- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
आकर्षक स्लोगन भेजें और पुरस्कार जीतें
‘मातृ वंदना सप्ताह’ के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग, ...

‘मातृ वंदना सप्ताह’ के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा ‘सुरक्षित जननी-विकसित धारिणी’ विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत दिनांक 02 से 08 दिसंबर, 2019 तक ‘मातृ वंदना सप्ताह’ मनाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) के अंतर्गत पात्र हितग्राही महिला (प्रथम प्रसव वाली गर्भवती महिलायें एवं शिशुवती माताएँ) को मजदूरी हानि की आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में मातृत्व लाभ की राशि उनके आधार से जुड़े बैंक या डाकघर खाते मे सीधे जमा किया जाना है
महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा चयनित 10 सर्वश्रेष्ठ स्लोगन को दो-दो हजार के पुरस्कार दिये जायेंगे।
प्रतियोगिता की शर्तें :
• भारत का कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में सहभागिता कर सकता है।
• प्रति नागरिक केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• स्लोगन आकर्षक हो तथा अधिकतम 20 शब्दों का हो।
• प्रविष्टि को उसके लॉग-इन विवरण के आधार पर ही प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• स्लोगन राष्ट्रभाषा हिंदी में ही स्वीकार्य होंगे।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनके नाम, पता, ई-मेल एवं फोन नंबर जैसे विवरण शामिल है। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि :-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
3. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।








Dev Gupta 5 years 11 months ago
नारी सुरक्षा ही विकास है l
Upendra Kumar Gurudev 5 years 11 months ago
Upendra Kumar gurudev
prashant raghav 5 years 11 months ago
यत्र मार्येस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता:।!
Rakesh KumarJha 5 years 11 months ago
मातृ वंदना सप्ताह पर स्लोगन -
"जब सुरक्षित होंगी माताएं सारी,
पीढ़ियां होंगी विकसित हमारी।"
Jyoti singh 5 years 11 months ago
मातृत्व पाना हैं अगर तो खाए पोष्टिक आहार
पोष्टिक आहार के साथ,नियमित दवाई और योग
माता करे ये सब तो बच्चा हो स्वस्थ्य और निरोग
SHERVEER SVEER 5 years 11 months ago
"yahi hai jan jan ki pukar, rahe mahila surkshit aur samajhdaar"
Sandeep chouhan 5 years 11 months ago
देख भाई देख माई
स्वस्थ जच्चा स्वस्थ बच्चा
VIBHANSHU DWIVEDI 5 years 11 months ago
देश का भविष्य सवारना होगा,
हर मॉं को स्वस्थ बनाना होगा!
Gyanchandra Jain 5 years 12 months ago
Jeevan ka jisse gahra nata duniya is ko kahti mata
SHRINIVAS KRISHNAN 5 years 12 months ago
महोदय,
सरकार द्वारा शुरू किए गए‘मातृ वंदना कार्यक्रम’ के माध्यम से महिलाओं के सुरक्षित प्रसव के सम्बन्ध में किए जा रहे प्रयास व देश का भविष्य समझे जाने वाले स्वस्थ व तंदुरूस्त शिशुओं के जन्म को सुनिश्चित करने का प्रयास निश्चित ही सराहनीय हैं, इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं ।
इस सम्बन्ध में मेरे द्वारा निर्मित स्लोगन पीडीएफ फॉर्मेट में संलग्न हैं । कृपया इसे प्रतियोगिता में सम्मिलित कर, मुझे अनुगृहीत करें । धन्यवाद । - श्रीनिवास कृष्णन, पोरबन्दर