- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य लोक सेवा ...
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य लोक सेवा अभिकरण (MP-SAPS) द्वारा गांधी जी के जीवन, उनके विचारों और उनके द्वारा किये गए कार्यों से प्रेरणा लेकर “स्वच्छता और महात्मा गांधी” के विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन MP MyGov पोर्टल पर किया गया है।
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में नागरिक हिस्सा ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता 20 अक्टूबर 2019 तक ऑनलाइन https://mp.mygov.in/ पोर्टल पर संचालित की गई है।
प्रतियोगिता और उसके विषय से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है:-
1. विषय - स्वच्छता और महात्मा गांधी।
2. चित्रकला प्रतियोगिता में प्राप्त पांच सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जायेगा।
उक्त प्रतियोगिता में चयनित विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि एवं विजेताओं का चयन राज्य लोक सेवा अभिकरण द्वारा गठित समिति द्वारा किया जायेगा। निर्णायक समिति का निर्णय ही अंतिम एवं बाध्यकारी होगा।
प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:-
1. सभी नागरिक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
2. प्रविष्टियाँ सबमिट करते समय सबसे पहले मुख्य विषय का नाम, अपनी प्रविष्टि, प्रतिभागी का नाम, जिले का नाम, पता, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
3. प्रविष्टि को पोर्टल पर अपलोड करने के बाद मूल प्रति को अनिवार्य रूप से दिए गए पते पर भेंजे।
राज्य लोक सेवा अभिकरण, मध्यप्रदेश (SAPS-MP) चतुर्थ तल, पुस्तक भवन, अरेरा हिल्स भोपाल, मध्यप्रदेश
पिन - 462011,
4. अधिक जानकारी एवं सहायता हेतु मोबाइल नं. +91-8839743079 पर संपर्क कर सकते हैं।
5. भागीदारी के समय विषय का विशेष ध्यान रखा जाये।
6. विषय के चयन में संगतता न होने पर प्रविष्टि निरस्त की जाएगी।
7. मांगे जाने पर मूल प्रति जमा नहीं करने पर भागीदारी निरस्त कर दी जाएगी।
8. इस प्रतियोगिता से जुड़े सभी प्रतिभागियों को mp.mygov.in पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
9. किसी और के माध्यम से भेजी गयी प्रविष्टियाँ मान्य नहीं की जाएंगी।
10. किसी भी प्रतिभागी द्वारा भेजी गयी एक से अधिक प्रविष्टियाँ स्वीकार्य नहीं की जाएंगी।
11. प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा।
12. प्रविष्टि में कोई उत्तेजक / आपत्तिजनक चित्र नहीं होना चाहिए।
13. सभी चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार / कॉपीराइट MP MyGov, राज्य लोक सेवा अभिकरण (SAPS) मध्यप्रदेश के होंगे एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
14. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि :-
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।
Hindusree Tallapally 5 years 3 months ago
Creative
Chandan Kumar 5 years 3 months ago
Mahatma Gandhi was born on 2 October 1869 in Porbandar. After passing the matriculation examination, he went to England for higher education. On returning from there, he started advocating.
Gandhi's public life began in South Africa. He observed that Indians are treated badly. He assisted the Indians. He started the Satyagraha movement. He suffered a lot. He was humiliated. In the end he got success.
Chandan Kumar 5 years 3 months ago
महात्मा गाँधी' का जन्म 2 अक्टूबर सन 1869 में पोरबंदर में हुआ था। मैट्रिक परीक्षा पास करने के बाद वह उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड गए। वहां से लौटने पर उन्होंने वकालत प्रारंभ की।
गांधीजी का सार्वजानिक जीवन दक्षिण अफ्रीका में प्रारंभ हुआ। उन्होंने देखा की भारतीयों के साथ बुरा व्यवहार किया जाता है। उन्होंने भारतीयों की सहायता की। उन्होंने सत्याग्रह आन्दोलन प्रारंभ किया। उन्होंने अनेक कष्ट सहे। उनको अपमानित किया गया। अंत में उन्हें सफलता मिली।
Chandan Kumar 5 years 3 months ago
Mahatma Gandhi was born on 2 October 1869 at a place called Porbandar in Gujarat. His father's name was Karamchand Gandhi. Mohandas's mother's name was Putlibai, who was the fourth wife of Karamchand Gandhiji. Mohandas was the last child of his father's fourth wife.
Chandan Kumar 5 years 3 months ago
महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर नामक स्थान पर हुआ था। इनके पिता का नाम करमचंद गांधी था। मोहनदास की माता का नाम पुतलीबाई था जो करमचंद गांधी जी की चौथी पत्नी थीं। मोहनदास अपने पिता की चौथी पत्नी की अंतिम संतान थे।
Hindusree Tallapally 5 years 3 months ago
Creative
Amit Devendra Ojha 5 years 3 months ago
Mahatma Gandhi, byname of Mohandas Karamchand Gandhi, (born October 2, 1869, Porbandar, India—died January 30, 1948, Delhi), Indian lawyer, politician, social activist, and writer who became the leader of the nationalist movement against the British rule of India. As such, he came to be considered the father of his country. Gandhi is internationally esteemed for his doctrine of nonviolent protest (satyagraha) to achieve political and social progress.
Ishita Jain 5 years 3 months ago
Name : Ishita Jain
Age : 14 Years
Mobile : 9425677679
Bhawna 5 years 3 months ago
mahatma gandhi hand made
Jitendra Singh Rajpoot 5 years 3 months ago
*सामाजिक न्याय देवास के साथ मिलकर आयोजित की पोस्टर प्रदर्शनी ग़ांधी जी के 150 जयंती वर्ष पर*
श्री कृष्णजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सामाजिक न्याय के माध्यम से चित्रकला विभाग के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से,नशामुक्ति और इसकी जागरूकता के लिए पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन ग़ांधी जी के 150 जयंती वर्ष पर
किया गया।
चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रतिमा रैकवार ने बताया कि मघ निषेध सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन।