You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

आकर्षक स्लोगन भेजें और पुरस्कार जीतें

Start Date: 05-12-2019
End Date: 23-12-2019

‘मातृ वंदना सप्ताह’ के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग, ...

See details Hide details
समाप्त हो चुके

‘मातृ वंदना सप्ताह’ के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा ‘सुरक्षित जननी-विकसित धारिणी’ विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत दिनांक 02 से 08 दिसंबर, 2019 तक ‘मातृ वंदना सप्ताह’ मनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) के अंतर्गत पात्र हितग्राही महिला (प्रथम प्रसव वाली गर्भवती महिलायें एवं शिशुवती माताएँ) को मजदूरी हानि की आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में मातृत्व लाभ की राशि उनके आधार से जुड़े बैंक या डाकघर खाते मे सीधे जमा किया जाना है

महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा चयनित 10 सर्वश्रेष्ठ स्लोगन को दो-दो हजार के पुरस्कार दिये जायेंगे।

प्रतियोगिता की शर्तें :

• भारत का कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में सहभागिता कर सकता है।
• प्रति नागरिक केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।
• स्लोगन आकर्षक हो तथा अधिकतम 20 शब्दों का हो।
• प्रविष्टि को उसके लॉग-इन विवरण के आधार पर ही प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा।
• पुरस्कार के लिये चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश के पास सुरक्षित रहेगा।
• श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा किया जायेगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
• स्लोगन राष्ट्रभाषा हिंदी में ही स्वीकार्य होंगे।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनके नाम, पता, ई-मेल एवं फोन नंबर जैसे विवरण शामिल है। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि :-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तो का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
3. उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।

All Comments
Total Submissions ( 116) Approved Submissions (87) Submissions Under Review (29) Submission Closed.
Reset
87 Record(s) Found

TARUN KUMAR GOVT MS BASTI BAIKUNTHPUR CG 5 years 11 months ago

मातृ वंदना सप्ताह’ के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा ‘सुरक्षित जननी-विकसित धारिणी’ विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टि

" माता सुरक्षित , देश सुरक्षित "
by :
tarun kumar
vill -janjgira, post - Baikunth
dist -Raipur chhattisgarh ,pin 493116
mo : 9669548896 ,
email: tarun.09.di@gmail.com

Dipali Abhimanyu Patil 5 years 11 months ago

मातृ वंदना सप्ताह के लिए स्लोगन -

“ स्वस्थ - सुरक्षित जननी,
उभरते भारत की बलदायिनी "
विश्लेषण - मध्य प्रदेश सरकार की ओर से मातृ वंदना के तहत देश के हर माँ को मातृत्व का लाभ मिले ऐसा कार्य कर रहे है। स्वस्थ और सुरक्षित माँ ही राष्ट्र शक्ति ,राष्ट्र बल है।

yogesh gopinath gawand 5 years 11 months ago

स्लोगन - "स्वस्थ हो जननी ,
मिले राष्ट्र को संजीवनी"
विश्लेषण - यंहा मध्य प्रदेश सरकार की ओर से " मातृ वंदना सप्ताह " के तहत देश के सभी पात्र माता को मातृत्व लाभ मिले । स्वस्थ और सुरक्षित माता ही इस राष्ट्र की शक्ति की संजीवनी है । आइए हम सभी इस स्तुत्य पहल को आगे बढ़ाए और एक स्वस्थ भारत देश का निर्माण करे ।
मध्य प्रदेश सरकार का प्रमुख उद्देश्य इस स्लोगन से स्पष्ट होता है । ये एक साधा, सरल, सभी को आसानी से समजनेवाला किन्तु उतना ही प्रभावी ऐसा स्लोगन है ।

shubham kumar jha 5 years 11 months ago

बच्चे के विकास में ना आएगी बाधा,
सुपोषित और सुरक्षित जब होंगी माता।