You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

मेरा मध्यप्रदेश - कविता प्रतियोगिता

Start Date: 01-11-2017
End Date: 31-12-2017

1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल पहले 1956 को मध्यप्रदेश के गठन का शुभ कार्य किया गया था. हर साल प्रदेश भर में इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस उत्सव में नागरिकों की रचनात्मत्कता और विचारों को प्रमुखता से आगे लाने का प्रयास किया जाता है. आवश्यकता है की नागरिक इस दिन का महत्त्व समझें और एक सशक्त, समर्थ और स्वाभिमानी प्रदेश के निर्माण में भागीदार बनें.

प्रदेश में साहित्य की एक लम्बी परंपरा रही है. प्रदेश में हर उम्र के रचनाकार हैं. हम प्रदेश के युवाओं और रचनाकारों से प्रदेश के गौरव को दर्शाती कविताएँ आमंत्रित करते हैं. चिन्हित विषयों पर अपनी रचनाएँ कमेन्ट बॉक्स में दर्ज करें.

शब्द सीमा : 80-100 शब्द
विषय : मेरा मध्यप्रदेश, प्रदेश में प्रकृति, मनमोहक पर्यटन स्थल
प्रतिभागी वर्ग : यह प्रतियोगिता छात्रों, शिक्षकों और युवाओं के लिए आयोजित है

पुरूस्कार : प्राप्त प्रविष्टियों में से श्रेष्ठ प्रविष्टियों को निम्नानुसार पुरुस्कृत किया जायेगा

• प्रथम पुरूस्कार : रु. 10,000 =00
• द्वितीय पुरूस्कार : रु. 7000 =00
• तृतीय पुरूस्कार : रु. 5000 =00
• विशेष पुरूस्कार-03 : रु. 1000 =00
• अन्य चयनित प्रविष्टियों को प्रमाणपत्र प्रदाय किया जायेगा.
• श्रेष्ठ प्रविष्टियों को विभाग द्वारा प्रकाशित की जाने वाली ई-बुक में स्थान दिया जायेगा.

नोट : प्रविष्टियाँ सबमिट करते समय सबसे पहले मुख्य विषय का नाम, उपविषय का नाम, अपना आलेख और अंत में आपके स्कूल का नाम, पता, जिला और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें.

शर्तें :
1. सभी 15 से 20 वर्ष तक के छात्र/छात्राएं और युवा इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.
2. सभी प्रविष्टि सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएँगी.
3. भागीदारी के समय शब्द सीमा और विषय का ध्यान रखा जाये.
4. विषय के चयन में संगतता न होने पर प्रविष्टि निरस्त की जाएगी.
5. प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा राज्य स्तर पर किया जायेगा.
6. पुरुस्कारों की घोषणा पोर्टल पर ही निर्धारित तिथि को किया जायेगा
7. प्रविष्टियाँ भेजने के लिए प्रतिभागी को स्वयं को mp.mygov पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए. किसी और के माध्यम से भेजी गयी प्रविष्टियाँ मान्य नहीं की जाएँगी.

All Comments
Total Submissions ( 90) Approved Submissions (85) Submissions Under Review (5) Submission Closed.
Reset
85 Record(s) Found
128850

Harikrishna singh 7 years 4 months ago

विषय : कविता
उपविषय : "मनमोहक पर्यटन स्थल"
Name - Harikrishna singh
S/o- Satendra singh
D.O.B.- 07/06/1999
Add- Village and Post Manhad Tehsil Gormi dist. BHIND (M.P.) 477660
School - Govt.H.S.School Manhad,
bhind (M.P.)
Class - 12th Passed in 2017
Mob.No. +918223015534,
8251813902

200

Sachin Gupta 7 years 4 months ago

नाम सचिन गुप्ता
S/O मनोज गुप्ता
पता ग्राम कुकरौंध पोस्ट नवागांव पिन कोड 484770 तहसील सोहागपुर जिला शहडोल (मध्य प्रदेश)
मो.न. 9893000598

File: 
107510

VIJAY KUMAR VISHWAKARMA 7 years 4 months ago

मनमोहक पर्यटन स्थल
अमरकंटक
मॉं भोर से लेकर सांझ ढ़ले
बिना थके तू काम करे
थोड़ी सुस्ता लोगी
मुझ संग गुनगुना लोगी
तो सच कहती हूं प्यारी मॉं
तुम्हें मॉं नर्मदा के दर्शन करा दूंगी ।
शिवसुता का धाम जहां
अमरकंटक है नाम वहां
मेकल पर्वत के जंगल में
मॉं नर्मदा के कल कल में
ऐसी अद्भुत माया है
कपिल,कबीर ने वहीं
जाके ध्यान लगाया है
हर कंकर जहां शिव शंकर
वहां नर्मदा हर ओस की बूंदे हैं
इसी धरा से बहती जोहिला
सोनभद्र भी कूदे हैं
यहां ठहरते जैन मुनि
जब चतुर्मास है आता
मॉंनर्मदा के दर्शन से

File: 
144530

Rajendra jatav 7 years 4 months ago

पचमढ़ी कला का वेश है
महा कुम्भ हर धर्म का संगम
जहा महाकाल महेश हैं
अनुपम है भारत की माटी
जिसमे मध्य प्रदेश है !!
उद्यान बगीचो की सौगाते
अपना वन प्रदेश है
शिक्षा कौशल कला अनूठे
नंबर 1 रहना उद्देश्य है
राजनीती संस्कृति यहाँ की
अभिचल शौर्य निः संदेह है
कर्क 14 जिलो से गुजरे
मानसूनी वर्षा प्रदेश है
अनुपम है भारत की माटी
जिसमे मध्य प्रदेश है !!
लता किशोर की आवाजे
गूजे हिन्द स्वदेश है
पवित्रा नर्मदा शिप्रा की
ओंकारेश्वर महेश्वर का उपदेश है

144530

Rajendra jatav 7 years 4 months ago

अनुपम है भारत की माटी
जिसमे मध्य प्रदेश है
विन्धाँचल की आँचल की छाया
सोयाबीन प्रदेश है
नदिया जहा मिलने आती
माइका मध्य प्रदेश है
अनुपम है भारत की माटी
जिसमे मध्य प्रदेश है !!

पूर्व मे कोयले की खाने
दक्षिण खान प्रदेश है [बुरहानपुर ]
पश्चिम मे मालवा का प्यार
उत्तर मे ज़िब्राल्टन विशेष है
अनुपम है भारत की माटी

जिसमे मध्य प्रदेश है !!

गौरवमई इतिहास यहाँ का

ये अपना हृदय प्रदेश है

नृत्य बोलिया यहाँ की काया

चर्चा जगत विदेश है

खजुराहो प्रेम की नगरी

29640

Melvin Thomas 7 years 4 months ago

Main subject-My Madhya Pradesh ans its Exciting tourism site
Title (sub-topic)-India's Heartland
Article-Poem
School's Name-St. Xavier's Sr. Sec. Co-ed School
Address-65/8,Sneha Appartment,Govind Garden, Govindpura,Bhopal
District-Bhopal
Mobile number-7415817028,9039215827

1200

BETAL KEWAT 7 years 4 months ago

विषय-कबिता देखो लगी गांब की हाट
देखो लगी गाँव की हाट,
बड़े अनोखे इसके ठाट!

लड्डू, सेब, जलेबी, चक्की
सज धज कर बैठे थालों में
लाल गुलाबी पान बोलते-
हमको भी रख लो गालों में,
मूँछ मरोड़े घूमें जाट!

फरर-फर फर थान फट रहे
नमक-मिर्च के ढेर घट रहे,
कच्च-कच्च तरबूज कट रहे,
दुकानों पर लोग डट रहे,
बड़े मजे से खाते चाट!
नाम बेताल केवट हाई स्कूल नईसराय ग्राम अमरोद सिंग्राना तहसील नईसराय जिला अशोकनगर मोब/9754092560