरोद तह नईसराय सिंग्राना जिला अशोकनगर 9165896125

1200

hariom kewat 7 years 4 months ago

विषय -मेरी माँ
मेरे सर पर भी माँ की दुआओं का साया होगा
इसलिए समन्दर ने मुझे डूबने से बचाया होगा
माँ की आगोश में लौट आया है वो बेटा फिर
पेट अपना काट जब बच्चों को खिलाया होगा
की थी सकावत उमर भर जिसने उन के लिए
क्या हाल हुआ जब हाथ में कजा आया होगा
कैसे जन्नत मिलेगी उस औलाद को जिस ने
उस माँ से पैहले बीवी का फ़र्ज़ निभाया होगा
और माँ के सजदे को कोई शिर्क ना कह दे
इसलिए उन पैरों में एक स्वर्ग बनाया होगा
नाम भागीरथकेवट शासकीय मोडल स्कूल ईशागड़ 9165896125-7241165546

1200

hariom kewat 7 years 4 months ago

विषय-कविता ममता की मूरत
ममता की मूरत
क्या सीरत क्या सूरत थी
माँ ममता की मूरत थी

पाँव छुए और काम बने
अम्मा एक महूरत थी
बस्ती भर के दुख सुख में
एक अहम ज़रूरत थी

सच कहते हैं माँ हमको
तेरी बहुत ज़रूरत थी

नाम भागीरथ केवट सासकीय मोडल स्कूल ईशागड अशोकनगर 9165896125

100

GEETSHRI PATEL 7 years 4 months ago

मॆरा मध्यप्रदॆश
कल् कल् करती जहा नर्मदा
ऒम्कारॆश्वर का वन्दन् करती है
क्षिप्रा जहा महाकाल की
नित पूजा सञा करती है
मैहर वाली माता जी का
गुणगान मध्यप्रदॆश है
खजुराहॊ सॆ ग्वलियर तक गर्वित
अखन्ड प्राचीन् इतिहास है
झलकारी ,आल्हा सॆ यॊद्धा
छत्रसाल महाराज है
हीरा जिस मिट्टी का कण् कण्
वैभव मध्यप्रदॆश है

क्रषक और कन्या रक्षा कॊ
प्रतिबद्ध् मध्यप्रदॆश है
गीतश्री पटॆल ,जवाहर नवॊदय विद्यालय‍‍ घट्टिया ,उज्जैन ,मप्र. 738945199

23800

Hariom kevat 7 years 4 months ago

विषय-कविता हिन्द देश के निवासी

हिन्द देश के निवासी सभी जन एक हैं रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक हैं हिन्द देश के निवासी सभी जन एक हैं रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक हैं बेला गुलाब जूही चम्पा चमेली बेला गुलाब जूही चम्पा चमेली प्यारे-प्यारे फूल गूंथे माला में एक हैं प्यारे-प्यारे फूल गूंथे माला में एक हैं हिन्द देश के निवासी सभी जन एक हैं रंग रूप वेष भाषा चाहे अनेक हैं कोयल की कूक न्यारी पपीहे की टेर प्यारी कोयल की कूक न्यारी पपीहे की टेर प्यारी गा रही तराना बुलबुल राग मगर एक है