You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Water Conservation

Start Date: 11-04-2022
End Date: 30-05-2022

जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान दे रहे व्यक्ति /संस्थाएं साझा ...

See details Hide details


जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान दे रहे व्यक्ति /संस्थाएं साझा करें अपनी सफलता की कहानियां


--------------------------------------------------------------------

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वर्षा जल संग्रहण और भूमिगत जल संवर्धन कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए जलाभिषेक अभियान चलाया जा रहा है।

इसका उद्देश्य ग्रामीणों मे पानी की कमी और इसके संरक्षण के प्रति अहसास जाग्रत करना और जनसहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिए वातावरण का निर्माण करना है।

साथ ही नवीन जल संरक्षण और भू —जल संवर्धन कार्यों का क्रियान्वयन,पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान अंतर्गत पुरानी जल संग्रहण संरचनाओं का चिन्हांकन कर जीर्णोद्धार और नवीनीकरण, नल—जल योजनाओं सही तरीके से चल सकें ,इसके लिए भू—जल रिचार्ज के कार्यों की प्लानिंग आदि भी इस अभियान के अंतर्गत की जा रही है।

इसके अंतर्गत जल संरक्षण में लगी संस्थाएं और व्यक्तियों को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति और संस्था प्रतिनिधि अपनी सफलता की कहानियां mpmygov.in के जरिए साझा कर अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

आप अपनी सफलता की कहानियां नीचे कमेंट बॉक्स में 31 मई 2022 तक साझा करें।

All Comments
Reset
242 Record(s) Found

NAGENDRA NATH SAH 3 years 6 months ago

आज हम पानी की समस्या से जूझ रहे हैं क्या ऐसा नहीं हो सकता कि हम इसकी तैयारी पहले से प्रारंभ कर दे ताकि गर्मी के दिनों में हम परेशान न हों ठंड का मौसम समाप्त होते ही नदियों का गहरीकरण, जलकुंभी को हटाना प्रारंभ कर दे साथ ही इसके लिए जिम्मेदारी दी जाए असफल होने पर ज़िम्मेदार को दंडित करने का कार्य भी किया जाए। हमारे यहां लोगों को कानून का डर नहीं है।
हर साल बस हम सिर्फ रोते रहते हैं कि पानी की समस्या का समाधान नहीं है

Abhishek danghi 3 years 6 months ago

आज पानी ही सब कुछ है बिन पानी सब सून
यदि हम जल को सुरक्षित नहीं करेंगे तो हम अपना ब संसार का कल भी खत्म कर देगे
और इसे हम तब ही बचा सकते हैं जब हर व्यक्ति इसके महत्व को
समझने की सोचे

pramod kumar patel 3 years 6 months ago

महिलाओं का झगड़ा अधिकतर पानी के लिए होता है और सबसे अधिक पानी के लिए महिलाएं बहुत दूर-दूर से पैदल चलकर भी लेकर आती है पानी की अधिक समस्या है जिसके लिए हम यह तो दो प्रकार की पाइपलाइन डाल सकते हैं एक पीने का पानी अलग और खर्चा के लिए अलग खर्चा वाला पानी प्रतिदिन और पीने वाला पानी 2 दिन में सप्लाई पढ़ने के लिए और अधिक से अधिक पानी का संरक्षण हो सके

Hanwant Singh Rathore 3 years 6 months ago

जलग्रहण परियोजना मे 500Ha.के 30 जलग्रहण क्षेत्रो मे कई एनीकटो व चेकडेमो का निर्माण करवाये। इससे वर्षा जल एनीकटो मे ठहरता व चेकडेमो से वर्षा जल की गति कम होकर ठहराव होता था जिसके कारण भूजल स्तर मे वृद्धि होती व आसपास का वातावरण नम रहता व मृदा अपरदन कम होता । एनीकटो व चेकडेमो के आसपास पौधारोपण करके वन विकास का कार्य होता इस प्रकार उक्त समस्त कार्यो हेतु स्थानीय जनता को रोजगार मिलता था। 5 ज की संकल्पना (जल,जंगल,जमीन,जन व जानवर) का विकास किया।
हनवंत सिंह राठौड़ गांव रायपुर जिला पाली राजस्थान