You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के लिए स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

Start Date: 21-08-2017
End Date: 01-01-2018

भारत में मध्य प्रदेश सीएम हेल्पलाइन सेवा शुरू करने वाला पहला राज्य ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

भारत में मध्य प्रदेश सीएम हेल्पलाइन सेवा शुरू करने वाला पहला राज्य है। बेहतर प्रशासन के लिए सरकार और नागरिकों के बीच की दूरी को कम करने के लिए एक मंच है। राज्य का कोई भी नागरिक अपनी शिकायतों और सुझावों को हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 181 पर दर्ज करा सकता है। यह हेल्पलाइन केवल सार्वजनिक शिकायतों का समाधान ही नहीं करती, बल्कि कार्यों में अनावश्यक विलंब को भी कम करती है।

युवाओं के साथ सीधे जुड़ने और वर्तमान पीढ़ी के समक्ष सीएम हेल्पलाइन को एक ब्रांड के रूप में प्रस्तुत करने के लिए सीएम हेल्पलाइन एक नए स्लोग्न की तलाश कर रही है। नया स्लोग्न नागरिकों की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करने के साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन के विचार को भी व्यक्त करना चाहिए।

सीएम हेल्पलाइन भारत के नागरिकों को "स्लोग्न" के लिए अपनी प्रविष्टियां भेजने हेतु आमंत्रित करता है। सीएम हेल्पलाइन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://www.cmhelpline.mp.gov.in/.

पुरस्कार: 5000 रुपये (सर्वश्रेष्ठ स्लोग्न के लिए पुरुस्कृत किया जाएगा)

प्रविष्टियां जमा करने के लिए कृपया mp.mygov.in में निम्नलिखित जानकारी प्रदान करें। (दी गई जानकारी गलत होने पर प्रविष्टियां रद्द कर दी जाएंगी)
1. नाम
2. पिता/माता का नाम
3. पता
4. आयु
5. संपर्क नंबर

नियम और शर्तों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

All Comments
Total Submissions ( 715) Approved Submissions (715) Submissions Under Review (0) Submission Closed.