You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Water Conservation

Start Date: 11-04-2022
End Date: 30-05-2022

जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान दे रहे व्यक्ति /संस्थाएं साझा ...

See details Hide details


जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान दे रहे व्यक्ति /संस्थाएं साझा करें अपनी सफलता की कहानियां


--------------------------------------------------------------------

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वर्षा जल संग्रहण और भूमिगत जल संवर्धन कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए जलाभिषेक अभियान चलाया जा रहा है।

इसका उद्देश्य ग्रामीणों मे पानी की कमी और इसके संरक्षण के प्रति अहसास जाग्रत करना और जनसहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिए वातावरण का निर्माण करना है।

साथ ही नवीन जल संरक्षण और भू —जल संवर्धन कार्यों का क्रियान्वयन,पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान अंतर्गत पुरानी जल संग्रहण संरचनाओं का चिन्हांकन कर जीर्णोद्धार और नवीनीकरण, नल—जल योजनाओं सही तरीके से चल सकें ,इसके लिए भू—जल रिचार्ज के कार्यों की प्लानिंग आदि भी इस अभियान के अंतर्गत की जा रही है।

इसके अंतर्गत जल संरक्षण में लगी संस्थाएं और व्यक्तियों को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति और संस्था प्रतिनिधि अपनी सफलता की कहानियां mpmygov.in के जरिए साझा कर अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

आप अपनी सफलता की कहानियां नीचे कमेंट बॉक्स में 31 मई 2022 तक साझा करें।

All Comments
Reset
242 Record(s) Found

indrajeet bagri 3 years 6 months ago

प्रत्येक घर में वाटर रिचार्ज की व्यवस्था होनी चाहिए और वर्षा जल का अधिक से अधिक संचयन
खेतो में मेड़ो का निर्माण
कुओं की सफाई व उनका पुनर्निर्माण । पुराने तालाबो की खुदाई व पुनर्निर्माण
घरेलु जल संचयन को बढ़ावा । जागरूकता । अधिक वृक्षारोपण

AyurMart 3 years 6 months ago

पानी को बचाने के लिए पेड़ तो लगाने ही चाहिए साथ ही पेड़ों की देखभाल भी करनी चाहिए क्योंकि हम पेड़ तो लगा देते हैं लेकिन पेड़ों में पानी डालना भूल जाते हैं यदि हम अपने घर के आस-पास दो चार पीर लगाकर उसमें रेगुलर पानी दे और उनको बड़ा करें या जहां हम घूमने जाते हैं वहां पर एक दो पेड़ लगाएं और दिल्ली उसमें पानी दे तो हम पानी का बचाव भी कर पाएंगे धरती को स्वच्छ बनाएंगे ऑक्सीजन मिलेगी हरा भरा रहेगा।
https://ayurmart.in/
https://ayurmart.in/

Study Root 3 years 6 months ago

जल संरक्षण जल आपूर्ति का सावधानीपूर्वक उपयोग और संरक्षण है, और इसमें उपयोग किए गए पानी की मात्रा और गुणवत्ता दोनों शामिल हैं। जल सभी जीवन के पोषण के लिए एक आवश्यक संपत्ति है। सभी गतिविधियों के लिए मौलिक मांग कृषि उद्योग के लिए स्थानीय उपयोग को विनियोजित करती है।
https://studyroot.in/