- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित – लोगो प्रतियोगिता
मध्यप्रदेश शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जल प्रदाय हेतु समूह ...

मध्यप्रदेश शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जल प्रदाय हेतु समूह जल प्रदाय योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु 06 जून 2012 को मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित का गठन किया गया था। निगम का ध्येय वाक्य ‘नल जल सबके लिए है’। और अब तक की गतिविधियों में निगम ने इस सूत्र वाक्य को साबित भी किया है।निगम, पानी के सतही स्रोत आधारित सभी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार स्तर पर घरेलू नल कनेक्शन द्वारा, सुरक्षित एवं पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर कार्यशील है।
जल निगम का लक्ष्य सतही स्त्रोत आधारित योजनाओं के माध्यम से, परिवार स्तर पर नल कनेक्शन द्वारा, सुरक्षित एवं पर्याप्त मात्र में पेयजल तथा उद्योग हेतु अशोधित जल की उपलब्धता एवं जलमल (सीवरेज) का सुरक्षित निष्पादन सुनिश्चित करना है।
मध्यप्रदेश जल निगम; कार्यों, गतिविधियों, लक्ष्यों के आधार पर अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित करने के लिए एक आकर्षक लोगो चाहता है। जिसमें जल निगम का विज़न और दृष्टिकोण के साथ रचनात्मकता की झलक हो।
जल निगम, सभी नागरिकों से इस लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित करता है। निगम द्वारा श्रेष्ठ चयनित प्रविष्टि के लिए 15,000 रुपये की पुरूस्कार राशि प्रदान की जाएगी.
प्रतियोगिता की शर्तें :
1. सभी प्रविष्टियाँ पूर्ण रूप से प्रतिभागियों का मूल कार्य होना चाहिए.
2. समस्त प्रविष्टियों को एक निर्णायक मंडल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम एवं सर्व मान्य होगा.
3. सभी चयनित प्रविष्टियों पर जल निगम का अधिकार होगा.
4. डिज़ाइन भेजने का फॉर्मेट PDF, JPEG या PNG में भेजे जा सकते हैं.
5. किसी भी प्रतिभागी द्वारा लोगोडिज़ाइन पर किसी प्रकार का दावा नहीं किया जा सकेगा.
6. एक व्यक्ति या संस्था के माध्यम से एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी.
Dushyant Kr Shukla 7 years 2 months ago
मध्य प्रदेश जल मर्यादित निगम
Arshad Khan 7 years 2 months ago
Arshad Khan 7869253253
Shivani Tiwari 7 years 2 months ago
I have attached the following PDFs regarding my design for the logo:
1) Water Corporation Logo design
2) Colourless version of the logo
3) Explanation of the logo design.
[My complete information along with email id and phone number is updated in my profile at mp.mygov.in]
Ajay Raj Singh Chauhan 7 years 2 months ago
नल जल सबके लिए
vijayraj singh patel 7 years 2 months ago
sir please focouse only idea not drowing..thankyou far a chance.. jai hind
Riya Jain 7 years 2 months ago
Submission for Madhya Pradesh Water Corporation Limited - logo competition
Name - Riya Jain
Age - 14 yrs
Email - skjgomti@gmail.com
Contact no - 7974629751
Tabrej Qureshi 7 years 2 months ago
My logo comprises of the text "ज़ल"
in the form of water drop representing the jal nigam and its work, green background having water bubbles represents nature ,text J in JAL is in the form of water tank reflects its basic structure.
Praveen P A 7 years 2 months ago
The logo was designed in such a way that the outline should be read as"MP"-the acronym of Madhya Pradesh. The water tap represents MP-JAL NIGAM'S commitment for un-interrupted supply of water. The rural lady with water pot in the logo symbolizes women empowerment as well as the role of safe water and sanitation in nation building. The water drop and a pot beneath it is to remind everyone on water conservation.The colors of the logo were adapted from the Indian national flag.
Rocktim Acharya 7 years 2 months ago
My interpretation of MP Jal Nigam Logo.
Khairul Islam 7 years 2 months ago
Logo design for Madhya Pradesh JAL NIGAM-If we imagine A big hand distributing water among the people. If we imagine only the blue color in the logo than we see a Kalash ,and Kalash was using to keep water cold and pure from ancient time.
Design by-Khairul Islam
Guwahati
+91 9435011407