You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित – लोगो प्रतियोगिता

Start Date: 19-01-2018
End Date: 16-03-2018

मध्यप्रदेश शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जल प्रदाय हेतु समूह ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

मध्यप्रदेश शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जल प्रदाय हेतु समूह जल प्रदाय योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु 06 जून 2012 को मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित का गठन किया गया था। निगम का ध्येय वाक्य ‘नल जल सबके लिए है’। और अब तक की गतिविधियों में निगम ने इस सूत्र वाक्य को साबित भी किया है।निगम, पानी के सतही स्रोत आधारित सभी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार स्तर पर घरेलू नल कनेक्शन द्वारा, सुरक्षित एवं पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर कार्यशील है।

जल निगम का लक्ष्य सतही स्त्रोत आधारित योजनाओं के माध्यम से, परिवार स्तर पर नल कनेक्शन द्वारा, सुरक्षित एवं पर्याप्त मात्र में पेयजल तथा उद्योग हेतु अशोधित जल की उपलब्धता एवं जलमल (सीवरेज) का सुरक्षित निष्पादन सुनिश्चित करना है।
मध्यप्रदेश जल निगम; कार्यों, गतिविधियों, लक्ष्यों के आधार पर अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित करने के लिए एक आकर्षक लोगो चाहता है। जिसमें जल निगम का विज़न और दृष्टिकोण के साथ रचनात्मकता की झलक हो।

जल निगम, सभी नागरिकों से इस लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित करता है। निगम द्वारा श्रेष्ठ चयनित प्रविष्टि के लिए 15,000 रुपये की पुरूस्कार राशि प्रदान की जाएगी.

प्रतियोगिता की शर्तें :

1. सभी प्रविष्टियाँ पूर्ण रूप से प्रतिभागियों का मूल कार्य होना चाहिए.
2. समस्त प्रविष्टियों को एक निर्णायक मंडल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम एवं सर्व मान्य होगा.
3. सभी चयनित प्रविष्टियों पर जल निगम का अधिकार होगा.
4. डिज़ाइन भेजने का फॉर्मेट PDF, JPEG या PNG में भेजे जा सकते हैं.
5. किसी भी प्रतिभागी द्वारा लोगोडिज़ाइन पर किसी प्रकार का दावा नहीं किया जा सकेगा.
6. एक व्यक्ति या संस्था के माध्यम से एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी.

All Comments
Total Submissions ( 160) Approved Submissions (160) Submissions Under Review (0) Submission Closed.
Reset
160 Record(s) Found
53940

Sudhir Sudhakarrao Mudholkar 7 years 2 months ago

It gives me pleasure in submitting my entry. The logo is very carefully designed. A drop of water is replicated in the logo. Is logo main Paani ki Boond ko dikhaya / chitrikaran kiya gaya hai.

Thanking you for posting this competition.

File: 
1980

Vasu M 7 years 2 months ago

Motto- Tap water for all- is depicted by hands reaching out for tap water. Every hand gets a drop. In centre, with MP map in the background,MPWCL is written in curvy letters since water is always with curvy surface. Outer ring in which MPWCL is in full form has watery back ground. Since it is water subject, blue and it's shade is lavishly used. The water drops have white background which shows what is important.

File: 
2200

Dharmendra Kumar Parte 7 years 2 months ago

This is Dharmendra Kumar Parte S/o Singram Singh Parte .This logo is disgined by me and mentioned all the objectives of MP JAL NIGAM MARYADITE.

It discribes ..." HAR GHAR NAL JAL" .
The main moto of the Jal Nigam "Nal Jal Sabke Liye Hai" is completed byLogo.
THANK YOU SO MUCH FOR WATHING THIS LOGO.

300

sharad_vinayak 7 years 2 months ago

Yadi prithvi me jab pine yogya jal hi nahi rahega,aur jal pradushit hota rahega to ham kisi bhi prakar ke jiv janntu ja manushya jaati. Ki sadaiv jiwant klpana nahi kar sakte
So please save water save life
Aur paryawaran ko bhi swachcha bannaye rakkhe

Thanks

File: