You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Water Conservation

Start Date: 11-04-2022
End Date: 30-05-2022

जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान दे रहे व्यक्ति /संस्थाएं साझा ...

See details Hide details


जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान दे रहे व्यक्ति /संस्थाएं साझा करें अपनी सफलता की कहानियां


--------------------------------------------------------------------

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वर्षा जल संग्रहण और भूमिगत जल संवर्धन कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए जलाभिषेक अभियान चलाया जा रहा है।

इसका उद्देश्य ग्रामीणों मे पानी की कमी और इसके संरक्षण के प्रति अहसास जाग्रत करना और जनसहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिए वातावरण का निर्माण करना है।

साथ ही नवीन जल संरक्षण और भू —जल संवर्धन कार्यों का क्रियान्वयन,पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान अंतर्गत पुरानी जल संग्रहण संरचनाओं का चिन्हांकन कर जीर्णोद्धार और नवीनीकरण, नल—जल योजनाओं सही तरीके से चल सकें ,इसके लिए भू—जल रिचार्ज के कार्यों की प्लानिंग आदि भी इस अभियान के अंतर्गत की जा रही है।

इसके अंतर्गत जल संरक्षण में लगी संस्थाएं और व्यक्तियों को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति और संस्था प्रतिनिधि अपनी सफलता की कहानियां mpmygov.in के जरिए साझा कर अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

आप अपनी सफलता की कहानियां नीचे कमेंट बॉक्स में 31 मई 2022 तक साझा करें।

All Comments
Reset
242 Record(s) Found
40190

Dr HEMLATA BUNDELA AWASTHI 3 years 2 months ago

कृत्रिम तालाब जलाशय खुदवाकर उसके चारों ओर ग्रीन बेल्ट का निर्माण करें। अब समय आ गया है कि जंगल खेत इन भूमियों को अन्य उपयोग में लेना बंद किया जाए, वरना जब स्वस्थ शरीर ई नही होगा तो सुविधाओं का क्या फायदा। कोरोनकाल में सम्पन्न से सम्पन्न व्यक्ति भी काल का ग्रास बने। इसलिए पर्यावरण संरक्षण की मजबूत इक्षाशक्ती के साथ आगे बढ़ना होगा

320

Mahendra Yadav 3 years 2 months ago

जल क्रांति अभियान चालू करें और वृक्षारोपण क्रांति अभियान को लागू करें कृषि वानिकी से कृषक समृद्धि योजना को फिर से संचालित करें इन क्रांतियों से यह लाभ होगा जल को सजाया जाएगा बनो को हरा भरा बनाया जाएगा कब कहीं विश्व का कल्याण होगा महेंद्र यादव मुकाम पोस्ट रोहना कला जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश 480001 मोबाइल 9424317572

5594510

BrahmDevYadav 3 years 2 months ago

बिन पानी सब सून कहावत यथार्थ है। इसलिए जल संरक्षण में प्रत्येक नागरिक को अपना योगदान अवश्य देना चाहिए। ब्रह्मदेव यादव उदयपुर राजस्थान

5594510

BrahmDevYadav 3 years 2 months ago

It is very necessary to protect water conservation forlife and new generation in future.We should save the water.in kitch,toilet, gardens in general life.It is moral duty to protect the environment of every citizen of India,then we can survive my life in plenty of water.Brahmdev yadav, Udaipur Rajasthan

9050

Rohit Hardiya 3 years 2 months ago

जल सरंक्षण के लिए सबसे ज्यादा कारगर है बड़े तालाब
शहरो में अवैध कब्जे के कारण शहर तालाब विहीन हो
चुके है जिससे भूमि जल लगातार सूखते जा रहे है अगर आप
हर घर में वाटर सेविंग सिस्टम कर भी लेते है तो भी वो बड़े तालाब की जगह
कटाई नही ले सकते है तालाब जितना पानी सहज कर सकता है शायद ही कोई दूसरा
साधन ऐसा करे इसीलिए हमे आवश्यक है शहर में बड़े तालाबों की संख्या बढ़ाई जाए
और भूमाफियाओं से तालाब कब्जा मुक्त हो इसे एक मिशन के तहत लाया जाए जिसमे शासन प्रशासन सरकार सबका सख्ती से अनुपालन हो

11710

Pankaj kumar soni 3 years 2 months ago

जल के उपयोग के साथ साथ उसके संरक्षण के लिए काम भी किए जाय जिससे उपयोग हुआ जल दुबारा किसी और चीज के लिए उपयोग के आ जाए। उसके लिए बहुत से तरीके है। बस ध्यान देना जरूरी है।

5260

ujjawal pathak 3 years 2 months ago

धरती पर जल संकट व्याप्त है
शायद मानव की बुद्धि समाप्त है
पानी की बूंद बूंद भी बच जाए तो
पानी भी पर्याप्त है

सुझाव है कि अगर जल संरक्षण विभाग द्वारा ग्राम क्षेत्र अनुसार अधिकारी कर्मचारियों को वहां की समस्या अनुसार रिपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी जानी चाहिए
वहां की समस्या अनुसार उनके निवारण का उल्लेख भी करना चाहिए क्षेत्र के भ्रमण अनुरूप वहां के लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी करना चाहिए
जो भी स्थिति में सुधार ना आने पर ग्राम पंचायत के प्रमुख ऊपर कार्रवाई करनी चाहीए।