- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य लोक सेवा ...
![](https://static.mygov.in/saas/s3fs-saas/mp/mygov_15707923941581.jpg)
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य लोक सेवा अभिकरण (MP-SAPS) द्वारा गांधी जी के जीवन, उनके विचारों और उनके द्वारा किये गए कार्यों से प्रेरणा लेकर “स्वच्छता और महात्मा गांधी” के विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन MP MyGov पोर्टल पर किया गया है।
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में नागरिक हिस्सा ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता 20 अक्टूबर 2019 तक ऑनलाइन https://mp.mygov.in/ पोर्टल पर संचालित की गई है।
प्रतियोगिता और उसके विषय से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है:-
1. विषय - स्वच्छता और महात्मा गांधी।
2. चित्रकला प्रतियोगिता में प्राप्त पांच सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जायेगा।
उक्त प्रतियोगिता में चयनित विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि एवं विजेताओं का चयन राज्य लोक सेवा अभिकरण द्वारा गठित समिति द्वारा किया जायेगा। निर्णायक समिति का निर्णय ही अंतिम एवं बाध्यकारी होगा।
प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:-
1. सभी नागरिक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
2. प्रविष्टियाँ सबमिट करते समय सबसे पहले मुख्य विषय का नाम, अपनी प्रविष्टि, प्रतिभागी का नाम, जिले का नाम, पता, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
3. प्रविष्टि को पोर्टल पर अपलोड करने के बाद मूल प्रति को अनिवार्य रूप से दिए गए पते पर भेंजे।
राज्य लोक सेवा अभिकरण, मध्यप्रदेश (SAPS-MP) चतुर्थ तल, पुस्तक भवन, अरेरा हिल्स भोपाल, मध्यप्रदेश
पिन - 462011,
4. अधिक जानकारी एवं सहायता हेतु मोबाइल नं. +91-8839743079 पर संपर्क कर सकते हैं।
5. भागीदारी के समय विषय का विशेष ध्यान रखा जाये।
6. विषय के चयन में संगतता न होने पर प्रविष्टि निरस्त की जाएगी।
7. मांगे जाने पर मूल प्रति जमा नहीं करने पर भागीदारी निरस्त कर दी जाएगी।
8. इस प्रतियोगिता से जुड़े सभी प्रतिभागियों को mp.mygov.in पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
9. किसी और के माध्यम से भेजी गयी प्रविष्टियाँ मान्य नहीं की जाएंगी।
10. किसी भी प्रतिभागी द्वारा भेजी गयी एक से अधिक प्रविष्टियाँ स्वीकार्य नहीं की जाएंगी।
11. प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा।
12. प्रविष्टि में कोई उत्तेजक / आपत्तिजनक चित्र नहीं होना चाहिए।
13. सभी चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार / कॉपीराइट MP MyGov, राज्य लोक सेवा अभिकरण (SAPS) मध्यप्रदेश के होंगे एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।
14. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि :-
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।
Jitendra Singh Rajpoot 5 years 3 months ago
*सामाजिक न्याय देवास के साथ मिलकर आयोजित की पोस्टर प्रदर्शनी ग़ांधी जी के 150 जयंती वर्ष पर*
श्री कृष्णजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सामाजिक न्याय के माध्यम से चित्रकला विभाग के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से,नशामुक्ति और इसकी जागरूकता के लिए पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन ग़ांधी जी के 150 जयंती वर्ष पर
किया गया।
चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रतिमा रैकवार ने बताया कि मघ निषेध सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
Monika Uikey 5 years 4 months ago
Cleanliness and Mahatma Gandhi
Painting Competition
Monika Uikey
Mandla
Bineka tiraha,chhoti khairi,Mandla,pin code 481661
moniuikey438@gmail.com
7828519006
Aakash Rathor 5 years 4 months ago
Mahatma Gandhi & Swacchta abhiyan
Aakash Rathor 5 years 4 months ago
Mahatma Gandhi per drawing
Kaluram Rathor 5 years 4 months ago
Polution free India this title
Ajay Singh Dhurve 5 years 4 months ago
महात्मा गांधी जी 150 वीं जयंती वर्ष पर मैने अपनी पैंटिंग के द्वारा जनता को संदेश दिया है
Dharmendra Bhardwaj 5 years 4 months ago
Gandhi ji air swachchhta
sonu mavi 5 years 4 months ago
निबंध प्रतियोगिता
विषय- लोकतंत्र और महात्मा गाॅधी
प्रतिभागी
नाम- सोनु मावी
पता - ग्राम हिडी बडी, तहसील व जिला झाबुआ
मोबाईल नंबर 9691047244
e-Mail - imsonu151293@gmail.com
Abhishek Katroliya 5 years 4 months ago
swachh bharat bharat abhiyan
swachh bharat
Abhishek katrauliya
District- datia
Railway colony loco, Gwalior(m.p.)
abhishekkatrauliya@gmail.com
8823072114
rajeev katroliya 5 years 4 months ago
Clean India Green india...
Clean india
Rajeev katroliya
Gwalior (m.p.)
New railway colony Gwalior
rajeevkatroliya@gmail.com
9589734611