You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

देशभक्ति पूर्ण मौलिक कविता लेखन प्रतियोगिता

Start Date: 25-07-2020
End Date: 15-08-2020

मध्‍यप्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

मध्‍यप्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों और बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग, म.प्र. शासन द्वारा देशभक्ति पूर्ण मौलिक कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा चयनित विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 10,000/-, 5,000/-, 3,000/- के एक-एक तथा पाँच पुरस्कार रुपये 1000/- के प्रदान किये जावेंगे। इसके साथ प्रमाण-पत्र, स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित पुस्तकें तथा देशभक्ति गीतों की ऑडियो सीडी भी प्रदान की जायेगीं।

➥प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020, शाम 5:00 बजे तक है।

प्रतियोगिता की शर्तें-

• प्रति नागरिक द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
इस प्रतियोगिता में 35 वर्ष (1 जनवरी, 2020 की स्थिति में) तक की आयु सीमा के मध्यप्रदेश के सभी निवासी भाग ले सकेंगे।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन lottery System द्वारा किया जायेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टिया मूल हैं।
3. रचनात्‍मक प्रस्‍तुति की भाषा केवल हिन्‍दी ही स्‍वीकार्य होगी।
4. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।

All Comments
Total Submissions ( 386) Approved Submissions (368) Submissions Under Review (18) Submission Closed.
Reset
368 Record(s) Found

sandeep soni 5 years 5 months ago

जब-जब तू आतंकी कहर बरपायेगा,
तू खुद चैन की नींद नहीं ले पायेगा-2
ज़ुल्म कितने भी कर ले शातिर, नापाक इरादों से,
तिरंगा तो लहराया था और आज भी लहरायेगा।
क्या! चंद सिक्कों की ख़ातिर, मासूमों पर घात लगायेगा,
मरने पर न सिक्के और न आतंक काम आयेगा,
हम बख़्श देंगे प्राण तेरे,आतंकी नारभक्षीसिंहों,
जो नतमस्तक होकर भारत माँ को शीश नावायेगा-2

Shailendra Kumar 5 years 5 months ago

वीर तुम बढ़ते चलो कभी भी सत्य, अहिंसा और धर्म का रास्ता तुम छोड़ना नहीं वीर तुम बढ़ते चलो! आज तिरंगा फहराता है अपनी पूरी शान से।
हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से वीर तुम बढ़ते चलो!

PUNIT PRATEEK THAKRE 5 years 5 months ago

मैं पुनीत प्रतीक ठाकरे उम्र 24 वर्ष मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की तहसील परसवाड़ा का निवासी हुं। मेरी इस कविता " भारत की माटी " में इस देश की धरा की विशेषताओं और यहाँ जन्मे महान लोगो के चरित्र का चित्रण किया है।

File: 

Udita Keshari 5 years 5 months ago

जहाँ दिखे आप को अनेकता में एकता की मिसाल,
जहाँ दिखे आप को प्रकार प्रकार के त्यौहारों का वास,
जहाँ दिखे आप को "धर्मनिरपेक्षता "का वास
वो है मेरा "भारत महान" ।।
जहाँ दिखे आप को भाईचारे का वास,
जहाँ दिखे आप को "सत्यमेव जयते" का वास,
जहाँ दिखे आप को "समानता"का वास ,
वो है मेरा भारत महान ।
जहाँ दिखे आप को "आत्मनिर्भरता की ओर लहराती किरणें, ",
जहाँ दिखे आप को "आयुर्वेद तथा योग "की मिसाल ,
वो है मेरा "भारत महान "।। भारत महान ।।
JAY HIND
JAY BHARAT।।

YourName aparna pandey 5 years 5 months ago

देश में बढ रही अराजकता और आतंकवाद जो देश को अनेक तरह से क्षति पहुंचा रहा और देश की सेना रोज दूसरे दिन क्षतिग्रस्त होती हैं उस विषय में मेरे विचार इस कविता का माध्यम है

File: