You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

प्रवासीय पक्षियों की प्रजातियों पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन

Start Date: 18-11-2019
End Date: 07-01-2020

यदि आप पक्षियों से प्यार करते हैं और उनकी फोटो को अपने कैमरे में ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

यदि आप पक्षियों से प्यार करते हैं और उनकी फोटो को अपने कैमरे में उतारने की चाहत रखते हैं तो यह प्रतियोगिता आपके लिए ही है। प्रवासी पक्षियों और उनके संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, भोपाल बर्ड्स कंज़र्वेशन सोसाइटी फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है, जिसमें प्रतिभागियों से अनुरोध किया गया है कि वह अपने लैंस के साथ कैप्चर किए गए प्रवासी पक्षियों की तस्वीरें, mp.mygov पर पक्षियों की जानकारी जैसे- स्थानीय नाम, स्थान और दिनांक के साथ साझा करें। विषय सम्बंधित प्रविष्टियों को भोपाल बर्ड्स कंज़र्वेशन सोसाइटी द्वारा प्रशंसा प्रमाण-पत्र से सम्मानित भी किया जाएगा।

मध्य प्रदेश में वेटलैंड्स तीन से चार महीने तक इन प्रवासी पक्षियों के आवास रहते हैं। इनकी अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए, मध्य प्रदेश की नम भूमि बड़ी संख्या में पक्षी प्रजातियों को आकर्षित करती है। हर साल कई रंगों और आकारों के प्रवासी पक्षी मध्य प्रदेश के वेटलैंड्स में पाये जाते हैं, जिससे यह दृश्य बेहद खूबसूरत दिखाई पड़ता है। पक्षियों की लगभग 370 प्रजातियाँ हर साल भारत में भ्रमण करती हैं। इसमें से 175 प्रजातियों के पक्षी मध्य एशियाई फ्लाई वे का उपयोग करते हैं। मध्य भारत में लगभग 80 प्रजातियों के पक्षी प्रवास करके आते हैं, इनमें बहुत सी प्रजातियां पेलीआर्टिक क्षेत्र, साइबेरिया, रूस, मध्य एशिया तथा हिमालय से प्रवास करती हैं। मध्य प्रदेश में बहुत से नम भूमि क्षेत्र इन प्रवासी पक्षियों के लिए प्रसिद्ध हैं, जिनमे भोजताल (भोपाल), हलाली (रायसेन), सिरपूर (इंदौर),राष्ट्रीय चम्बल अभ्यारण्य (मुरैना),माधव राष्ट्रीय उद्यान (शिवपुरी), गाँधी सागर अभ्यारण्य (मंदसौर, नीमच) आदि प्रमुख हैं।

आज प्रवासी पक्षियों का अस्तित्व खतरे में है जिसका प्रमुख कारण इनके आवास पर संकट, अत्यधिक शिकार तथा प्रदूषण है। आइये इस मुहिम के माध्यम से हम अपने आसपास आने वाले प्रवासी पक्षियों की पहचान करें और उनका संरक्षण करने का प्रयास करें। कैमरा निकालें, क्लिक करें और हमारे साथ पक्षियों की अलग-अलग प्रजातियों की खूबसूरत तस्वीरोंं और जानकारियों को साझा करें।

Note: दो से ज्यादा प्रविष्टियां मान्य नहीं होंगी और आपकी प्रविष्टी विषय से सम्बंधित ही होनी चाहिए।

All Comments
Total Submissions ( 125) Approved Submissions (101) Submissions Under Review (24) Submission Closed.
Reset
101 Record(s) Found