You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

देशभक्ति पूर्ण मौलिक कविता लेखन प्रतियोगिता

Start Date: 25-07-2020
End Date: 15-08-2020

मध्‍यप्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

मध्‍यप्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग, म.प्र. शासन द्वारा देशभक्ति पूर्ण मौलिक कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 10,000/-, 5,000/-, 3,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 1000/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।

➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।

प्रतियोगिता की शर्तें-

• प्रति नागरिक द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
इस प्रतियोगिता में 35 वर्ष (1 जनवरी, 2020 की स्थिति में) तक की आयु सीमा के मध्यप्रदेश के सभी निवासी भाग ले सकेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टिया मूल हैं।
3. रचनात्‍मक प्रस्‍तुति की भाषा केवल हिन्‍दी ही स्‍वीकार्य होगी।
4. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।

All Comments
Total Submissions ( 386) Approved Submissions (368) Submissions Under Review (18) Submission Closed.
Reset
368 Record(s) Found

Sarthak Dubey 5 years 5 months ago

Swdesh ye mera
Hindustan desh ye mera
Ye n jhuka kabhi
Ye n thaka kabhi.

Matti ki sughandh se
Bna veer hai
hind ki chaya se paya nam bharat
Aai aandhi bhi kam n thi
Har lu mai lhoo se lda bharat hai.

Aaye aach n iske aachal pr
Yahi sankalp ab hume lena hai
Apni bharat maa ka har dukh
Ab sukh ki chaya mai pirona hai.
Apni bharat ma ka har dukh
Sukh ki chaya mai pirona hai.

File: 

Shruti Sharma 5 years 5 months ago

-श्रुति शर्मा
कक्षा ११
श्री सत्य साईं विद्या विहार
इंदौर, मप्र
घर का पता: ए जी १३९, स्कीम ५४ विजय नगर इंदौर, मप्र ४५२०१०
दूरभाष: ९४२५९०६६५१

shivang tiwari 5 years 5 months ago

हम सब मिलकर गाएं देश के वीरों की गाथा,हम सब मिलकर मनाएं देश के आजाद होने की गाथ
हम याद करें उन वीरों कि जिसके चलते भारत हुआ महान,हम उनके हौसले को,साहस को करते सलाम जिसके चलते भारत हुआ आजाद।।
1857 की क्रान्ति ने,गांधी जी के आन्दोलन ने फिरंगियों के छक्के छुड़ाये थे,इन सब घटना से देश की जनता ने आजाद होने के पर्व मनाए थे।
विदेशियों ने देशी बनकर देश लूटने आए थे,खिलाफत,असहयोग,भारत छोड़ो आन्दोलन उनको सबक सिखानें आए थे।
हे भारत के वाशी हम इन वीरों को याद करें,आजादी के पर्व में हम वचनों को याद करें