- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
आकर्षक स्लोगन भेजें और पुरस्कार जीतें
‘मातृ वंदना सप्ताह’ के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग, ...

‘मातृ वंदना सप्ताह’ के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा ‘सुरक्षित जननी-विकसित धारिणी’ विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत दिनांक 02 से 08 दिसंबर, 2019 तक ‘मातृ वंदना सप्ताह’ मनाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) के अंतर्गत पात्र हितग्राही महिला (प्रथम प्रसव वाली गर्भवती महिलायें एवं शिशुवती माताएँ) को मजदूरी हानि की आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में मातृत्व लाभ की राशि उनके आधार से जुड़े बैंक या डाकघर खाते मे सीधे जमा किया जाना है
महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा चयनित 10 सर्वश्रेष्ठ स्लोगन को दो-दो हजार के पुरस्कार दिये जायेंगे।
प्रतियोगिता की शर्तें :
• भारत का कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में सहभागिता कर सकता है।
• प्रति नागरिक केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• स्लोगन आकर्षक हो तथा अधिकतम 20 शब्दों का हो।
• प्रविष्टि को उसके लॉग-इन विवरण के आधार पर ही प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• स्लोगन राष्ट्रभाषा हिंदी में ही स्वीकार्य होंगे।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनके नाम, पता, ई-मेल एवं फोन नंबर जैसे विवरण शामिल है। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि :-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
3. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।
sanjay verma 5 years 9 months ago
माँ
माँ से बिटियाँ का
स्नेह होता है लाजवाब
बिटियाँ को सुलाती अपने आँचल में
लगता है जैसे फूलों के मध्य
पराग हो झोली में ।
माँ की आवाज कोयल सी
और बिटियाँ की खिलखिलाहट
पायल की छुन -छुन सी
लगता है जैसे मधुर संगीत हो फिजाओं में ।
sanjay verma'drushti' manawar (dhar)
Vishnu Dayal 5 years 9 months ago
सुरक्षित जननी, श्रेष्ट जननी
shreeram dhidhariya 5 years 9 months ago
Kindly find the attachment....
Thanking You
Shreeram Dhidhariya
Shubham Kumar Jha 5 years 9 months ago
‘सुरक्षित जननी-विकसित धारिणी' विषय पर स्लोगन -
"मातृ वंदना का है ये संदेश,
सुरक्षित जननी, निरामय देश।"
shivdas kajbe 5 years 9 months ago
माँ की सुरक्षा औऱ संतान का विकास,,/स्वस्थ हो नारी यही उसका सम्मान
garima jain 5 years 9 months ago
माता के स्वास्थ का रखॊ तुम ध्यान,
तभी हॊगा सन्तान का पूर्ण उत्थान
garima jain
chandresh.jain1703@gmail.com
9479700756
veer sawarkar colony shivpuri 473551
chandni 5 years 9 months ago
A mother always smiles like a flower and never become hopeless.
A mother gets tired but still she smiles.
A mother has a kind and beautiful heart.
A mother is full time working woman with highest salaried job in the world.
A mother is symbol of true love and relationship.
A mother is the bank of never ending love and care for her kids.
A mother is the best teacher of our life.
A mothers love is forever; time, distance, hardship…all fall before the strength of her love.
Mayank Chandravanshi 5 years 9 months ago
प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना आई।
प्रथम प्रसव पर खुशियों की सौगात लाई।
आंगनबाडी में गर्भावस्था का पंजीयन कराये।
योजना का लाभ उठायें।
Sanjaysingh 5 years 9 months ago
स्लोगन जब सुरक्षित होगी मां की ममता तब समाज में होगी समता, जब सुरक्षित होगा मां का आंचल तब विकसित होगा देश का हृदय अंचल, जग का है एक ही आधार सुरक्षित हो मां का प्यार
BISWANATH PANDA 5 years 10 months ago
Dear sir
The slogan is mansion below
मा माता मा माता !
हर्षित प्रफुल्लित माता !
मा माता मा माता !
Letter of acceptance.
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
3. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।
विश्वनाथ पंडा
नाम: विश्वनाथ पंडा
पता: WIN,BISWANATH PANDA
BALICHHACK SAHI, RAJA BAZAR, JATANI, KHORDA, ODISHA, INDIA-752050
ई-मेल biswanathpanda1@yahoo.com
फोन नंबर:09337204155