You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Water Conservation

Start Date: 11-04-2022
End Date: 30-05-2022

जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान दे रहे व्यक्ति /संस्थाएं साझा ...

See details Hide details


जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान दे रहे व्यक्ति /संस्थाएं साझा करें अपनी सफलता की कहानियां


--------------------------------------------------------------------

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वर्षा जल संग्रहण और भूमिगत जल संवर्धन कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए जलाभिषेक अभियान चलाया जा रहा है।

इसका उद्देश्य ग्रामीणों मे पानी की कमी और इसके संरक्षण के प्रति अहसास जाग्रत करना और जनसहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिए वातावरण का निर्माण करना है।

साथ ही नवीन जल संरक्षण और भू —जल संवर्धन कार्यों का क्रियान्वयन,पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान अंतर्गत पुरानी जल संग्रहण संरचनाओं का चिन्हांकन कर जीर्णोद्धार और नवीनीकरण, नल—जल योजनाओं सही तरीके से चल सकें ,इसके लिए भू—जल रिचार्ज के कार्यों की प्लानिंग आदि भी इस अभियान के अंतर्गत की जा रही है।

इसके अंतर्गत जल संरक्षण में लगी संस्थाएं और व्यक्तियों को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति और संस्था प्रतिनिधि अपनी सफलता की कहानियां mpmygov.in के जरिए साझा कर अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

आप अपनी सफलता की कहानियां नीचे कमेंट बॉक्स में 31 मई 2022 तक साझा करें।

All Comments
Reset
242 Record(s) Found
560

ASHISH BANERJEE 3 years 3 months ago

You are thankful to State Government and Central Government our Madhya Pradesh is going on full Madhya Pradesh water pipeline and drinking water and farmer farmer agriculture water I am also working in agriculture pipeline at chandri Madhya Pradesh it is great and great work in our country I think it is good for our country good for our world thankful Mr PM Modi and great great our prime minister and chief minister where always with you

682530

Dr Usha Shukla 3 years 3 months ago

महोदय,
एक अपील
जल संरक्षण हेतु मुहिम छेड़ी जाना तो आवश्यक है ही साथ ही साथ जल की बर्बादी को रोकना होगा। मध्यप्रदेश के छोटे बड़े शहरों विशेषकर जबलपुर में निचली बस्तियों, कालोनियों और सघन इलाकों में स्थानीय नेताओं द्वारा बोरिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।यह सुविधा धरती के लिए नासूर बनी है पाइपलाइन रिसाव, और आमजनों द्वारा टुल्लूपंप लगा सड़कों पर बहाया जा रहा है यह सब कौन कररहा है? वे जिनके पास एक बत्ती कनेक्शन है।इतना अपव्यय क्यों? गढ़ा,मदारछल्ला,चेरीताल,ओमती सराफा और पुरवा मे ये दृश्य आम हैं

682530

Dr Usha Shukla 3 years 3 months ago

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जबलपुर ने विगत 2019-2020 में स्वच्छता और जलसंरक्षण अभियान पर बहुत सारा कार्य संपादित किया है। फील्ड वर्क के साथ साथ छोटे छोटे क्रियात्मक शोध के माध्यम से विद्यार्थियों में जल संसाधन संरक्षण की दिशा में प्रोत्साहित करने का प्रयास किया है।

676080

Vikas Mahajan 3 years 3 months ago

मैं शिक्षक विकास महाजन शासकीय मॉडल स्कूल देवास जल संरक्षण के लिए स्कूल के विद्यार्थियों के साथ मिलकर जल रोको अभियान तालाबों का गहरीकरण जैसे वेडिंग आयोजनों में शामिल होता हूं साथ ही स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करता हूं मैं अपने प्रत्येक कालखंड में विद्यार्थियों के बीच में जल ही जीवन है इसका संरक्षण नितांत आवश्यक है इस विषय पर अपनी बात रखता हूं स्कूल में लगे हुए आरो का अनुपयोगी पानी पेड़ पौधे साफ सफाई तथा टॉयलेट के लिए इस्तेमाल करने के उपयोग पर अधिक जोर देता हूं