You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

देशभक्ति पूर्ण मौलिक कविता लेखन प्रतियोगिता

Start Date: 25-07-2020
End Date: 15-08-2020

मध्‍यप्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

मध्‍यप्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग, म.प्र. शासन द्वारा देशभक्ति पूर्ण मौलिक कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 10,000/-, 5,000/-, 3,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 1000/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।

➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।

प्रतियोगिता की शर्तें-

• प्रति नागरिक द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
इस प्रतियोगिता में 35 वर्ष (1 जनवरी, 2020 की स्थिति में) तक की आयु सीमा के मध्यप्रदेश के सभी निवासी भाग ले सकेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टिया मूल हैं।
3. रचनात्‍मक प्रस्‍तुति की भाषा केवल हिन्‍दी ही स्‍वीकार्य होगी।
4. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।

All Comments
Total Submissions ( 386) Approved Submissions (368) Submissions Under Review (18) Submission Closed.
Reset
368 Record(s) Found

Divakar mourya 5 years 3 months ago

आज यंहा देशभक्त बने लाखो लोग फिरते है , किन्तु ये देशभक्ति का असल मतलब नहीं जानते है | मेरे ज्ञान कोशल के आधार पर मैंने ये जाना है की आजकल लोग केवल झूठा भाषण देना ,या अपनी बात को कह देने मात्र को देशभक्ति कहने लगते है | मेरे निजी मत के हिसाब से मुझे ये लगता है की कोई भी व्यक्ति जो देश को सुचारू रूप से चलाने में मदद करता है वो चाहे अपने काम के प्रति ईमानदार होकर, या वंचितों की सहायता कर के या, या कोई भी ऐसा कार्य जो समाज हित में हो, वो ही सच्चा देशभक्त होता है

File: 

Deepak Kumar Gupta 5 years 3 months ago

सेना के वीर जवान देश के
नवजवानो से कुछ बात कहते हैं
तुम इश्क मोहब्बत करते हो
हम सरहद पर तैनात रहते है
तुम प्रेमिका के अधरो का रसपान करते हो
हम दुश्मनो के रक्त से हाथ लाल करते हैं
तुम नायिका के गर्म सांसो से पिघलते हो
हम सूरज की तपती धूप से स्नान करते है
तुम प्रेयसी पर जान छिड़कते हो
हम देश पर खुद को कुर्बान करते हैं
तुम ठंड हवाओ से सिकुड़ते हो
हम हिम खंडो को भी अंगार करते हैं
तुम बम बारूदो से डरते हो
हम इनसे ही खिलवाड़ करते है
तुम सुखी से जीना चाहते हो
हम खुशी से जीवनदान करते हैैं

File: 

AMRAPALI CHAKRAVORTY 5 years 3 months ago

"सारे जग में अमन फैलाता
ऐसा चमन हमारा है
शान्ति का यह अग्रदूत है
खुशहाली का प्रतीक है
कल-कल बहती नदियों से
यह पावन, पुनीत प्रायद्वीप है
राम-कृष्ण की धरती का
गौरव लिए यह देश है
हिमालय-सा मस्तक है इसका
सागर नमन करते है जिसको
विश्व-बन्धुत्व का उजियारा यह
ऐसा प्यारा"भारतवर्ष हमारा"

Srijan Agrawal 5 years 3 months ago

15 अगस्त को हमें मिली आजादी ,यह दिन है सबसे गौरवशाली ।
इसके लिए स्वदेश प्रेमियों ने, हस्ते हुए अपनी जान दे डाली।।
उनके आशीर्वाद पर चलने से होगा, उनका सबसे सच्चा सम्मान ।
भेदभाव भुलाकर मन से दें, सभी धर्मो को उचित स्थान ।।
कन्या बचाओ , कन्या बढ़ाओ , और करके उनका आदर मान।
सर्वसम्मति से हम करेंगे, एक नवीन भारत का निर्माण।

Bhakti_Shrivastava 5 years 3 months ago

Name-Bhakti Shrivastava
FatherName--K.p shrivastava
Id-bhaktishrivastava@gmail.com(link sends e-mail)
mobile No.-9340463419
देश के वीरो के सम्मान में कुछ पंक्तियाँ लिखी है.
कोई त्रुटि हो तो क्षमा करे
जो PDF फाइल में सेव है
धन्यवाद