You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग

भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा नगरीय स्वच्छता को उन्नत करने के लिए साल 2014 में स्वच्छ भारत मिशन शहरी आरम्भ किया गया I मध्यप्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) का क्रियान्वयन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अधीन किया जा रहा है। यह शासन की फ्लैगशिप योजनाओं में से एक है l प्रदेश में अभियान अंतर्गत समस्त 378 नगरीय निकायों को खुले में शौच से मुक्त करना, हाथ से मैला उठाने की प्रथा समाप्त करना, शहरी ठोस अपशिष्ट का आधुनिक एवं विज्ञानिक प्रबंधन, स्वच्छता सम्बन्धी व्यवहारों में धनात्मक बदलाव लाना आदि शामिल है I

स्वच्छ भारत मिशन के बाद लक्ष्य आधारित गतिविधियों के चलते स्वच्छता परिदृश्य में उल्लेखनीय परिवर्तन आया है। लेकिन फिर भी प्रदेश के संपूर्ण विकास के लिए शहरी स्वच्छता अभी भी एक चुनौती है। नागरिकों के सक्रिय भागीदारी के बिना सम्पूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य पाना संभव नहीं है।

नागरिकों को शहर स्वच्छ बनाने तथा निर्मित अधोसंरचनाओं के रखरखाव के लिए अपनी जिम्मदारी निभाने हेतु जागरुक करने के लिये प्रभावी सूचना शिक्षा एवं जनजागरुकता प्रणाली विकसित की गई है l यह रणनीति, नागरिकों में स्वच्छता के महत्व के प्रतिपादन, स्वास्थ्य की बेहतरी, उनके द्वारा स्वयं निवेश किए जाने (वे नागरिक जिनमें निवेश की क्षमता है), उनकी भागीदारी तथा स्थानीय अधिकारियों द्वारा किए गए पहल में उनके सहयोग को सुनिश्चित करेगी।

स्वच्छ भारत मिशन शहरी और संचालनालय, नगरीय प्रशासन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करें