You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

देशभक्ति पूर्ण मौलिक कविता लेखन प्रतियोगिता

Start Date: 25-07-2020
End Date: 15-08-2020

मध्‍यप्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

मध्‍यप्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग, म.प्र. शासन द्वारा देशभक्ति पूर्ण मौलिक कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 10,000/-, 5,000/-, 3,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 1000/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।

➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।

प्रतियोगिता की शर्तें-

• प्रति नागरिक द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
इस प्रतियोगिता में 35 वर्ष (1 जनवरी, 2020 की स्थिति में) तक की आयु सीमा के मध्यप्रदेश के सभी निवासी भाग ले सकेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टिया मूल हैं।
3. रचनात्‍मक प्रस्‍तुति की भाषा केवल हिन्‍दी ही स्‍वीकार्य होगी।
4. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।

All Comments
Total Submissions ( 386) Approved Submissions (368) Submissions Under Review (18) Submission Closed.
Reset
368 Record(s) Found

Sangeeta agrawal 5 years 5 months ago

नाम- विनायक अग्रवाल
पिता- चमन अग्रवाल
पता- नारायण टॉकीज के पास संजय वार्ड हरदा म.प्र.
जिला- हरदा 461331
ईमे
मो.- 9039426684

File: 

YourName Tripti Shukla 5 years 5 months ago

कौन है वो?
जब हम सोते हैं, वो जागता है
जब हम हंसते हैं वो हंस हंस के रोता है।
कौन है वो?
जब हम खेलते है वो भी खेलता है पर,
खिलौनों से नहीं गोलियों से।
हम खेलते है होली, वो खाता है गोली
कौन है वो?
कौन है वो जिसके रग-रग में मां समाई है,
कैसी है वो मां जिसकी ममता उसे हमेशा सताई है।
कैसा प्रेम है उसे अपनी मां से,
की प्रेम का कर्ज ऐसे चुकाता है,
की जान भी हथेली पे आ जाय,
तो जान को दांव पर लगाता है।

कैसा प्रेम है उस मां की अपने बेटे से और,
उस बेटे को अपनी भारत माता से।

Bhavya jain 5 years 5 months ago

Ye mera bharat h
Ise hamara rhne do

Adhunikta ki hoor me
Iska naam na badlo
Ye soone ki chidiya tha
Ise phire se Gulzar kar do
Ye mera bharat h
Ise hamara rhne do

Aarop pratyarop ki raajneeti me
Loktantra ki maryada na bhulo
Sabse pyara samvidhan h bharat ka
Iska thoda toh samman karlo
Ye mera bharat h
Ise hamara rhne do

YourName Raghav Sharma 5 years 5 months ago

"कोरोना पर प्रहार"

ये सोच है, विचार है, ये देश की पुकार है
धर्म का प्रभाव, राष्ट्रवाद का अभाव है।

कर्म की कमी यहां, बस फल का ही विचार है
ऐसा क्यों है देश में? सबसे ये सवाल है।

यहां पे सब बिमार है, सब का बुरा हाल है,
सोचलो कहां खड़े, जीवन का ये सवाल है।

जंग की घड़ी हे ये, ना हार को स्वीकार कर,
जीत की तरफ़ तु बड़ा, "कोरोना पर प्रहार कर"|

तु रुक नहीं, तु झुक नहीं, ना रख तु मन में दुख कोई,
जान ले तु बात ये, बडा वतन से कुछ नहीं|

Raghav Sharma