You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

प्रवासीय पक्षियों की प्रजातियों पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन

Start Date: 18-11-2019
End Date: 07-01-2020

यदि आप पक्षियों से प्यार करते हैं और उनकी फोटो को अपने कैमरे में ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

यदि आप पक्षियों से प्यार करते हैं और उनकी फोटो को अपने कैमरे में उतारने की चाहत रखते हैं तो यह प्रतियोगिता आपके लिए ही है। प्रवासी पक्षियों और उनके संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, भोपाल बर्ड्स कंज़र्वेशन सोसाइटी फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है, जिसमें प्रतिभागियों से अनुरोध किया गया है कि वह अपने लैंस के साथ कैप्चर किए गए प्रवासी पक्षियों की तस्वीरें, mp.mygov पर पक्षियों की जानकारी जैसे- स्थानीय नाम, स्थान और दिनांक के साथ साझा करें। विषय सम्बंधित प्रविष्टियों को भोपाल बर्ड्स कंज़र्वेशन सोसाइटी द्वारा प्रशंसा प्रमाण-पत्र से सम्मानित भी किया जाएगा।

मध्य प्रदेश में वेटलैंड्स तीन से चार महीने तक इन प्रवासी पक्षियों के आवास रहते हैं। इनकी अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए, मध्य प्रदेश की नम भूमि बड़ी संख्या में पक्षी प्रजातियों को आकर्षित करती है। हर साल कई रंगों और आकारों के प्रवासी पक्षी मध्य प्रदेश के वेटलैंड्स में पाये जाते हैं, जिससे यह दृश्य बेहद खूबसूरत दिखाई पड़ता है। पक्षियों की लगभग 370 प्रजातियाँ हर साल भारत में भ्रमण करती हैं। इसमें से 175 प्रजातियों के पक्षी मध्य एशियाई फ्लाई वे का उपयोग करते हैं। मध्य भारत में लगभग 80 प्रजातियों के पक्षी प्रवास करके आते हैं, इनमें बहुत सी प्रजातियां पेलीआर्टिक क्षेत्र, साइबेरिया, रूस, मध्य एशिया तथा हिमालय से प्रवास करती हैं। मध्य प्रदेश में बहुत से नम भूमि क्षेत्र इन प्रवासी पक्षियों के लिए प्रसिद्ध हैं, जिनमे भोजताल (भोपाल), हलाली (रायसेन), सिरपूर (इंदौर),राष्ट्रीय चम्बल अभ्यारण्य (मुरैना),माधव राष्ट्रीय उद्यान (शिवपुरी), गाँधी सागर अभ्यारण्य (मंदसौर, नीमच) आदि प्रमुख हैं।

आज प्रवासी पक्षियों का अस्तित्व खतरे में है जिसका प्रमुख कारण इनके आवास पर संकट, अत्यधिक शिकार तथा प्रदूषण है। आइये इस मुहिम के माध्यम से हम अपने आसपास आने वाले प्रवासी पक्षियों की पहचान करें और उनका संरक्षण करने का प्रयास करें। कैमरा निकालें, क्लिक करें और हमारे साथ पक्षियों की अलग-अलग प्रजातियों की खूबसूरत तस्वीरोंं और जानकारियों को साझा करें।

Note: दो से ज्यादा प्रविष्टियां मान्य नहीं होंगी और आपकी प्रविष्टी विषय से सम्बंधित ही होनी चाहिए।

All Comments
Total Submissions ( 125) Approved Submissions (101) Submissions Under Review (24) Submission Closed.
Reset
101 Record(s) Found

Kajal kunwar chundawat 5 years 11 months ago

Taking Care Of Your Pet Bird Is Important. ... The right pet bird diet, a clean cage, fresh bird food and water, safe bird toys, exercise, and lots of attention are the basics. Pet bird cages should have plenty of space for activity and a grate to separate your pet bird from the substrate.

File: 

Lakshmi Gupta 5 years 11 months ago

प्रवास का अर्थ है यात्रा पर जाना या दूसरे स्थान पर जाना ।भारत के पक्षी लगभग 10,000 किलोमीटर का सफर तय करके रूस के निकट साइबेरिया पहुंचते हैं, और इसी प्रकार उस देश के पक्षी भारत में आते हैं, जो पक्षी भारत में आकर सर्दियां गुजारते हैं। शिकारियों का झुंड,बदूकें और अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के सदस्यों के तीर बेध जाते हैं प्रवासी पक्षियों का सीना।बंदूकें गरजती हैं और अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के सदस्यों के तीर प्रवासी पक्षियों का सीना बेध जाते हैं। दूर देश से आई चिड़ियों में से कई अपने वतन नहीं लौट पाती हैं।

File: 

HARISH BALODIYA 5 years 11 months ago

Bird name - Great Cormorant.
[detail-known as the great black cormorant across the Northern Hemisphere, the black cormorant in Australia, the large cormorant in India and the black shag further south in New Zealand]
Shooted on - 21-07-2019 by HARISH BALODIYA with Canon 1300D lens - 150-600mm [Aperture - F/5.6,Shutterspeed - 250,ISO - 200] at Sirpur talab INDORE.

File: 

POOJA DHURVE 5 years 12 months ago

मुसीबत में है प्रवासी पक्षी
सर्दियों के दिनों में बिहार की झील, नदियां और ताल-तलैया प्रवासी मेहमानों से गुलजार हो जाते हैं। प्रवासी पक्षियों का कलरव पर्यटकों को लंबे अरसे से लुभाता रहा है लेकिन इन विदेशी मेहमानों के प्रति अब 'अतिथि देवो भव' की परंपरा नहीं निभाई जाती। पक्षियों के आते ही शिकारियों का झुंड सक्रिय हो जाता है और मेहमानों को डाला जाने वाला दाना ही उनके लिए मौत का सबब बनता है।

File: